व्रजपात, आगजनी, सड़क दुर्घटना व अन्य आपदाओं से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
नवादा :- जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद के महिला महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को आपदा प्रबंधन के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
संदीप वर्मा आपदा प्रबंधन सलाहकार ने बताया कि बिहार देश के सर्वाधिक बहु-आपदा प्रवण राज्यों में से एक है, जहां सभी तरह के प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाएं घटित होती है। हर वर्ष यह राज्य जहां एक ओर बाढ़ के प्रकोप से ग्रसित होता है। दूसरी ओर सुखाड़, भूकंप, अगलगी, वज्रपात, लू, शीतलहर आदि प्राकृतिक आपदाओं को झेलता है।
उन्होंने कहा कि लोगों की मृत्यु आपदाओं के संदर्भ में तैयारियां व जागरूकता की कमियों के कारण अधिक होती है।
आपदा प्रबंधन विभाग के सलाहकार ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विषय में जागरूक करना है। आपदा से संबंधित खतरे से सुरक्षा के विषय में यदि लोगों को पहले से ही जागरूक हो तो उससे हो रहे हानि को कम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भूकंप, बाढ़, चक्रवात अतिवृष्टि, आदि जैसे प्राकृतिक आपदाओं अचानक आ जाने से लोगों में डर एवं घबराहट का माहौल फैलने लगता है। जानकारी के अभाव में हम जान माल की सुरक्षा करने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए लोगों को प्राकृतिक आपदा एवं सड़क दुर्घटना आदि जैसे जानलेवा खतरों से निपटने के लिए आवश्यक उपायों एवं तत्काल निर्णय लेने की तरीकों के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होंने वज्रपात को लेकर विशेष रूप से छात्राओं को मॉक ड्रिल करके बताया।
दूसरी ओर नवादा अग्निशमन विभाग से सोम बहादुर तमांग के निर्देशन में आग से बचाव किचन में गैस सिलेंडर से बचाव के तौर तरीके सिखाए। एवं छात्राओं को मॉक ड्रिल करके सिखाया।
वारिसलीगंज नप के महिला महाविद्यालय परिसर में अग्निशमन अधिकारियों द्वारा आगलगी खासकर किचन में रखा गैस आदि में आगलगी के बाद उसे सहजतापूर्वक निबटने के गुण छात्रों को सिखाए गए।
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं आग बुझाने का आसान तरीका सिखा।इस दौरान उक्त महाविद्यालय के शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा प्रशिक्षणार्थियों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों का डेमो दिखा कर आग पर काबू पाने का उपाय बताया गया।
मौके पर लोगों को आगजनी के कारण इसके निवारण आदि से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दिया गया।कहा गया की खेतों में लगने वाली आग और इसके साथ रसोईघर में प्रयोग किए जाने वाले गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से खतरनाक घटना से बचाव को लेकर लोगों को खासकर छात्राओं को जागरुक किया गया।
अगलगी का डेमो कर सरलता एवं सफलतापूर्वक सिलेंडर में लगी आग को बुझा कर दिखाया गया।डेमो को देखकर छात्र काफी उत्साहित दिखे इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं को सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का डेमो प्रस्तुत कर जागरूक किया गया।
मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
May 31 2023, 19:37