बाइक लूट का विरोध करने पर बदमाशो ने युवक को बेरहमी से पीटा, हुई मौत
औरंगाबाद : शहर से सटे कामा बीघा सिमरा- देव रोड स्थित ढाबीपर गांव के समीप एक बाइक सवार युवक को कुछ बदमाशों ने बाइक छिनतई करने के बाद पीट पीट कर हत्या कर दी।
![]()
मृतक युवक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के हाथ बोर गांव निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक छोटू को 27 जून को शादी होनी थी शादी कार्ड दुकान में कार्ड लेने औरंगाबाद आया था।
शादी कार्ड लेकर अपने मामा घर देव थाना क्षेत्र के गुरगईया जा रहा था। जैसे ही खाखड़ा देव रोड स्थित ढाबीपर गांव के समीप सुनसान जगह पर गया वैसे ही दो चार बदमाशों ने बाइक को रुकवा कर पैसे की छिनतई करने लगा और फिर युवक को लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कुछ देर तक सांस चलती रही लेकिन इस लू भरी गर्मी में काफी देर तक कोई नही आया जिसके कारण छोटू दम तोड़ दिया।
आसपास के लोगों ने एक युवक को पड़े देख युवक की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी। इधर परिजनों ने गंभीर बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय







Jun 01 2023, 15:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
72.3k