अवैध खनन करते नौ ट्रैक्टर सीज, छह गिरफ्तार ,तीन चालक पुलिस को गुमराह करते हुए फरार
लखनऊ । थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन करने वाले छह ट्रैक्टर चालकों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसीकी कार्रवाई करते हुए नौ ट्रैक्टरों को किया गया सीज । इस दौरान तीन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना रहीमाबाद पुलिस टीम को 26 मई को मुखबिर खास ने बताया कि ग्राम तिरगंवा में मो. आसिफ निवासी हजरतगंज के खेत में 9 ट्रैक्टरों द्वारा रात्रि में अवैध खनन हो रहा है। जिसे ग्राम तिरगंवा के लोग विरोध कर रहे हैं । जिनसे ट्रैक्टरों के चालक लड़ाई झगड़े पर उतारू है । उक्त सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक अख्त्यार अहमद अन्सारी टीम के साथ समय करीब 11.45 बजे रात्रि ग्राम तिरगंवा थाना रहीमाबाद आये तो मो. आसिफ निवासी हजरतगंज लखनऊ अपने खेत में मिट्टी का अबैध खनन कर तलाबों को बना रहा था। रात्रि में ट्रैक्टरों को चलाने की अनुमति मांगी गयी तो नहीं दिखा सके।
ट्रैक्टरों के चालक संदीप पुत्र रम्भा निवासी ग्राम केईमा थाना देवा जनपद बाराबंकी, मुकीम पुत्र मुबीन निवासी ग्राम अब्बास नगर थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी, सुनील पुत्र रामफेर निवासी गटरू थाना बदोसरा जनपद बाराबंकी, बब्बन पुत्र अवधराम निवासी ग्राम मुर्दही थाना दारियाबाद जनपद बाराबंकी, चालक छोटू पुत्र सौदास निवासी देवा थाना देवा जनपद बाराबंकी, अमर सिंह पुत्र रामफेर निवासी गुरू थाना बदोसरा जनपद बाराबंकी को धारा 151 सीआरपीसी में चालान किया गया। तीन चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गये हाथ नहीं आये।
रात में ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन करने के कागजात तलब किये, नहीं दिखा सके। चालकों के पास डीएल भी नहीं थे। 6 ट्रैक्टरों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में तथा तीन ट्रैक्टरों को लावारिश में 26 मई को दाखिल किया गया। जिसकी सूचना खनन अधिकारी दिनेश सिंह को दी गयी। दिनेश सिंह की टीम थाने पर उपस्थित आयी। जिन्होंने उक्त ट्रैक्टरों को उ.प्र. उपखनिज नियमावली 2021 के नियम 72 का उल्लंघन एवं दण्डनीय अपराध पाये जाने पर नियमानुसार शास्ति, रायल्टी व खनिमुख मूल के जमा करने के उपरान्त अवमुक्त किये जाने के आदेश व उक्त वाहन को अभिरक्षा में रखने के लिये निर्देश दिये। अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण की जा रही है।
May 28 2023, 12:13