जहानाबाद: स्वच्छता की अलख जगाए युवा - आईकॉन अमित
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार, उप विकास के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन एवं मिशन लाइफ कैंपेन कार्यक्रम के तहत जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार के द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के कलानौर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्था डीह में विद्यालय संचालित संपूर्ण स्वच्छता सह स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
उपस्थित छात्र छात्राओं को अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय से लेकर घर एवं गांव की स्वच्छता पर विशेष जोर देना है जबकि उन्होंने कहा लगभग प्रत्येक घर के बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं और वही बच्चे अगर अपने घर में जाकर घर में शौचालय रहते हुए भी बच्चे के मां पिता भाई बाहर में शौच करने जाते हैं तो उन्हें रोकने की जरूरत है और खास करके छात्राओं को इस पर विशेष जोर देने की जरूरत है कि अपने घर में बने शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच ना जाए जिस प्रकार आप अपने शरीर की स्वच्छता पर ध्यान देते हैं उसी प्रकार अपने घर आस-पड़ोस पर भी ध्यान देने की जरूरत है तभी पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त होगा और इस अभियान को और भी आगे बढ़ाने में छात्र-छात्राएं युवा की अहम योगदान होगा , स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ अपने आस-पड़ोस के लिए भी समय दें और जन जागरूकता रोको टोको अभियान चलाएं इस मौके पर पंचायत पर्यवेक्षक विनय कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं अपने घर एवं आस पड़ोस में स्वच्छता का अलख जगाए और लोगों को भी जागरूक करें।
इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहायक शिक्षिका सोनाली कुमारी,पुष्पा कुमारी सुनीता कुमारी के साथ साल सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 27 2023, 17:19