प्रभारी जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश
नवादा :- आज समाहरणालय के डीआरडीए सभागार में दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
जिले के गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच के संबंध में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि माह मई में नवादा सदर में 106 प्रतिसत एएनसी की जांच की गई जबकि हिसुआ प्रखंड में 78 प्रतिशत एएनसी जांच की गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर एएनसी की जांच 97.40 प्रतिशत की गई है। हिसुआ एवं रजौली प्रखंड में पिछले माह के अपेक्षा गिरावट आई है। जिले में सरकारी हॉस्पिटलों में संस्थागत प्रसव कौआकोल और रजौली में पिछले माह की अपेक्षा गिरावट आयी है।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाएं। आशा और एएनएम को इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया।
रोगी कल्याण समिति के बैठक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में त्रैमास में कराने एवं उसका प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर सभी जन आरोग्य समिति को सषक्त करना, उसकी प्रत्येक माह बैठक करना एवं उसके अन्टायड फंड से स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।
ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सषक्त करने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पीएचसी अपने प्रखंडों में गठित ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को एक सप्ताह के अन्दर उनके खातों को अद्यतन कर लें एवं उसमें पीआरआई मेंबर एवं एएनएम के हस्ताक्षर को अद्यतन करवा लें तथा उसके पश्चात भीएवएनसी की बैठक में निर्णय लेकर उस पैसे से सभी पंचायतों में एएनसी जांच सुनिश्चित करावें एवं प्रत्येेक पंचायत में दो सेंटर मॉडल के रूप में गठित करें, जहां पर बीएचएनसी पर सभी गर्भवती महिलाओं को जांच किया जा सके।
पॉपुलेषन फाउन्डेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि आगामी माह से 11 जुलाई 2023 से विश्व जनसंख्या दिवस चलाया जाना है, जिसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने स्तर पर तैयारी कर लें। समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि अरवन प्राईमरी मेल सेंटर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सषक्त करने की आवष्यकता है, वहां पर विभिन्न समस्याएं हैं, जिनको दूर करने के लिए जिला स्तर से कार्रवाई करने की मांग की गयी।
प्राइवेट और अवैध अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिन प्रखंडों में टीवी मुक्त पंचायत का चयन नहीं हुआ है, उसे जिला पदाधिकारी द्वारा फटकार लगाया गया। रजौली और रोह प्रखंड में टीवी मुक्त पंचायत का नोटीफिकेशन नहीं हो रहा है।
बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। बीसीजी में सरकारी संस्थाओं में 75.29 प्रतिसत टीकाकरण किया गया है ,जिसमें सर्वाधिक नवादा सदर प्रखंड का 99.03 प्रतिसत है और सबसे न्यूनतम रजौली एवं रोह प्रखंड का सबसे कम किया गया है।
आज इस बैठक में श्री राम प्रसाद सिविल सर्जन, नवादा, डॉ. अमित कुमार डीपीएम, एसकेपी चक्रवर्ती सीडीओ, डॉ. बीबी सिंह एनसीडीओ, डॉ. अषोक कुमार डीआईओ, श्रीमती ज्योति आनन्द बीसीएम के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jun 08 2023, 19:39