12 जून को पटना के ज्ञान भवन में देशभर के विपक्षी दिग्गज नेताओं का होगा जुटान, मिशन 2024 को लेकर एका पर करेंगे मंथन
डेस्क : आगामी 12 जून देशभर के विपक्षी दिग्गज नेताओं का बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में जुटान होने जा रहा है, जहां सभी भाजपा के खिलाफ ‘मिशन 2024’ को लेकर एका पर मंथन करेंगे। तकरीबन पांच घंटे यह बैठक चलेगी। सुबह 11 बजे बैठक आरंभ होगी और शाम 4 बजे तक इसके चलने के आसार हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर सरकार के मंत्री तथा वरिष्ठ जदयू नेता संजय झा ने शुक्रवार को कहा कि 12 जून को पटना की धरती से पूरे देश में एक राजनीतिक संदेश जाएगा। देश को केन्द्र की मौजूदा तानाशाह सरकार से मुक्ति दिलाना ही हमारा एकमात्र एजेंडा है।
कहा कि देशभर की विपक्षी पार्टियों को गोलबंद करने के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन-जिन नेताओं से मुलाकात की थी उनमें से ज्यादातर ने इस बैठक में शामिल होने की सहमति भेज दी है। सिर्फ बीजद की तरफ से कोई नहीं आएगा। बिहार के महागठबंधन में शामिल सभी 7 दल इस बैठक के साझा आयोजक हैं और विभिन्न प्रदेशों से आने वाले शीर्ष विपक्षी नेताओं का स्वागत सभी इकह्वे करेंगे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठकें कीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा नेता अखिलेश यादव, रालोद नेता जयंत चौधरी ने बैठक में शामिल होने की सहमति भेज दी है। इंडियन लोकदल के नेता भी आएंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल संभवत नहीं आएंगे। उनके प्रतिनिधि के रूप में आप से किसी प्रमुख नेता की सहभागिता होगी। माकपा से सीताराम येचुरी, भाकपा से डी. राजा और माले नेता दीपंकर भट्टाचार्य इस बैठक में सहभागी होंगे।











Jun 03 2023, 09:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.6k