*अपहरण और दुष्कर्म के बाल अपचारी को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
संतकबीरनगर । बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म के मामले मे वाँछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी घनधटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक घनधटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0स0 301/2023 धारा 366/376/506 भादवि में वांछित बाल अपचारी नाम पता सूरज उर्फ पंकज पुत्र आज्ञाराम निवासी महदेवा पगार थाना लालगज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था व उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई, इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । महिला संबन्धी अपराध को गंभीरता से लेते हुए थाना धनघटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वांछित बाल अपचारी को आज दिनांक 31.05.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- व0उ0नि0 हरीनरायन दीक्षित, राह का0 राजन खरवार, का0 लक्ष्मीकान्त तिवारी ।
Jun 01 2023, 14:31