/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz शीशा तोड़कर जान बचाई, सामने 20-22 शव पड़े थे:ओडिशा रेल हादसे से बचकर आए बिहार के लोगों ने सुनाई आपबीती Begusarai
शीशा तोड़कर जान बचाई, सामने 20-22 शव पड़े थे:ओडिशा रेल हादसे से बचकर आए बिहार के लोगों ने सुनाई आपबीती

ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे में अब तक बिहार के 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई घायल हैं। अधिकतर घायल अपने खर्च पर एंबुलेंस से अपने घर को लौट रहे हैं। बेगूसराय के 4 घायल 36 हजार में एंबुलेंस करके लौट आए हैं, बेगूसराय सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। दो का इलाज ओडिशा में चल रहा है। घायल वहां के मंजर को देखकर अब भी सिहर जा रहे हैं। उन्होंने मिडिया से बताया कि कैसे बच आए और क्या थे हालात...

बेगूसराय के घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल पंचायत के हरदिया गांव निवासी मो. नसरूल्लाह (18), मो. हैदर (23), मो. आलिया (18) के अलावा चिलमिल गांव निवासी मो. रहमुल्लाह (21), मोहम्मद अखलाक (23), मो. तस्लीम (30) के रूप में हुई है।

36 हजार रुपए में एंबुलेंस बुक कर पहुंचे बेगूसराय

घायल मजदूरों ने बताया कि सभी बरौनी स्टेशन से गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर हावड़ा गए थे। हावड़ा से ट्रेन पकड़कर शालीमार गए। शालीमार से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर चेन्नई जा रहे थे। तभी अचानक शुक्रवार की शाम 07 बजकर 30 मिनट के आसपास हादसा हो गया।

हमलोग किसी तरह से खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले। बच्चों की लाश को देखकर हम लोग भी बेहोश हो गए। होश में आने के बाद हम अपने साथियों को ढूंढने लगे। चार ही मिल पाएं। जानकारी मिली कि दो साथियों मो. तसलीम और मो. आलिया को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।

घटना के बाद मजदूरों ने अपने परिजन और गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी। प्रशासन की ओर से मौके पर कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। ग्रामीणों ने चंदा कर वहां से 36 हजार में एंबुलेंस बुक करा कर घायलों को बेगूसराय लाया। फिलहाल सदर अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है।

हर तरफ लाश ही लाश थी...

मोहम्मद हैदर ने बताया कि पहले झटका लगा, गाड़ी पलटी और लाइट अचानक बंद हो गई। सबकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। ओवरहेड तार भी गिर गया। कई लोगों की मौत बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से हो गई। हादसे के आधे घंटे के बाद जब किसी तरह हम निकले तो देखा कि हर ओर बस लाश ही लाश है।

वहीं, मो. अखलाक ने बताया कि जब ट्रेन में झटका महसूस हुआ तो हमे लगा कि ब्रेक लगाया गया होगा, लेकिन उस समय ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ चुका था। हम पैर से खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले। बाहर निकलने के बाद देखा कि बोगियां लगातार पलट रही है। ट्रेन के डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

हमारी बोगी चार से पांच बार पलटी

मो. नसरूल्लाह ने बताया कि पहले दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो चुकी थी, तब तीसरी ट्रेन भी टकरा गई। हम लोग जिस बोगी में थे वो 4 से 5 बार पलट गई। मेरे सामने ही 20 से 22 शव पड़े हुए थे, जिनमें 8 बच्चे थे।

बिहार सरकार सुरक्षित यात्रियों को बस से ला रही

बिहार सरकार ने रेल हादसे में सुरक्षित बचे लोगों को बस से ला रही है। बालासोर से एक बस अररिया के लिए आ रही है, जिसमें 40 यात्री हैं। वहीं दूसरी बस पटना आ रही है, जिसमें 22 लोग हैं।

288 पहुंच गई है मृतकों की संख्या

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बलिया एवं साहेबपुर कमाल थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बलिया एवं साहेबपुर कमाल थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

दरअसल आज शनिवार को साहेबपुर कमाल एवं बलिया थाना परिसर मे भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां बलिया थाना परिसर में मौके पर 2 मामलों का निष्पादन किया गया एवं दो नए मामले भी आए।  

वही मौके पर बलिया थाना के SI निशा कुमारी सिन्हा बलिया अंचलाधिकारी चंदन कुमार समेत काफी संख्या में फरियादी दिखे एवं साहेबपुर कमाल थाना परिसर में एक मामले का निष्पादन किया गया एवं 8 नए मामले भी आए वही मौके पर साहेबपुर कमाल के कर्मचारी प्रसून कुमार समेत काफी संख्या में फरियादीगण मौके पर उपस्थित दिखाई दिए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लोहियानगर आरओबी सात साल में ही हुआ क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

रेलवे की इंजीनियरिंग टीम लेगी जायजा, तीन माह तक चलेगा रिपेयरिंग का काम

बेगूसराय : वर्ष 2016 में बना लोहियानगर ओवरब्रिज में स्ट्रक्चरल डिफॉल्ट है, जिसके कारण पुल अब क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है। सोनपुर रेल मंडल के उप मुख्य इंजी0/पुल-लाईन पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार सोनपुर मंडल के अधीन बेगूसराय एवं लाखो रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित आरओबी -47ए (लोहियानगर उपरी सड़क पुल) रेलवे केएम - 163 / 15-17 क्षतिग्रस्त है।

इसलिए अब इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन मरम्मती कार्य होने तक बाधित रहेगा। रेलवे अधिकारियों द्वारा शुरुआती अनुमान के अनुसार, 3 माह बड़े वाहन नहीं चलेंगे । । रेलवे के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस पुल के माध्यम से अब मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

हालांकि छोटे वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी। मालूम हो कि लोहियानगर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अक्तूबर 2012 से शुरू हुआ था। लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उक्त पूल का निर्माण लगभग 4 वर्षों के बाद वर्ष 2016 में हुआ था।

क्षतिग्रस्त पुल से होता रहा वाहनों का परिचालन, एनएच-31 पर अवैध ऑटो स्टैंड

ज्ञात हो कि पुल की स्थिति करीब एक वर्ष से खराब है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आवास जाने का भी मुख्य मार्ग यही है। बावजूद पुल से भारी वाहनों का परिचालन बेरोकटोक होता रहा। जबकि नए बने एनएच-31 पर फल मंडी के पास बेरीकेड्स लगाकर पुलिस द्वारा इसे अवैध ओटो स्टैंड बना दिया गया है।

जिसके कारण छोटे बड़े और भारी सभी प्रकार के वाहन शुक्रवार तक इसी पुल का उपयोग करते रहे। शुक्रवार को रेलवे द्वारा भारी वाहनों के लिए बंद करने के बावजूद शाम तक भारी वाहनों का परिचालन जारी था।

गाटर में बन गया है बड़ा गैप बड़े वाहनों के लिए खतरनाक

ज्ञात हो कि पुल की स्थिति ऐसी है कि अब पूरे पुल के गाटर में बड़ा गैप बन गया है। ऊपर से बनी सड़क वहां से हट गई है। लोहे की पट्टी पर वाहनों के पहिए पड़ने पर जोरदार आवाज आती है। जिसका सीधा असर अब पुल पर पड़ रहा है।

यही कारण कि अब पुल पर बना सड़क गाटर के पास से टूटना शुरू हो गया है। इस संबंध में दैनिक भास्कर के प्रतिनिधि ने डीएम रोशन कुशवाहा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस ब्रिज में स्ट्रक्चरल डिफॉल्ट है.... मैंने रेलवे अधिकारियों से इस पर गौर करने का अनुरोध किया है।

पुल बंद होने पर रेलवे गुमटी होगा विकल्प

ज्ञात हो कि भारी वाहनों के पुल से परिचालन बंद होने के बाद लोहियानगर की तरफ जाने के लिए वाहनों को रेलवे गुमटी को पार करना होगा। बाघा के रास्ते भी भारी वाहन रेलवे लाइन को पार कर सकते हैं। वहीं अबतक वाहनों के लिए फलमंडी के पास लगे नो इंट्री को एनएच-31 के पास खोल दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि पुल से आवाजाही बंद होने के बाद एनएच-31 पर फल मंडी के पास इन ट्रालियों को हटा दिया जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर मारपीट, गोलीबारी : अवैध हथियार का किया प्रदर्शन, एक घायल

बेगूसराय : जिले में एसपी के सख्त कार्रवाई ओर चेतावनी के बावजूद भी अपराध नहीं थम रही है। अवैध हथियार का प्रदर्शन खुलेआम अपराधी कर रहे है। फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों में थोड़ी सी भी पुलिस का भय कम होता नहीं दिख रहा है।

इस कड़ी में एक बार फिर मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की तस्वीरें सामने आई है। ताबड़तोड़ फायरिंग और अवैध हथियार का प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है। जमकर लाठियां बरसाते हुए दो पक्षों में लोगों के बीच का खूनी खेल हुई है। इस घटना के बाद उस जगह लोग अपना जान बचाकर भागते नजर आए।

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी

आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि दोनों पक्ष के बीच किस तरह लाठियां बरसाई जा रही है। घोड़े की सवारी तथा हथियार और गोली भरे कमरबंद झोली लेकर सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। यह पुरा मामला साहेबपुर कमाल थाना इलाके की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सड़क पर ब्रेकर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद की शुरुआत हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद इतनी बढ़ गई कि दोनों समर्थकों की भीड़ जमा हो गए और देखते ही देखते मारपीट पर उतारु हो गए।

किसी के हाथ में लाठी तो दूसरे के हाथों हथियार और लोगो के चीखने और चिल्लाहट की आवाज़ साफ साफ सुनाई दे रही है। मोहम्मद अखलाक और मुन्ना यादव के बीच सड़क पर ब्रेकर को लेकर पहले विवाद शुरू हुआ।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

साहेवपुर कमाल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया है कि सड़क पर ब्रेकर को लेकर विवाद हुआ है फिलहाल इस मामले में पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है और इसमें जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट, 4 घायल

बेगूसराय :जिले में पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और इट पत्थर चले। मामला जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसाबे गांव का है। जहां इस हिंसा में 4 लोग घायल हो गए। अब पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

मामले को लेकर एक पक्ष के पीड़ित उमेश पासवान ने आरोप लगाया कि तेघड़ा थाना निवासी पप्पू कुमार नामक ठेकेदार के अंदर में उनका पुत्र बेंगलुरु में काम करता था। जहां ठेकेदार ने उसे पैसा नहीं दिया। इसी बात को लेकर उनका पुत्र मोबाइल के माध्यम से ठेकेदार से पैसे की मांग कर रहा था। मोबाइल पर बातचीत के दौरान ठेकेदार एवं उसके पुत्र के बीच गाली गलौज शुरू हो गया। उसी वक्त सुबोध पासवान वहां से गुजर रहा था, उसने उनके पुत्र को गाली देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बात बढ़ता गया और मामला खूनी संघर्ष तक पहुंच गया।

दोनों ही पक्ष के लोगों ने ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिया। इस मारपीट में एक पक्ष से सुबोध पासवान और दूसरे पक्ष के उमेश पासवान, उनकी पत्नी, बेटा-बहू और पोता घायल हैं। 

पीड़ित उमेश पासवान ने आरोप लगाया है कि जब इस बात की शिकायत रिफाइनरी थाने से की गई तो उल्टे उन लोगों पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया। साथ ही 30 घंटे तक उमेश पासवान को पकड़कर हाजत में रखा गया।

उमेश पासवान ने आरोप लगाया है कि थाना के ही एक एसआई ने 20 हजार लेकर उन्हें रिहा किया है। अब तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से दो पक्षों में मारपीट हो रही है। इसके बाद उस जगह घंटों तक भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर सिर मुंडवाया, पीड़िता की शिकायत पर पार्षद पति अरेस्ट

बेगूसराय : जिले में एक महिला के साथ वार्ड पार्षद के पति ने रेप की कोशिश की। महिला ने जब इसका विरोध किया तो पार्षद के पति ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसके सिर भी मुंडवा दिए। मामला बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 का है।

यहां राजस्थान की रहने वाली एक महिला ने पार्षद आलम आरा के पति शम्स तबरेज पर रेप की कोशिश, मारपीट करने और सिर मुंडवाने का आरोप लगाते हुए बखरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर शम्स तबरेज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ जारी

पीड़िता ने बताया कि 30 मई की सुबह पार्षद पति अपने कुछ लोगों के साथ पहुंचकर उसे पकड़ कर ले गए। उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया । विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं उसका सिर भी मंडवा दिया।

राजस्थान की रहने वाली पीड़िता अपने बहन के यहां बेगूसराय के बखरी में इलाके में आई हुई है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी बहन के गांव की पार्षद पति ने उसके साथ ना सिर्फ मारपीट किया बल्कि रेप का प्रयास भी किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी पार्षद पति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। बखरी पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित खिलाड़ी को किया गया सम्मानित

बेगूसराय : जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के परोड़ा वार्ड संख्या 12 स्थित चंडिका स्थान के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। 

दरअसल आज शाम 5 बजे चंडिका स्थान परोरा के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित निर्मला कुमारी पिता निमाय सिंह माता पिंकी देवी को सम्मानित किया गया।

विदित हो कि निर्मला कुमारी बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती है किंतु अपने दृढ़ निश्चय से उसने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। वह मध्य विद्यालय परोरा से 8वी उत्तीर्ण होकर वर्तमान में नवीं कक्षा में अध्ययनरत है। उसकी सफलता में उनके कोच अमरनाथ प्रसाद एवं सहायक भोली सिंह का सर्वाधिक योगदान है।

अमरनाथ ने गांव में एक स्वस्थ माहौल को स्थापित करते हुए बालिकाओं को बालकों के साथ प्रशिक्षित किया है जो काफी प्रशंसनीय है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में जीवंत प्रयास है।

इस सम्मान समारोह में सनहा पूरब पंचायत के मुखिया श्री अशोक सिंह, पंचायत समिति श्री अमरेश कुमार सिंह,प्रमुख प्रतिनिधी मनीष राय जिला परिषद संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सत्येंद्र सिंह, विपिन कुमार, अभय कुमार, हिमांशु एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शिलान्साय में गिरिराज को शामिल न करने पर सियासत:बेगूसराय में भाजपा नेता ने कहा- सांसद के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

बेगूसराय :सिमरिया में करीब 115 करोड़ रुपए की लागत से सीढ़ी निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ सियासत भी शुरू हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यक्रम में स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को न तो आमंत्रित किया गया और न ही उनका नाम शिलापट्ट पर दिया गया। इसके अलावा बैनरों में भी उनकी तस्वीर नहीं दिखी। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने इस पर सवाल उठाया है। हालांकि कार्यक्रम में बछवारा बीजेपी विस के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता ने शिरकत की थी।

30 मई को सीएम ने किया था शिलान्यास

अमरेंद्र कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि गिरिराज सिंह की पहल के बाद ही तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार वर्मा के साथ बैठक हुई थी और सिमरिया के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ था। नमामि गंगे योजना के तहत विकास की बात की गई थी। यह खुशी की बात है कि सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किया है। लेकिन गिरिराज के प्रयासों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सिमरिया सनातन का सत्य है और राजनीति में इस सत्य को अलग नहीं रखा जा सकता। मालूम हो कि 30 मई को सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया में कई योजनाओं का शिलान्यास किया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना,कही यह बात


लोजपा प्रमुख एवं सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा है कि आज बिहार में अपराध चरम पर है, शराब से लोगों की मौत हो रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रधानमंत्री बनने की ख़्वाहिश लिए देश के दौरे में व्यस्त हैं। उनको बिहार के विकास एवं बिहारियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। इतिहास निकाल कर देख लिया जाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन भी योजनाओं का शिलान्यास किया है उनकी क्या स्थिति है? या तो वह अधर में लटक गए या फिर सरज़मीन पर वह फलीभूत नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने सिर्फ बिहार को ठगने का काम किया गया है।

आम लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस वक्त उनके पिता रामविलास पासवान रेल मंत्री थे उसी वक्त हाजीपुर बछवारा रेलवे लाइन दोहरीकरण का उद्घाटन हुआ था। तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने लोगों से वादा किया था कि इस रूट से जितनी भी गाड़ी जाएंगी उनका टहराव बछवारा में होगा। लेकिन आज अधिकांश गाड़ियां ऐसी है

जिनका ठहराव बछवारा जंक्शन पर नहीं है । उन्होंने लोगों से वादा किया कि इस संबंध में रेल मंत्री से बात की जाएगी और उनके पिता के किए गए वादे को सफल बनाने की कोशिश की जाएगी। चिराग पासवान बुधवार को बछवारा प्रखंड के आजाद नगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वीर चौहरमल पूजा एवं मेला में भाग लिया इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने उनका स्वागत किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पहले दिन मंदिर कमिटी और स्थनीय नागरिकों के द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा

बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र मे आज मंगलवार 30 मई को बलिया नगर परिषद के लखमिनियाँ वार्ड 26 के मनारी गाछी स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में होने वाले 4 दिवसीय कार्यक्रम

इस कलश शोभा यात्रा में बेगूसराय से आए यागचार्य श्री गिरधारी जी महराज के द्वारा सभी दो सौ एक कलशों की विधिवत पूजा पाठ की गई। उसके बाद मंगलवार को सुबह 9 बजे से ही 201की संख्या में उपस्थित स्थानीय कन्याओं ने अपने सर पर कलश को लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। चिलचिलाती धूप और गर्मी के वावजूद भी श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह था। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालू और कन्याएं प्रभु श्री राम और बजरंग बली की जय का उद्घोष कर रहे थे।

यह शोभायात्रा श्री संकट मोचन मंदिर,मनारी गाछी से निकलते हुए लखमिनियां बाजार स्थित काली माता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वापस बाभनटोली ढाला,कुर्मीटोला ढाला, कांटी गांव से पुनः वापस श्री संकट मोचन मंदिर में जाकर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बलिया अनुमंडल व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मंत्री राकेश रौशन मुन्ना जी ने बताया कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी संपूर्ण ब्रह्मांड के संकट मोचन हैं। जो भी भक्त वीर बजरंगबली की पूजा सच्चे मन से करेगा जीवन में उसे अवश्य ही सफलता मिलेगी। मुन्ना जी ने बताया कि श्री संकट मोचन मंदिर,मनारीगाछी में आज कलश यात्रा की समाप्ति के बाद दिनांक 31/5/2023 बुधवार को वेदिपूजन एवं अधिवास होगा। वहीं गुरुवार 1 जून 2023 को श्री संकट मोचन मंदिर के नव निर्मित मंदिर में हमारे आराध्य रामभक्त हनुमान जी महाराज जी की भव्य प्रतिमा का यागाचार्य श्री गिरधारी जी महाराज और उनके सहयोगी पंडितो द्वारा पूरे विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या 4 बजे से 24 घंटे का रामधुन संकीर्तन भी किया जाएगा। शुक्रवार को हवन अब मंगल आरती के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी ।

इस अवसर पर आपसभी बलिया अनुमंडलवासी महायज्ञ में सादर आमंत्रित हैं।

मौके पर इस कार्यक्रम के सचिव मंजेश यादव, कोषाध्यक्ष कन्हैया राम, अर्जुन यादव,देवेंद्र दास, नरेश शर्मा, अजय यादव, राजकुमार साह, संतोष यादव चंद्रशेखर दास, बलेशर चौधरी,अर्जुन शर्मा, किशोर शर्मा, रंजीत साह,मिलिंद सिंह, बहादुर यादव,चंदन कुमार, राहुल कुमार,अजय महतो,अजीत कुमार,सहित सैंकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट