*हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे छह लोग गिरफ्तार*
रमेश दुबे
संतकबीरनगर। मेहदावल पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 6 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 17500रु0 नकद,6 अदद मोबाइल फोन, 2 अदद मोटरसाइकिल, 2 अदद ताश के पत्तों की गड्डी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बढ़या ठाठर चौराहे के पास स्थित बाग में खंडहर मकान से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 अभियुक्त 1-मो0 सलमान, 2- मो0 शरीफ, 3- सत्यनारायण, 4- उमेश चौहान, 5- गप्पू उर्फ राजेश, 6- हमीद अली को 17,500रु0 नकद, 06 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद ताश के पत्तों की गड्डी, 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 190 / 2023 धारा 3 / 4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है । बरामदशुदा दोनों मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1-मो0 सलमान पुत्र हजरत अली निवासी करमैनी थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
2-मो0 शरीफ पुत्र मो0 नसीम निवासी नन्दौर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
3-सत्यनारायण पुत्र स्व0 श्रंगराज निवासी दुबौली थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
4-उमेश चौहान पुत्र झीनक चौहान निवासी बड़हरा शिवनाथ थाना कोल्हुई जनपद गोरखपुर ।
5-गप्पू उर्फ राजेश पुत्र चिनगुत प्रसाद निवासी बनभागलपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
6-हमीद अली पुत्र साबिर अली निवासी शिवपुर करमावा विशुनपुर टोला थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी का विवरणः-
1-मालफड़ 14570रु0, जामातलाशी 2930रु0 ( कुल 17500रु0 ) ।
2-06 अदद मोबाइल फोन ( 02 अदद ओप्पो कम्पनी, 02 अदद वीवो कम्पनी, 02 अदद सैमसंग कम्पनी ) ।
3-02 अदद ताश की गड्डी ( प्रत्येक में 52-52 ताश ) ।
4-02 अदद मोटरसाइकिल ( 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर, 01 अदद बजाज डिस्कबर ) ( अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज ) ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0कां0 अमित सिंह, हे0कां0 कैलाश पाण्डेय, हे0कां0 अनिल यादव, हे0कां0 पप्पू सिंह, कां0 विक्रम कुमार शाह, कां0 जितेन्द्र कुमार, कां0 सत्येन्द्र चौहान, कां0 कृष्ण कुमार गौड़, वाहन चालक हे0कां0 राम अचल प्रसाद ।
Jun 04 2023, 10:37