/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित खिलाड़ी को किया गया सम्मानित Begusarai
राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित खिलाड़ी को किया गया सम्मानित

बेगूसराय : जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के परोड़ा वार्ड संख्या 12 स्थित चंडिका स्थान के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। 

दरअसल आज शाम 5 बजे चंडिका स्थान परोरा के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर पर महिला कबड्डी हेतु चयनित निर्मला कुमारी पिता निमाय सिंह माता पिंकी देवी को सम्मानित किया गया।

विदित हो कि निर्मला कुमारी बेहद गरीब परिवार से संबंध रखती है किंतु अपने दृढ़ निश्चय से उसने पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। वह मध्य विद्यालय परोरा से 8वी उत्तीर्ण होकर वर्तमान में नवीं कक्षा में अध्ययनरत है। उसकी सफलता में उनके कोच अमरनाथ प्रसाद एवं सहायक भोली सिंह का सर्वाधिक योगदान है।

अमरनाथ ने गांव में एक स्वस्थ माहौल को स्थापित करते हुए बालिकाओं को बालकों के साथ प्रशिक्षित किया है जो काफी प्रशंसनीय है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में जीवंत प्रयास है।

इस सम्मान समारोह में सनहा पूरब पंचायत के मुखिया श्री अशोक सिंह, पंचायत समिति श्री अमरेश कुमार सिंह,प्रमुख प्रतिनिधी मनीष राय जिला परिषद संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सत्येंद्र सिंह, विपिन कुमार, अभय कुमार, हिमांशु एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शिलान्साय में गिरिराज को शामिल न करने पर सियासत:बेगूसराय में भाजपा नेता ने कहा- सांसद के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

बेगूसराय :सिमरिया में करीब 115 करोड़ रुपए की लागत से सीढ़ी निर्माण सहित अन्य विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ सियासत भी शुरू हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यक्रम में स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह को न तो आमंत्रित किया गया और न ही उनका नाम शिलापट्ट पर दिया गया। इसके अलावा बैनरों में भी उनकी तस्वीर नहीं दिखी। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने इस पर सवाल उठाया है। हालांकि कार्यक्रम में बछवारा बीजेपी विस के भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता ने शिरकत की थी।

30 मई को सीएम ने किया था शिलान्यास

अमरेंद्र कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि गिरिराज सिंह की पहल के बाद ही तत्कालीन डीएम अरविंद कुमार वर्मा के साथ बैठक हुई थी और सिमरिया के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ था। नमामि गंगे योजना के तहत विकास की बात की गई थी। यह खुशी की बात है कि सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किया है। लेकिन गिरिराज के प्रयासों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। सिमरिया सनातन का सत्य है और राजनीति में इस सत्य को अलग नहीं रखा जा सकता। मालूम हो कि 30 मई को सीएम नीतीश कुमार ने सिमरिया में कई योजनाओं का शिलान्यास किया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना,कही यह बात


लोजपा प्रमुख एवं सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा है कि आज बिहार में अपराध चरम पर है, शराब से लोगों की मौत हो रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रधानमंत्री बनने की ख़्वाहिश लिए देश के दौरे में व्यस्त हैं। उनको बिहार के विकास एवं बिहारियों की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। इतिहास निकाल कर देख लिया जाए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन भी योजनाओं का शिलान्यास किया है उनकी क्या स्थिति है? या तो वह अधर में लटक गए या फिर सरज़मीन पर वह फलीभूत नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने सिर्फ बिहार को ठगने का काम किया गया है।

आम लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जिस वक्त उनके पिता रामविलास पासवान रेल मंत्री थे उसी वक्त हाजीपुर बछवारा रेलवे लाइन दोहरीकरण का उद्घाटन हुआ था। तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने लोगों से वादा किया था कि इस रूट से जितनी भी गाड़ी जाएंगी उनका टहराव बछवारा में होगा। लेकिन आज अधिकांश गाड़ियां ऐसी है

जिनका ठहराव बछवारा जंक्शन पर नहीं है । उन्होंने लोगों से वादा किया कि इस संबंध में रेल मंत्री से बात की जाएगी और उनके पिता के किए गए वादे को सफल बनाने की कोशिश की जाएगी। चिराग पासवान बुधवार को बछवारा प्रखंड के आजाद नगर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वीर चौहरमल पूजा एवं मेला में भाग लिया इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने उनका स्वागत किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पहले दिन मंदिर कमिटी और स्थनीय नागरिकों के द्वारा निकाला गया भव्य कलश शोभायात्रा

बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र मे आज मंगलवार 30 मई को बलिया नगर परिषद के लखमिनियाँ वार्ड 26 के मनारी गाछी स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में होने वाले 4 दिवसीय कार्यक्रम

इस कलश शोभा यात्रा में बेगूसराय से आए यागचार्य श्री गिरधारी जी महराज के द्वारा सभी दो सौ एक कलशों की विधिवत पूजा पाठ की गई। उसके बाद मंगलवार को सुबह 9 बजे से ही 201की संख्या में उपस्थित स्थानीय कन्याओं ने अपने सर पर कलश को लेकर नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। चिलचिलाती धूप और गर्मी के वावजूद भी श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह था। यात्रा में सम्मिलित श्रद्धालू और कन्याएं प्रभु श्री राम और बजरंग बली की जय का उद्घोष कर रहे थे।

यह शोभायात्रा श्री संकट मोचन मंदिर,मनारी गाछी से निकलते हुए लखमिनियां बाजार स्थित काली माता के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वापस बाभनटोली ढाला,कुर्मीटोला ढाला, कांटी गांव से पुनः वापस श्री संकट मोचन मंदिर में जाकर समाप्त हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बलिया अनुमंडल व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मंत्री राकेश रौशन मुन्ना जी ने बताया कि प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी संपूर्ण ब्रह्मांड के संकट मोचन हैं। जो भी भक्त वीर बजरंगबली की पूजा सच्चे मन से करेगा जीवन में उसे अवश्य ही सफलता मिलेगी। मुन्ना जी ने बताया कि श्री संकट मोचन मंदिर,मनारीगाछी में आज कलश यात्रा की समाप्ति के बाद दिनांक 31/5/2023 बुधवार को वेदिपूजन एवं अधिवास होगा। वहीं गुरुवार 1 जून 2023 को श्री संकट मोचन मंदिर के नव निर्मित मंदिर में हमारे आराध्य रामभक्त हनुमान जी महाराज जी की भव्य प्रतिमा का यागाचार्य श्री गिरधारी जी महाराज और उनके सहयोगी पंडितो द्वारा पूरे विधिविधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या 4 बजे से 24 घंटे का रामधुन संकीर्तन भी किया जाएगा। शुक्रवार को हवन अब मंगल आरती के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी ।

इस अवसर पर आपसभी बलिया अनुमंडलवासी महायज्ञ में सादर आमंत्रित हैं।

मौके पर इस कार्यक्रम के सचिव मंजेश यादव, कोषाध्यक्ष कन्हैया राम, अर्जुन यादव,देवेंद्र दास, नरेश शर्मा, अजय यादव, राजकुमार साह, संतोष यादव चंद्रशेखर दास, बलेशर चौधरी,अर्जुन शर्मा, किशोर शर्मा, रंजीत साह,मिलिंद सिंह, बहादुर यादव,चंदन कुमार, राहुल कुमार,अजय महतो,अजीत कुमार,सहित सैंकड़ों हनुमान भक्त उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री ने लव जिहाद पर दिया बयान : कहा- साक्षी हत्याकांड से सभी को सबक लेने की जरूरत

बेगूसराय : केन्द्रीय मंत्री सह बेगुसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा आज टुकड़े टुकड़े गैंग की वजह से देश में लव जिहाद बढ़ रहा हैं। एक समुदाय के लड़के ने हाथ में कलावा बाँध कर हिन्दू लड़की के साथ जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है वह नीतीश बाबू को सोचने पर मजबूर करेगा और उन्हें समझने की जरूरत है।

कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने केरल स्टोरी फ़िल्म का विरोध किया था। इससे ही इन लोगों बढ़ावा मिलता है। अब देश क़े नागरिकों को सोचना पड़ेगा कि देश में किसकी जरूरत हैं।

मुस्लिम लड़के ने एक हिन्दू लड़की को अपने प्यार क़े जाल में फंसाया। फिर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से सभी को सबक लेने की जरूरत हैं

नौ साल मोदी सरकार बेमिसाल को लेकर आज बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताया।

उन्होंने विपक्षियों को अपने निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर चुटकी लेते हुए कहा कि 12 जून को नीतीश कुमार एकता बैठक को जरूर संबोधित करें लेकिन उन्हें यह भी याद दिलाते चले कि 25 और 26 जून भी नजदीक है। इस दिन वह जयप्रकाश नारायण को याद कर गंगाजल बालू और गोबर का सेवन कर प्रायश्चित करें। नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनना मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय मे CM नीतीश ने 115 करोड़ की लागत से बने रिवर फ्रंट का किया शिलान्यास, हर की पौड़ी की तर्ज पर होगा निर्माण

बेगूसराय : जिले का सिमरिया गंगा घाट अब राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल बनेगा। आज गंगा दशहरा के अवसर पर सीएम नीतीश बिहार के सबसे पहले रिवर फ्रंट का शिलान्यास।

सिमरिया घाट अब नए रूप में तैयार होकर गेटवे ऑफ मिथिला बनेगा। मार्च में मंत्रिमंडल ने 114.97 करोड़ की लागत से सिमरिया गंगा घाट के विकास को स्वीकृति दी थी। हरिद्वार के हर की पौड़ी की तर्ज पर सिमरिया गंगा तट पर जानकी पौड़ी का निर्माण समेत गंगा तट को विकसित किया जाएगा। इसका एनिमेटेड वीडियो भी सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किया गया है।

सालों से चल रही प्रक्रिया पूरी

बता दें कि जिलेवासियों द्वारा कई वर्षों से इसकी मांग की जा रही थी। पिछले साल 9 नवंबर को राजकीय कल्पवास मेला के समापन पर सिमरिया आए नीतीश कुमार ने गंगा तट का निरीक्षण कर इसे हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करने के लिए योजना बनाने का निर्देश भी दिया था। बीते हफ्ते टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पश्चिम बंगाल की कंपनी जीके झा कन्ट्रक्शन को काम मिला है। 18 माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

राजेन्द्र पुल से निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क पुल तक 550 मीटर लंबा स्थाई स्नान घाट रिवर फ्रंट का विकास, गंगा महाआरती स्थल, स्नान घाट एवं चेंजिंग रूम , स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा व्यवस्था, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप निर्माण, पार्किंग, वाच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, लैंडस्केपिंग, शौचालय, धर्मशाला, पाथ वे, प्रकाश की व्यवस्था, कल्पवास मेला क्षेत्र में मिट्टी भराई के अलावे एनएच 31 से सिमरिया गंगा तट तक आवागमन सुगम बनाने के लिए फोरलेन सड़क निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य भी किया जाना है।

करीब 45 मिनट रुके, मीडिया से भी की बात

सीएम सिमरिया में करीब 40 से 45 मिनट रुके। शिलान्यास और भूमि पूजन के अलावे अन्य कार्यक्रम के लिए दस पगोड़ा (स्विस कॉटेज) और करीब दो हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल भी बनाया गया था। जहां पर शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया ब्रीफिंग भी की।

श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसका रखा जाएगा ख्याल,सुरक्षा के चाक चौबन्ध इंतजाम

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि व्यवस्था ऐसी है कि गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा भी नहीं हो। श्रद्धालुओं के गंगा स्नान और कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गई है। सीएम की सुरक्षा में आठ डीएसपी, 150 पुलिस पदाधिकारी और आठ सौ पुलिसकर्मियों के साथ क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मां के साथ गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत, 24 घंटे के बाद शव हुआ बरामद


बेगूसराय : जिले में गंगा स्नान करने गया एक युवक की गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। डूबे युवक का शव गंगा नदी के पानी से 24 घंटे के बाद काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर निकाला। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के कोरामपुर गंगा घाट की है। 

मृत युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया निवासी अशोक साह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि छोटू कुमार अपनी मां के साथ रविवार की सुबह खोरमपुर गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान छोटू कुमार गहरे पानी में चला गया और छोटू कुमार डूबने लगा। डूबता देख वहां पर मौजूद लोगों ने जब तक उसे बचाने का प्रयास किया। तबतक छोटू कुमार गहरे पानी में चला गया और उसका कोई अता पता नहीं चल सका।

24 घंटे बाद बरामद हुआ शव

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मटिहानी अंचल प्रशासन को सूचना दी। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी अंचल प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर युवक की काफी खोजबीन किया गया। लेकिन उसका शव रविवार को शाम तक नहीं मिल पाया। सोमवार की सुबह से लगातार एसटीआरएफ की टीम ने छोटू कुमार का शव की काफी खोजबीन किया। काफी मशक्कत के बाद 24 घंटे के बाद छोटू का शव गंगा नदी के पानी से निकाला गया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर मटिहानी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

मृतक छोटू कुमार कुछ दिन पहले ही रतनपुर ओपी क्षेत्र के रतनपुर में अपने नानी गांव आया था। इसी क्रम में रविवार को सुबह अपने मां के साथ गंगा स्नान करने के लिए खोरमपुर गंगा घाट पहुंचा था। जहां स्नान करने के दौरान वह डूब गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अलग-अलग आगजनी की घटना में चार घर जलकर राख, दो व्यक्ति बुरी तरह घायल, 6 बकरियों की जलकर हुई मौत

बेगूसराय : जिला अंतर्गत साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग पंचायतों में कुल चार घर जलकर राख हो गए। वहीं घटना में दो व्यक्ति घायल हुए है। जबकि आधा दर्जन बकरियों की जलकर मौत हो गई। 

दरअसल आज सोमवार की दोपहर साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रहुआ वार्ड संख्या एक में दो घर में भीषण आग लग गई। वही आग की लपट इतनी तेज थी कि बगल के पंचायत साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 1 मे एक घर में एवं 2 में 1 घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो व्यक्ति आग को बुझाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जबकि रहुआ वार्ड संख्या 1 निवासी जवाहर पासवान एवं धर्मेंद्र पासवान के घर में भीषण आग लग गई जहां धर्मेंद्र पासवान की 6 बकरियों जलकर मौत हो गई।  

वही साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 1 निवासी तीरो सहनी के घर में आग लगने से एक मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। वही साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी अखिलेश्वर यादव के घर में भीषण आग लगने से एक ई-रिक्शा समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। 

स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन दस्ता को सूचना देने के उपरांत मौके पर अग्निशमन दस्ता के द्वारा आग को बुझाने का कार्य किया गया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली के इन पदों के लिए निकाली गई बहाली, जानिए पूरा डिटेल

किशनगंज : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज, श्री मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज में कानूनी सहायता रक्षा परामर्श प्रणाली (Legal Aid Defense Counsel System) के लिए चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (01 पद ), डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (02 पद) एवं अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कौंसिल (01 या 02 अधिकतम 04 पद) के पद के चयन के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया गया है| आवेदन की अंतिम तिथि 07 जून 2023 निर्धारित की गई है| 

सचिव महोदय ने आगे बताया की विज्ञापन संबंधी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सूचना पट्ट, व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है तथा अधिवक्ता संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ, किशनगंज को भी उक्त विज्ञापन अपने अपने सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने हेतु अनुरोध किया गया है | 

आवेदन के संबंध में विशेष जानकारी के लिए अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार,  किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं अथवा व्यवहार न्यायालय, किशनगंज की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/india/bihar/kishanganj/recruit से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।      

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत और 1 गंभीर रुप से घायल

बेगूसराय : जिले मे रफ्तार के कहर ने आज एक युवक की जान ले ली। वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

बोलेरो ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को कुचल दिया। व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना छौराही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर के पास की है। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय मूसो चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी के रूप में की गई है। 

परिजनों ने बताया कि रविवार की देर शाम अपने घर से बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति छौड़ाही प्रखंड के नारायण पिपर गांव अपनी बच्ची के लिए दवाई लेने गया था। इसी दौरान रास्ते में ही नारायण पीपर के पास हादसा हुआ है। घटना में रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया

इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली। उधर, जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली वैसे ही कोहराम मच गया। फिलहाल इस घटना के बाद छौड़ाही थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मृतक रंजीत चौधरी राजमिस्त्री का काम करता था। इसी काम से पूरे परिवार को भरण-पोषण करता था। मृतक रंजीत चौधरी के दो बेटे और दो बेटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट