जहानाबाद के पूर्व एसपी रहे देश प्रसिद्ध कथावाचक गुप्तेश्वर पाण्डेय को श्री रामानुज संप्रदाय के जगद्गुरु पद पर आसीन किया गया
जहानाबाद के एसपी के पदा पर रह चुके गुप्तेश्वर पाण्डेय जो बाद में बिहार के डीजीपी पद पर आसीन हुये थे ।
अवकास ग्रहण के बाद उन्होंने भागवत कथा का प्रवचान कर थोड़े ही समय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कथावाचक बन गये । उन्हें झारखंड के गढ़वा ज़िले के जतपुरा ग्राम में चातुर्मास के पवन अवसर पर श्री त्रिदंडी स्वामी जी के कृपापात्र श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने, श्री रामानुज संप्रदाय के जगद्गुरु के पद पर चादर ओढ़ाकर पदासीन किया ।
अब गुप्तेश्वर पांडेय जी का नया वैष्णव नाम होगा - जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महराज श्री स्वामीजी ने जगद्गुरु आचार्य श्री गुप्तेश्वर महाराज को वैष्णव संप्रदाय के इस सर्वोच्च पद पर पदासीन कर संपूर्ण विश्व में धर्म प्रचार का निर्देश दिया है ।अत्यंत सादे समारोह में ये कार्य संपन्न हुवा ।चातुर्मास की समाप्ति के बाद अक्टूबर में गढ़वा ज़िले के जतपुरा गाँव में अखिल भारतीय संत सम्मेलन में देश भर के संतों के सानिध्य में पुनः इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी ।
उल्लेखनीय है कि अभी जून जुलाई दो महीने तक जगद्गुरु आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज गुजरात ,महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और अगस्त में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में रहेंगे ।सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिडनी में आध्यात्मिक यात्रा समाप्त कर फ़िजी देश में वहाँ के लोगों को राम कथा सुनायेंगे और अक्टूबर के मध्य में भारत लौटेंगे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 11 2023, 20:24