/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *24 प्रभारी निरीक्षक इधर से उधर ,प्रभारी निरीक्षक थाना विभूतिखंड के राम सिंह लाइन हाजिर* lucknow
*24 प्रभारी निरीक्षक इधर से उधर ,प्रभारी निरीक्षक थाना विभूतिखंड के राम सिंह लाइन हाजिर*

लखनऊ । पुलिस कमिश्नर में रविवार को 23 प्रभारी निरीक्षकों का एक थाने से दूसरे थाने पर तबादला कर दिया गया है। इसके पीछे बताया जा रहा है कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए ऐसा किया गया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना विभूतिखंड के राम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी को प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर, संतोष कुमार आर्य को सरोजनीनगर से मोहनलालगंज, कुलदीप दुबे को मोहनलालगंज से बंथरा, आशीष कुमार मिश्रा को बंथरा से थाना हसनगंज, अुतल कुमार श्रीवास्तव हसनगंज से थाना सुशांत गोल्फ सिटी, अनिल कुमार मडियांव से थाना विभूतिखंड, राम सिंह थाना विभूतिखंडसे पुलिस लाइन, शिवानंद मिश्रा विकासनगर से थाना मडियांव, वीरेंद्र त्रिपाठी प्रभारी रिट सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना विकासनगर, कृष्णवीर सिंह अमीनाबाद से प्रभारी रिेट सेल,सुनील कुमार आजाद मदेयगंज से अमीनाबाद, अभय कुमार सिंह अतिरिक्त निरीक्षक बीकेटी से प्रभारी निरीक्षक मदेयगंज, मनोज सिंह भदौरिया बिजनौर से थाना आशियाना किया गया है।

इसी प्रकार से अजय प्रकाश मिश्र आशियाना से तालकटोरा, सुनील कुमार तिवारी थाना सैरपुर से प्रभारी निरीक्षक इटौजा, विनोद कुमार तिवारी अतिरिक्त निरीक्षक बंथरा से प्रभारी निरीक्षक सैरपुर, रिकेश कुमार सिंह तालकटोरा से थाना गौतमपल्ली, सुधीर अवस्थी गौतमपल्ली से प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर विस्तार, विनय कुमार चतुर्वेदी गोमतीनगर विस्तार से अपराध शाखा, अरविंद कुमार राणा अतिरिक्त निरीक्षक मलिहाबाद से बिजनौर, रवींद्र कुमार इटौंजा से दक्षिणी जोन,दिनेश चंद्र मिश्र गोमतीनगर से प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज, दीपक कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक गोसार्इंगंज से प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर किया गया है। इसके अलावा दुर्गावती यादव प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को प्रभारी एंटी टोबैको सेल और गीता द्विवेदी अतिरिक्त निरीक्षक महिला थाना से प्रभारी नफीस सेल बनाया गया है।

*पर्स व चैन लूट को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना विकासनगर, क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व अपराध शाखा लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले लुटेरा गैंग का मास्टर माइंड एक शातिर को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाल अपचारी को लिया गया पुलिस संरक्षण में लिया गया है। साथ ही पुलिस ने लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया है।

लुटेरे पर पर्स, चेन, मोबाइल लूट के दस मुकदमे दर्ज

प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिज्ञ ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दिन दहाड़े पर्स तथा मोबाइल लूट करने वाले एक लुटेरे जिसका नाम शिवा सिंह पुत्र सत्य कुमार सिंह निवासी कुर्सी रोड़ बजरंग विहार कालोनी अतरौली थाना गुडम्बा उम्र 20 वर्ष व एक बाल अपचारी को मय चोरी के एक सैमसंग मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बिना नम्बर प्लेट के साथ रविवार को सब्जीमण्डी से गिरफ्तार बरामद किया गया। गिरफ्तार शुदा एक अभियुक्त व संरक्षित बाल अपचारी को नियमानुसार चिकित्सकीय परीक्षण व नफीस सेल (फिंगर प्रिन्ट) के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। इनके ऊपर अलग-अलग थानों में लूट के दस मुकदमे दर्ज हैं।

शौक व नशा की पूर्ति के लिए लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 20 मई को श्रीमती पूनम सिंह पत्नी अखिलेश सिंह विकासनगर द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि 19 मई को लगभग 04.20 ढट पर ई रिक्शा से शहनाई गेस्ट हाउस के सामने उतरी और पैदल अपनी घर ओर जाते समय पीछे से काले रंग की स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लड़के तेजी से आये और झपट्टा मारकर वादिनी का पर्स छीनकर उसमें रखे सैमसंग मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जरूरी कागजात लेकर चले जाने के मुकदमा पंजीकृत हुआ। थाना क्षेत्र में घटित घटना का सफल अनावरण किये जाने के क्रम में जमीनी व तकनीकी सूचनाओं के संकलन उपरान्त रविवार को उ.नि. जिलाजीत यादव मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिन दहाड़े पर्स तथा मोबाइल लूट करने वाले एक अभियुक्त नाम शिवा सिंह व एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। प

इनके पास से लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी किया बरामद

कड़े गये अभियुक्त व बाल अपचारी से पूछताछ की गयी तो दोनों ने अलग अलग व एक साथ बताया कि हम लोग अपनी जरूरते व शौक एवं नशा आदि की पूर्ति के लिये करते है। आज भी घटना कारित करने के लिये हम लोग खड़े थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। उनके द्वारा पूछताछ में बताया गयाकि राह चलने वाले पुरूष महिला का दिन दहाड़े पर्स व मोबाइल छीन कर भाग जाना व प्राप्त धनराशि व समान को बांट कर बेचकर प्राप्त रूपयों से अपने शौक व नशे की पूर्ति करना ।

*तीन नाबालिगों ने यूट्यूब और वेब सीरीज देखकर सीखा लूट का तरीका, फिर दिया अंजाम, अब गिरफ्तार*


लखनऊ । मडियांव कोतवाली क्षेत्र में असलहे के दम पर सर्राफा व्यापारी को लुटने का प्रयास करने वाले तीन नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किय है। पुलिस पूछताछ में बताया कि दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए तीनों मिलकर लूटने पहुंचे थे। कैसे लूट की घटना को अंजाम दिया जाए। यह तरीका यूट्यूब और वेब सीरीज देखकर सीखा था। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि हर्ष माहेश्वरी पुत्र स्व. बुद्धि प्रकाश माहेश्वरी निवासी गणेश विहार कालोनी एम ब्लाक फैजुल्लागंज थाना मडियांव माहेश्वरी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है । जिस पर तीस मई को तीन अज्ञात व्यक्ति असलहा लेकर लूटपाट करने के इरादे से दूकान में घुसकर जान से मारने की धमकी देने विषयक प्रार्थना पत्र दिया।

तीनों गिरफ्तार, सर्राफा व्यापारी को लूटने का किया था प्रयास

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद माहेश्वरी ज्वैलर्स की दुकान पर हुई घटना के सम्बन्ध में विडियो फुटेज को दिखाकर घटना कारित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना किया कि जिस फुटेज को आपके द्वारा दिखाया गया था उसी तरह के तीन लड़के भगवानदीन लॉन के पीछे शिव मन्दिर के सामने यूकेलिप्टस के बाग के पास बैठकर सिगरेट पी रहे हैं तथा उनके पास एक गाड़ी है । जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों को मौके से दबोच लिया। पकड़े गये व्यक्ति नाबालिग प्रतीत होने के कारण सादे वस्त्रों में मौजूद हमराही कर्मचारी द्वारा तीनों की बारी-बारी से जामा तलाशी ली गई तो तीनों के पास से अलग-अलग एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

तीन अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस किया बरामद

तीस मई की घटना के सम्बन्ध में विडियो फुटेज दिखाते हुए पूछताछ किया गया व तीनों की उम्र पूछी गयी तो तीनों ने अपनी उम्र 18 वर्ष से कम बताई तथा तीनों बाल अपचारियों ने बताया कि हम तीनों लोग माहेश्वरी ज्वैलर्स की दुकान पर गये थे। तीनों लोगों की योजना थी कि उसको लूट कर सोना चांदी ले जाना था परन्तु हम लोगों को मौका नहीं मिल पाया। जिसके बाद हम लोगों ने तमंचे को दिखाते हुए दुकान मालिक को धमकाया था और बाद में हम तीनों लोग वहाँ से मोटर साईकिल से चले गये। पकडे़ गये बाल अपचारी उपरोक्त को उनके द्वारा कारित जुर्म से अवगत कराकर नियमानुसार समय करीब 6.10 बजे निगरानी पुलिस में लिया गया।

*भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह अब अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाएंगे ताकत, करनैलगंज में बड़ी रैली 11 जून को*


लखनऊ । भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह अब अपने संसदीय क्षेत्र में ताकत दिखाएंगे। इसके लिए करनैलगंज में 11 जून को बड़ी रैली करने की तैयारी है। हालांकि इसे उनके समर्थक भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के तहत किया जा रहा कार्यक्रम बता रहे हैं। इस सबके बीच अयोध्या का संत समाज जहां उनके समर्थन में है, वहीं खाप पंचायतों के रुख के चलते राजनीतिक लिहाज से बृजभूषण का संकट बढ़ना तय माना जा रहा है।

जभूषण सिंह इन दिनों राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। इन प्रकरणों की दिल्ली पुलिस की जांच अभी चल रही है कि उत्तर भारत की खाप पंचायतों ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 9 जून तक का अल्टीमेटम दे दिया है। मामले को जातीय रंग की ओर बढ़ता देख सरकार और भाजपा नेतृत्व सतर्क हो गई है। यही कारण है कि 5 जून को अयोध्या में होने वाली उनकी जन चेतना रैली को शासन-प्रशासन ने हरी झंडी नहीं दी। स्थानीय सांसद और भाजपा संगठन का एक बड़ा हिस्सा भी वहां राजनीतिक समीकरणों के प्रभावित होने की आशंका के चलते अंदरखाने इस कार्यक्रम के विरोध में पहले से ही खड़ा था।

*पांच आईएएस अफसरों के तबादले, विशेष सचिव गृह बनाए गए डॉ. नितिन बंसल*


लखनऊ- उत्तर प्रदेश में शनिवार की सुबह अफसरों के ट्रांसफर किए गए। प्रतापगढ़, देवरिया, बागपत, श्रावस्ती और औरैया जिले के डीएम बदले गए हैं। विशेष सचिव गृह अखण्ड प्रताप सिंह को डीएम देवरिया बनाया गया है। देवरिया के डीएम रहे जितेंद्र प्रताप सिंह को बागपत का जिम्मा सौंपा गया है।

श्रावस्ती की डीएम रहीं नेहा प्रकाश को औरैया का डीएम बनाया गया है। औरैया के डीएम रहे प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। कृतिका को डीएम श्रावस्ती बनाया गया है। डीएम बागपत रहे राजकमल यादव को एडिशनल डायरेक्टर उद्योग कानपुर बनाया गया है।

*यूपी के हर जिले से दिल्ली के लिए बस शुरू, सीएम योगी ने कहा-देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेवा यूपी परिवहन*


लखनऊ- उत्तर प्रदेश बस सेवा की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी ने 75 जिलों को राजधानी दिल्ली से जोड़ा। यूपी के यात्रियों के लिए 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 93 बसें राजधानी एक्सप्रेस हैं जो यूपी के 75 जिलों से दिल्ली के लिए चलेंगी। वहीं 7 साधारण बसें हैं जो यूपी के अंदर चलेंगी। दिल्ली से दूर के जिलों के लिए 2-2 बसें चलेंगी। डिमांड के अनुसार, इन बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजधानी एक्सप्रेस की बसों का किराया साधारण से 10 प्रतिशत ज्यादा होगा। ये स्टॉपेज कम लेंगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि परिवहन निगम के स्थापना दिवस पर 100 बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए रवाना किया गया।

50 वर्ष की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए शानदार कार्य कर रहा है परिवहन निगम इससे पहले सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को 50 वर्ष की यात्रा पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि आजादी के कुछ ही महीने पहले 15 मई 1947 को उत्तर प्रदेश में एक राजकीय परिवहन सेवा प्रारंभ हुई थी। इसका उद्देश्य लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा कराना था। यही राजकीय परिवहन सेवा एक जून 1972 को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रूप में आगे बढ़ी और देश के सबसे बड़े आबादी के राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सबसे बड़ी इकाई के रूप में 50 वर्ष की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए शानदार कार्य कर रही है। इस अवसर पर परिवहन निगम को हृदय से बधाई। शनिवार को राजधानी सेवा की जिन 93 बसों और 7 अन्य साधारण बसों का यहां प्रारंभ किया जा रहा है, इसके लिए प्रदेशवासियों को भी हृदय से शुभकामनाएं हैं।

सड़क हादसों पर जताई चिंता

उत्तर प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों पर सीएम योगी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, जितनी मौतें कोरोना में तीन साल में नहीं हुईं, उससे ज्यादा मौतें एक साल में सड़क दुर्घटनाओं में हुई। यह हमारे लिए एक चेतावनी है और चिंता का विषय भी होना चाहिए। व्यापक जागरूकता की जरूरत है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए हम असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्राइवेट ऑपरेटर को भी अपने साथ जोड़ें, जिससे ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट यात्रियों को मिल सके। इलेक्ट्रिक बस सेवाओं की लगातार मांग बढ़ रही है। ज्यादा से ज्यादा ये बसें चलाई जाएंगी। अत्याधुनिक बस स्टेशन बनाए जाएंगे और यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी।

बालासोर हादसे पर जताया दुख

ओडिशा में रेल हादसे पर जताया शोक मुख्यमंत्री योगी ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, मैं अपनी तरफ से और प्रदेश वासियों की तरफ से सांत्वना व्यक्त करता हूं। जो यात्री घायल हुए हैं, उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

पहली बार परिवहन फायदे में: दयाशंकर

परिवहन मंत्री दयाशंकर शंकर सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग ने 50 साल पूरे किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले सालों में विभाग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने आर्थिक सहायता दी, जिससे कि यूपी में 2000 बसें आईं। मुख्यमंत्री के सहयोग से पहली बार परिवहन फायदे में आया है। पहले जहां रोज 12 से 13 करोड़ की आय होती थी, अब वह आय 18 से 21 करोड़ के ऊपर तक पहुंच गई है।

*बंथरा सड़क हादसे में क्लीनर की मौत, चालक का पैर टूटा, दुर्घटना के बाद लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगा लंबा जाम

*

लखनऊ- शनिवार की सुबह दो डंपर आपस में टकरा जाने के कारण एक डंपर का चालक और क्लीनर गाड़ी के अंदर फंस गये। जिनको किसी तरीके से मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी पोकलैंड हाइड्रा मशीनों से खींच कर बाहर निकलवाया। जिसमें चालक का पैर टूट गया वहीं क्लीनर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनी में लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर सुबह करीब 5:20 बजे हाईवे सड़क पर खड़े डंपर यूपी 78 एच टी 71 75 में कानपुर की तरफ से लखनऊ आ रहा डंपर यूपी 78 जीटी 3297 पीछे से जा घुसा। पीछे से टक्कर इतनी भीषण हुई कि इसमें चालक और क्लीनर दोनों बुरी तरीके से फंस गए। चालक अजीत पुत्र वीर सिंह ग्राम बरुआ थाना कुरारा जिला हमीरपुर क्लीनर संदीप पुत्र राम विशाल ग्राम बारा खुर्द थाना बकेवर जिला फतेहपुर लगभग तीन घंटे तक डंपर के अंदर फंसे रहे। मौके पर पहुंची बंथरा थाने की पुलिस ने जेसीबी पोकलैंड हाइड्रा मशीनों को लगाकर दोनों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को निकाला जा सका। जिसमें चालक अजीत का एक पैर टूट गया और क्लीनर संदीप को भी गाड़ी के बाहर निकाला गया जिस की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इन दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर भेजा गया जहां पर क्लीनर संदीप की मौत हो गई।

लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर सुबह घटित हुई दुर्घटना के चलते दोनों तरफ की सड़क पर दूर-दूर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बल्कि बनी से लेकर उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ के आगे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।वहीं बंथरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा तक वाहनों की लंबी लाइन लगे होने के कारण लोगों को पैदल निकलने में भी दिक्कत हुई। हाईवे सड़क के अलावा बनी मोहान और बनी मोहनलालगंज मार्ग पर भी कई किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लगे होने की वजह से सारे रास्ते जाम हो गए।जाम में फंसे यात्री बुरी तरीके से परेशान रहे। बंथरा ने पुलिस ने किसी तरीके से चालक व क्लीनर को निकालने के बाद एक तरफ के सड़क के जाम को छुड़वाकर चालू करा दिया।लेकिन पूरी तरीके से जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस को लगभग छ घंटे का समय लग गया जिसके बाद वाहनों का संचालन सामान हो सका। यहां तक इस जाम को छुड़ाने के लिए एसपी ट्रैफिक को भी मैदान में उतारना पड़ा जिसके बाद जाम की समस्या से लोगों को दोपहर करीब 12 बजे निजात मिल सकी।

थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों डंपर कानपुर की तरफ से लखनऊ की ओर आ रहे थे और पीछे से आ रहा डंपर आगे के डंपर में टकरा गया जिसके चलते यह दुर्घटना घटित हो गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर जेसीबी हाइड्रा पोकलैंड मशीनों को लगाकर चालक व क्लीनर को निकाला गया चालक का पैर टूटा गया था। क्लीनर भी गाड़ी से निकालने के बाद बोल रहा था लेकिन उसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई।

*राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय बालासोर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति व्यक्त की संवेदना*


लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अकाल मृत्यु का शिकार हुए सैकड़ों लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह ट्रेन दुर्घटना केन्द्र सरकार की रेलवे प्रबंधन व्यवस्था की घोर नाकामी है। कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा यशवंतपुर एक्सप्रेस और मालगाडी का आपस में टकराना और बोगियों का एक दूसरे पर चढ़कर विपरीत दिशा में गिरना ट्रेनों की स्पीड के साथ साथ रेलवे कूप्रबन्धन का सबसे बड़ा प्रमाण है। एनडीआरएफ की टीम को रात के अंधेरे में मोबाइल की टार्च से रेस्क्यू ऑपरेशन करना पड़ा जो यह दर्शाता है कि आस पास कहीं से भी रेलवे ने लाइट की व्यवस्था करने में भी लापरवाही का प्रदर्शन किया।

राय ने कहा कि जिस देश में प्रधानमंत्री द्वारा बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया गया हो वहां की रेलवे व्यवस्था इतनी निम्न स्तर की हो जाय की आम जनता सफर करते समय सुरक्षा के प्रति चिंतित रहे यह विचारणीय विषय है। हजारों करोड़ों रुपये रेलवे की लाइन और प्लेट फार्म के साथ साथ आधुनिक उपकरणों पर खर्च किया जा चुका है और परिणाम इस प्रकार का दर्दनाक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि रेल मंत्री रेल के इंजन में बैठकर चलता है तो एक ही ट्रैक पर आने वाली दोनों ट्रेने सुरक्षा कवच के कारण कई मीटर दूर रूक जाती हैं और रेल मंत्री तथा केन्द्र सरकार का इवेंट मैनेजमेंट पूरा हो जाता है और देश की भोली भाली जनता मूर्ख बन जाती है। आखिर विकास का सच्चा स्वरूप वास्तविक धरातल पर कब दिखाई पड़ेगा? केन्द्र सरकार द्वारा आंकड़े प्रस्तुत किये जाते हैं कि व्यवस्था और विकास अनुकरणीय लगता है। लेकिन वास्तविकता ढाक के तीन पात होती है।

रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए और केन्द्र सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख तथा घायलों को 5-5 लाख रूपये की मुआवजा धनराशि देने की घोषणा करनी चाहिए। साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा कवच पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर विराम लग सके और जनता का सफर सुरक्षित एवं विषय हीन हो सके।

*नशे की हालत में नदी पार कर रहे वृद्ध की मौत*


लखनऊ- नशे की हालत में नदी पार कर रहे एक वृद्ध की डूब कर मौत हो गई।जिसका शव दूसरे दिन स‌ई नदी में उतराता मिला। बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनी के रहने वाले गया प्रसाद रावत उम्र लगभग 72 वर्ष शुक्रवार को दिन में सई नदी के उस पार ताड़ी पीने के लिए गए हुए थे। ताड़ी पीने के बाद गया प्रसाद दोपहर करीब 2:30 बजे अपने घर आए और शाम करीब 4:00 बजे फिर ताड़ी पीने के लिए सई नदी के उस पार ताड़ के पेड़ों के नीचे चले गए।

देर रात जब गया प्रसाद घर वापस नहीं आए तो उनके परिजन उनकी खोजबीन करने लगे लेकिन का कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह परिजन फिर ढूंढने के लिए निकले तो सुबह करीब 5:10 बजे देखा सई नदी में उनका शव उतरा रहा था। बताया जाता है कि ताड़ी पीने के लिए अक्सर नदी के उस पार गया प्रसाद आ जाया करते थे।लेकिन शुक्रवार की देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आए तो उनकी खोजबीन करने लगे परंतु कहीं पता नहीं चला सका। शनिवार की सुबह मृतक का शव सई नदी के पानी में उतराता मिला।

परिजनों आशंका जाहिर कर रहे हैं कि ताड़ी पीने के बाद अधिक नशा हो जाने के कारण गया प्रसाद गहरे पानी में चले गए और अपने आप को संभाल नहीं पाए जिसकी वजह से उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई।

*आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की सेवाएं होगी और बेहतर, प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*


लखनऊ- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) से सम्बद्ध निजी अस्पतालों की सेवाओं को और गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर शनिवार को कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) के तत्वावधान में तकनीकि पार्टनर एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट और पाथकाइंड डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ, बाराबंकी और उन्नाव के 60 से अधिक निजी अस्पतालों के आलावा कुछ आकांक्षी जिलों के अस्पताल ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से जुड़े।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अस्पतालों की लेब्रोटरी में जांच सुविधाओं को और गुणवत्तापूर्ण बनाने के गुर बताये गए और क्षय रोग (टीबी) की जाँच को सुचारू बनाने और जाँच की वर्तमान स्थिति को जानने पर चर्चा हुई। इससे पहले पीएमजेएवाई और स्वास्थ्य लाभ पैकेज के मूल्य प्रस्तावों पर भी एक सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ के टेंडर पाम अस्पताल, प्रेसिजन अस्पताल, केके अस्पताल आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया और योजना के बारे में जरूरी जानकारी हासिल की। तकनीकी सत्रों का आयोजन पाथकाइंड डायग्नोस्टिक्स के तत्वावधान में किया गया। निरंतर शिक्षा कार्यक्रम के तहत यह पहला सत्र था और निजी पैनलबद्ध अस्पतालों के ज्ञानवर्धन और सेवाओ को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए समय-समय पर और भी सत्र आयोजित किये जायेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. रविकांत- जनरल मैनेजर- ऑपरेशंस साचीज, कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के डॉ. शरद और डॉ. गौरव, एक्सेस हेल्थ इन्टरनेशनल की स्टेट डायरेक्टर मनीषा त्रिपाठी, डॉ. आरती और डॉ. नीलांक्षी पैथकाइंड डायग्नोस्टिक्स से उपस्थित रहीं।