औरंगाबाद: सांप के डसने से महिला की मौत, घर के आंगन में बेहोश पड़ी थी, अस्पताल में तोड़ा दम
औरंगाबाद: रविवार को एक सांप के डसने से महिला की मौत हो गई। मृतका नीतू देवी(35) सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रामलाल यादव की पत्नी थी। महिला घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी। तभी सांप ने डस लिया।
सांप के डसने के कुछ ही देर बाद महिला आंगन में बेहोश हो गई। जब परिजन आंगन में पहुंचे तो देखा कि महिला बेहोश पड़ी हुई और पास से ही सांप भाग रहा है।
इसके बाद परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि महिला को सांप ने डस लिया है। महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां से प्राथमिक इलाज के बाद महिला को रेफर कर दिया गया, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने से पहले ही महिला की मौत सदर अस्पताल में ही हो गई।इसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।




Jun 05 2023, 09:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.3k