/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग पंचायत समिति सदस्य की ओर से प्याऊ जल की की गई व्यवस्था Hazaribagh
हज़ारीबाग पंचायत समिति सदस्य की ओर से प्याऊ जल की की गई व्यवस्था


हजारीबाग पंचायत समिति सदस्य की ओर से सदर ब्लाक में प्याऊ जल की व्यवस्था की गयी।

इस मौके पर उप प्रमुख एवं सदर प्रमुख ने कहा कि जनता बार-बार शिकायत करती थी की सदर ब्लॉक में पानी पीने की व्यवस्था नहीं वही गर्मी के मौसम को देखते हुए प्याऊ जल की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर वहां

गणेश मेहता रविकांत सिंह ओम प्रकाश साहू अजीत सिंह उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: केटीपीएस पावर प्लांट में करंट लगने से युवक मंटू यादव की मौत

कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गौड़ा के निवासी युवक मंटू यादव का आज केटीपीएस पावर प्लांट में काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंटू पावर प्लांट के मुख्य गेट के समीप बिजली रिपेयरिंग का काम कर रहा था। 

इसी दौरान करंट के संपर्क में आ गया। घटना के बाद परिजन उसे झुमरीतिलैया शहर के निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

हज़ारीबाग: पिछले 24 घंटे से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कारवाई जारी


हजारीबाग जिले के बालू व्यवसाय संजय सिंह के ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है कल सुबह 7:00 बजे से चल रही है।

ED की 5 सदस्य टीम मिशन रोड स्थित उनके आवास पर छानबीन कर रही है.

 इस दौरान पूरे घर को ही सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED की टीम को रेड के दौरान संजय सिंह के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसे खंगाला जा रहा है.

संजय सिंह हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं. वे आरा के कोलयवर के मुखिया भी रह चुके हैं. बालू के साथ साथ ठेकेदारी, फिल्म जगत में पैसा लगाना भी इनका व्यवसाय का हिस्सा है. ऐसे में कहा जाए तो ईडी की बड़ी दबिश हजारीबाग में देखने को मिली है. बिहार के जाने-माने बालू व्यवसाय जगनारायण सिंह के यह पार्टनर भी बताए जाते हैं. ये पूरा मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

बिहार में अवैध बाबू खनन से करोड़ों की कमाई के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत धनबाद के 9, हजारीबाग के 1 समेत बिहार व पश्चिम बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी की. धनबाद के पुंज सिंह, जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल व मिथिलेश सिंह के आवास समेत उनके कार्यालय पर दबिश दी गई है. इसके अलावा बिहार के एमएलसी राधाचरण साह व उनके पार्टनर अशोक कुमार के भोजपुर व संजय सिंह के हजारीबाग स्थित आवास पर छापेमारी हुई है. ये सभी कारोबारी बिहार में बालू का उत्खनन करने वाली कंपनी ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम से जुड़े हैं.

 ED द्वारा इस केस की कार्रवाई वर्ष 2021 से जारी है.

गौशाला मे छप्पन भोग कार्यक्रम का हुआ आयोजन,गौ भक्तों ने श्रद्धा के साथ गौ माता को खिलाएं विभिन्न प्रकार के व्यंजन


हज़ारीबाग: शहर में पिछले कई दिनों से लगातार भक्ति भाव का माहौल देखने को मिल रहा है प्रचंड गर्मी के बीच भी लोगों की आस्था बनी हुई है। इसी आस्था के बीच शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में मंगलवार को दोपहर 2:00 से भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। 

जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम राधा कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत प्रारंभ हुआ। जिसके बाद सभी गौ भक्तों ने गौ माता को भोग लगाया। छप्पन भोग में गौ भक्तों की उत्साह काफी देखने को मिली। गौ भक्तों के साथ उनके बच्चे भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। 

छप्पन भोग व्यंजन में गुड, उरद दाल, मसूर दाल, रोटी, पुरी,चोकर, जलेबी, बुंदिया सहित अनेकों प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया गया।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह पूर्व सचिव गौशाला चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से गौ भक्तों में काफी प्रसन्नता होती है।कार्यक्रम के दौरान गौ भक्तों की उत्साह को देखकर मन प्रसन्न हुआ। प्रचंड गर्मी में भी लोग गौशाला परिसर पहुंचकर गौ माता को आस्था के साथ भोग लगाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी गौ भक्तों का बहुत-बहुत साधुवाद।

मौके पर बजरंग अग्रवाल, फतेहचंद अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, संजय कुमार,रितेश खण्डेलवाल,प्रणीत जैन,विकाश तिवारी,विकाश केशरी,लता जैन,मेघा जैन,मंजू जैन,स्वेता अग्रवाल, प्रिशा जैन, अर्हम जैन,अर्शिव जैन,अंकुर जैन सहित कई लोग मौजूद थे।

चौपारण के सियरकोनी में 20 जून को आयोजित होने वाले रथ यात्रा महोत्सव में सदर विधायक को भाग लेने के लिए दिया गया न्योता


हज़ारीबाग: आगमी 20 जून 2023 से हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर बैजनाथ नगर, सियरकोनी में आयोजित श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महा महोत्सव के धार्मिक अनुष्ठान में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को आमंत्रित करने हेतु आयोजन समिति का एक जत्था मंगलवार को उनके हजारीबाग शहर के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित विधायक सेवा कार्यालय पंहुचा। 

जहां विधायक मनीष जायसवाल को फूल माला पहना कर सम्मानित किया और भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की संयुक्त तस्वीर भेंटकर निमंत्रण पत्र सौंपा। विधायक मनीष जायसवाल ने आयोजन समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि नहीं महामहोत्सव उपस्थित होने का आपका न्यौता स्वीकार्य है और इसमें। सम्मिलित होने का भरसक प्रयत्न करूंगा ।

मौके पर आयोजन समिति में चौपारण से पंहुचे सियरकोनी में स्थापित श्री जगन्नाथ मंदिर व भक्ति वेदांता शिक्षालय के संचालक, इस्कान से जुड़े डॉ. केशवानंद दास प्रभु, संजय सिंह, अभिषेक सिंह, हृदय सिंह, मनीष सिंहा, पत्रकार शशी शेखर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहें ।

हजारीबाग: कटकमदाग थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के घर से नगद सहित पांच लाख के आभूषण की चोरी

हजारीबाग- कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील कॉलोनी स्थित एक शिक्षक के घर नगद समेत 500000 की चोरी हुई है. भुक्तभोगी शिक्षक अर्जुन चौधरी है. वह घर बंद करके परिवार सहित 3 जून को बिहार के पूर्णिया गया हुआ था. 

घटना की सूचना मिलते हैं मुफस्सिल पुलिस कटकमदाग पुलिस स्थल पर पहुंची. घटना स्थल के बगल स्थित शैलेश सिंह के घर लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस ने खंगाली. सीसीटीवी कैमरे में किसी की तस्वीर कैद नहीं पाया गया. 

भुक्तभोगी शिक्षक अर्जुन चौधरी ने बताया कि घर के अंदर घुसने के लिए चोरो ने तीन दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर प्रवेश किया. कमरे के अलमीरा तोड़कर उसमें रखे 70,000 नगद और 3.5 लाख के आभूषण चुरा कर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत ज़िला स्तरीय वर्कशॉप सम्पन्न


हजारीबाग: दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना को प्रभावी बनाने के लिए ज़िला स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

 समाहरणालय सभागार में आयोजित वर्कशॉप में उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना खासकर महिलाओं, युवाओं को हुनरमंद बना कर रोज़गार की गारंटी प्रदान करता है। 

योजना के तहत् निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर बाज़ार की आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण लोगों को काम करने लायक बनाया जाता है। उन्होंने ज़िला के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कहा आपके कार्यालय अथवा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों, बेरोजगार युवक युवतियों से कई बार संवाद होता है।

अधिकारी अपने भ्रमण कार्यक्रम, विभागीय कार्यक्रम में इस लोगों को सरकार के द्वारा संचालित इस रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में लोगों को बताए और प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने रुचि के अनुरूप रोज़गार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। 

उन्होंने कहा जेएसएलपीएस के माध्यम से ज़िला में कई केंद्रों पर दीन दयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इन केंद्रों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी काफ़ी अच्छा है। जरूरतमंदों को जोड़ कर हुनर को तराशने में, लोगों की भ्रांतियों को दूर करने में प्रशासनिक अधिकारी को अपना योगदान देने की बात उपायुक्त ने कही।

   

वर्कशॉप में स्किल मिशन इंडिया के तहत् युवाओं के बीच उद्यमशीलता कौशल विकसित करना उद्योगों की मांग और कौशल अक्षरों के बीच की खाई को पाटने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा की गई पहल और इस मौके का फायदा उठाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उपायुक्त के अलावा डीपीएम जेएसएलपीएस, समाज कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कटकमसांडी प्रखंड के 4 पंचायतों का विधायक मनीष जायसवाल ने किया सघन दौरा


हजारीबाग: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड के 4 पंचायतों का सघन दौरा किया और कई कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। 

उन्होंने कटकमसांडी, बाझा, शाहपुर और आराभुसाई का दौरा किया। अपने सघन दौरे की शुरुआत विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी चौक से की। कटकमसांडी चौक पर गंगा बाबा होटल परिसर में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ प्रचंड गर्मी के बावजूद चाय पर चर्चा की। 

जिसके बाद हजारीबाग जिले के नोडल पैक्स बाझा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति, बाझा, कटकमसांडी की ओर से धान वितरण शिविर का आयोजन बाझा पंचायत भवन सभागार में सोमवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और अन्य पैक्स सहित बाझा पंचायत के किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान के उन्नत बीच का वितरण किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि 50% अनुदानित दर पर मानसून शुरू होने से पूर्व किसानों को उन्नत किस्म का धान सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराया जाना किसानों को समृद्ध बनाने में कारगर साबित होगा ।

तत्पश्चात् ग्राम पंचायत शाहपुर में बृजेश प्रसाद की सुपुत्री और धनेश प्रसाद के सुपुत्र एवं ग्राम पंचायत आराभूसाई स्थित महुंगाय निवासी राजकुमार यादव की सुपुत्री के विवाह में शामिल हुए ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक चुना उसपर खरा उतरने का पूर्ण प्रयत्न कर रहा हूं। उन्होंने कहा की किसी नेता नहीं बेटा/भाई के रूप में क्षेत्र में सेवारत हूं और भविष्य में भी रहूंगा।

मौके पर विषेशरूप से स्थानीय विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, बाझा पैक्स अध्यक्ष सरिता देवी, रेबर पैक्स अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, भाजपा कार्यकर्ता निर्मल साहू, सरयू सिंह, अशोक सिंह, गंगाधर पांडेय, प्रेमचंद प्रसाद, दुर्जय प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, खिरोधर यादव, कैलाश यादव, आदित्य दांगी, सुभाष यादव, बसंत प्रजापति, अनुराग मित्तल, लेखराज, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

गर्मी को देखते हुए आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुबह 6ः30 से 9ः30 बजे तक


हजारीबाग: सरकार के अपर सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्र संख्या-1336 दिनांक-02.06.2023 एवं उपायुक्त, हजारीबाग के आदेशनुसार हजारीबाग जिलान्तर्गत गर्मी के वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए दिनांक- 17.06.2023 तक आँगनबाड़ी केन्द्र का संचालन सुबह 6ः30 से 9ः30 बजे तक किया जायेगा।

 सभी सेविकाओं/सहायिकाओं को निदेश दिया गया कि केन्द्रों पर टीकाकरण, ए.एन.सी सहित अन्य सेवाएँ निर्बाध रूप से संचालित रहेंगी। 

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो द्वारा सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्धारित समय के अनुरूप केन्द्र का संचालन एवं बच्चों को पूरक पोषाहार का वितरण कराना सुनिश्चित।

पद्म श्री से सम्मानित बाबा अशोक भगत से युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया शिष्टाचार मुलाकात

हजारीबाग: विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने रांची स्थित पद्मश्री से सम्मानित बाबा अशोक भगत के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।

 मुलाकात के दौरान हर्ष अजमेरा ने तुलसी का पौधा भेंट कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात श्री अजमेरा ने अपनी सेवा कार्यों से उने रूबरू कराया। 

पद्म श्री बाबा अशोक भगत ने हर्ष अजमेरा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपनी सेवा कार्यों की ओर अग्रेषित रहे। आपके द्वारा दी जा रही सेवा काफी अतुलनीय है। आप जैसे युवा की सोच से अन्य युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करती है। आपके सामाजिक कार्य से युवा साथियों को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। साथ ही कहा की जल्द हजारीबाग शहर आऊंगा। 

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि 

बाबा जी से मुलाकात कर काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। इनका पूरा जीवन सेवा कार्यों में समर्पित है। विकास भारती संस्था के यह सचिव है। इनकी देखरेख में आने को संस्था सामाजिक कार्य कर रही है। वर्ष 2015 में श्री पद्म से सम्मानित हुए थे।