*पिकअप पेड़ से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त, मौके पर ड्राइवर की मौत*
खलीलाबाद । संत कबीर नगर चौकी कांटे के अंतर्गत बुद्धा चौराहे पर एक पिकअप पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । करीब 5:30 बजे सुबह एक पिक अप वाहन संख्या UP-32-SN-1775 जो लखनऊ की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही थी।
चौकी कांटे थाना - कोतवाली खलीलाबाद, जनपद-संतकबीरनगर अंतर्गत बुद्धा कला के पास एनएच 28 पर ड्राइवर के नींद में होने के कारण सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें मौके पर ही ड्राइवर अमन शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी- टेहुरिका गर्री, थाना रामनगर जनपद बाराबंकी की मृत्यु हो गई है।
ड्राइवर पिकअप के अंदर फंसा हुआ था जिसको NHAI और पुलिस की सहायता से गाड़ी में से ड्राइवर के शव को निकलवाया गया। कांटे चौकी प्रभारी हरेंद्र राय ने बताया मृत्यु ड्राइवर के परिजन को घटना की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jun 04 2023, 10:41