/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *छठवें हस्तलिखित गुरुग्रंथ को ले जाया जाएगा पटना साहब* Kanpur
*छठवें हस्तलिखित गुरुग्रंथ को ले जाया जाएगा पटना साहब*


कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर जहाँ पर सिख समाज के धार्मिक गुरुग्रंथ साहिब का 6वाँ हस्तलिखित उतारा जो कि सरदार हरिन्दर पाल सिंह कानपुर निवासी द्वारा सम्पूर्ण किये गये। पहले भी चार गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप देश के अनेक गुरूद्वारों जिसमें से एक बड़ा स्वरूप दरबार साहिब अमृतसर में ऊपर विराजमान है अब जो 5वाँ स्वरूप तैयार है वो तख्त पटना साहिब के लिये तैयार किया गया है जिसकी सहज पाठ जो कुछ समय पहले शुरू हुए थे उनके सहज पाठ की समाप्ति 26 मई 2023 की शाम को 06:30 बजे उनके निवास स्थान पर होगी। 30 मई 2023 को सन्त गुरूनाम सिंह महंगापुर वाले का कानपुर आगमन होगा।

जिनके संरक्षण में 31 मई 2023 को सुबह 06:00 बजे गुरूद्वारा रंजीत नगर से गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप को नगर कीर्तन के रूप में कीर्तनगढ़ गुमटी गुरूद्वारा में ले जाया जायेगा जहाँ से पंज प्यारों व यही गुरुग्रंथ साहिब की सरपरस्ती में 01 जून 2023 को कमरकस्सा कर विशाल नगर कीर्तन के रूप में संगतों के साथ फतेहपुर, इलाहाबाद. वाराणसी, मुगलसराय, आरा होते हुये पटना साहिब ले जाया जायेगा।

आने वाले रास्ते में गुरुद्वारों के माध्यम से दर्शन कराये जायेंगे। 01 जून से नगर कीर्तन की शुरूआत जो पटना साहिब में 02 जून को यात्रा पहुँचेगी, 04 जून को पटना साहिब में स्वरूप को स्थापित करा संगत वापस आयेंगी।इस नगर कीर्तन में बाबा गुरुनाम सिंह जी की तरफ से एक सुन्दर पालकी बस, पंज प्यारे और अनेक सेवादार यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा को सफल बनायेंगे। वार्ता के दौरान सरदार नीतू सिंह गुरु वचन सिंह, डॉक्टर मनप्रीत सिंह भाटी, सतनाम सिंह सूरी, हरजिंदर पाल सिंह परमजीत सिंह पूरन भाटिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।

जिन श्रद्धालु संगतों को इस यात्रा में जाना है वो सरदार सतनाम सिंह सूरी मो0-8699107938 पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अपनी आई०डी० के साथ सम्बन्धित जानकारी सरदार हरविन्दरपाल जी के घर (गुरुनानक धर्मशाला वाली गली) में 29 मई तक कर सकता है!

*विगत दिनों संपन्न हुए नगर निगम व महापौर के चुनाव की समीक्षा बैठक*


कानपुर।समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में सांसद पूर्व सांसद विधायक पूर्व विधायक विधानसभा का चुनाव लड़े प्रत्याशी पार्षद पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी पूर्व नगर अध्यक्ष निवर्तमान फ्रंटल अध्यक्ष एवं उनकी कमेटियां विधानसभा अध्यक्ष वार्ड अध्यक्षों की विगत दिनों संपन्न हुए नगर निगम व महापौर के चुनाव की समीक्षा बैठक दिनांक 25 मई 2023 दिन बृहस्पतिवार को सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में बैठक संपन्न हुई।

उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने चुनाव में हो रही गतिविधियों के बारे में नगर अध्यक्ष को अवगत कराया मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजाराम पाल उपस्थित हुए।

नगर अध्यक्ष ने कहा कि निकाय नगर निगम में जो भी गतिविधियां नहीं लेकिन जहां पर भाजपा का वोट बैंक का वहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने सैकड़ों वोट हासिल करें लेकिन आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें! बैठक में पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधायक सतीश निगम, किदवई नगर प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता, गोविंद नगर प्रत्याशी सम्राट विकास यादव उपाध्यक्ष मिंटू यादव, महासचिव बंटी , उमेश यादव, कुलदीप यादव, शमी शाह, जावेद जमील, दीपा यादव, नीलम रोमिला सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

*याद किए गए राजा राममोहन राय, चित्र पर माल्यार्पण किया*


कानपुर । ब्राम्हण जागरुकता समिति के तत्वाधान में राजा राममोहन राय का जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया समिति के अध्यक्ष अभय दुबे ने बताया कि राजा राम मोहन राय भारतीय सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण के क्षेत्र में उनका विशिष्ट स्थान है।

वे ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषायी प्रेस के प्रवर्तक, जनजागरण और सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता तथा बंगाल में नव-जागरण युग के पितामह थे। उन्होंने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम और पत्रकारिता के कुशल संयोग से दोनों क्षेत्रों को गति प्रदान की। उनके आन्दोलनों ने जहाँ पत्रकारिता को चमक दी, अभय दुबे ने बताया कि राजा राम मोहन राय भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के अलावा वे दोहरी लड़ाई लड़ रहे थे।

दूसरी लड़ाई उनकी अपने ही देश के नागरिकों से थी इसी कार्यकम के साथ कुछ मेघावी छात्रो जो इंटरमिडियट में अच्छे नंबर लाकर ब्राह्मण कुल का गौरव बढ़ाने का काम किए उनको समिति द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से लव शुक्ला ,आयुषी पांडेय,आलोक दुबे ,रितिका शुक्ला और ,प्रगति पांडेय रहे कार्यकम में मुख्य रूप से अभय दुबे, दीक्षित, बिपिन तिवारी, हरि ओम बाजपेई ,ब्रिड बिहारी तिवारी, दीपक तिवारी इत्यादि लोग रहे हैं।

*बिल्हौर थानाध्यक्ष ने महिला हत्या कांड किया अनावरण*


नितिन गुप्ता

कानपुर, बिल्हौर। बीते गुरुवार को बिल्हौर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम देवहा में सायं कालीन मक्का के खेत में एक महिला चमेली पत्नी स्व. श्रीप्रकाश निवासी ग्राम देवहा थाना बिल्हौर का शव परिजनों को क्षत-विक्षत स्थिति में मिला था। सूचना पर बिल्हौर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। बिल्हौर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे और सिर पर कई घाव के निशान आए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम लगातार जांच पड़ताल में लग गई एवं कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसी क्रम में संतोष पुत्र तेजराम निवासी ग्राम खासपुर थाना अरौल से जब शक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि उक्त महिला से भुट्टा तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था जिसपर सबसे पहले उसने उसके ऊपर भूसा फेंक दिया फिर डंडे से कई बार चेहरे व सिर पर प्रहार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना को कोई जान ना पाए इसलिए उसने उक्त महिला को खेत में छुपा दिया था। थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त संतोष पुत्र तेजराम को विधिक कार्रवाई करते हुए रविवार को माती जेल भेजा जाएगा।

ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

देवहा गांव की महिला चमेली हत्याकांड को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों में अत्यधिक रोस व्याप्त हो गया जिसको लेकर शनिवार को सभी ने कैंडल मार्च निकाला और जमकर चमेली के हत्यारे के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए। इस मौके पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने चमेली के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की वहीं दूसरी ओर बिल्हौर थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने शनिवार देर शाम को चमेली के हत्यारे संतोष पुत्र तेजराम निवासी ग्राम खासपुर थाना अरौल तहसील बिल्हौर कानपुर को गिरफ्तार कर उक्त हत्या कांड का खुलासा कर दिया।

*डीएम ने परियोजना निदेशक को तीव्र गति से सड़क निर्माण कराने का दिया निर्देश*


नितिन गुप्ता

कानपुर- जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद कानपुर नगर के एनएच-91 में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 का चौड़ीकरण करते हुए नवीन मार्ग का निर्माण आई०आई०टी०, कानपुर नगर से गांगूपुर, बिल्हौर कानपुर नगर तक किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 60 कि०मी० है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आई०आई०टी० गेट से मंधना की ओर लगभग 03 कि०मी० के खंड में निर्माण कार्य की प्रगति अत्यधिक धीमी गति से पाए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया कि उक्त खंड में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन/मशीनरी आदि लगाकर निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाए। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि मंधना के पास अवस्थित हाईटेंशन लाइन का यू०पी०पी०टी०सी०एल० के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र हाईटेंशन लाइन का विस्थापन का कार्य कराया जाए।

कार्यदायी संस्था पी०एन०सी०, बिठूर, कानपुर हाइवे प्रा०लि० के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन राजमार्ग में सुगम यातायात के लिए सर्विस रोड को सुव्यवस्थित तरीके से मोटरेबुल कराना सुनिश्चित करें तथा आवासीय आबादी एवं आद्योगिक इकाइयों के खंड में स्थित सभी बाईपासों एवं मार्ग सेक्सन को मानसून से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग से संबंधित विभिन्न लंबित प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारी (भू०अध्या) के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराया जाए। परियोजना निदेशक सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग में यातायात से संबंधित स्पष्ट संकेतांक लगवाए जाएं। इस मौके पर प्रभारी अपर जिलाधिकारी (भू०अध्या०) श्री सूरज कुमार यादव, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री प्रशांत दुबे, परामर्शदाता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री सतेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*मौत के बाद भी नर्सिंग होम वसूलता रहा इलाज का पैसा*


कानपुर- नगर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती एक 40 वर्षीय व्यक्ति की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उसकी मौत की बात को छुपा कर जीवित रहने की बात कहते हुए लाखों रुपए हड़प लिए, इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने गुंडई का परिचय देते हुए परिजनों को धमकाने का काम किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। सरसोल के रहने वाले भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बेटे राजू सिंह दुर्घटना का शिकार हो गए थे।11 तारीख को राजू को मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का कहना था कि नर्सिंग होम में अच्छा इलाज होता है यही सोचकर बेटे को यहां भर्ती कराया था। उनका कहना था कि लाखों रुपए लग गए लेकिन बेटे की जान नहीं बस सकी। वहीं मृतक के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 से 15 लाख रुपए अस्पताल वालों ने ले लिए और कहा कि जल्दी होश आ जाएगा। और होश आने की बात कहते रहे। पुष्पेंद्र का कहना था कि पिछले दो दिनों से भाई से मिलने नहीं दिया, जबकि उनकी मौत दो दिन पहले होचुकी थी और आज अचानक बताया कि उसकी मौत हो गई है।

मारपीट और बदसलूकी का भी आरोप

आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने मारपीट और बदसलूकी भी की पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी अस्पताल प्रबंधन से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। वहीं, अस्पताल प्रबंधन के डॉ. देव लुम्बा ने बताया कि मरीज की हालत पहले से नाजुक थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जहां तक आरोप की बात है कि मृतक परिवार को इलाज के दौरान हर स्थिति से वाकिफ कराया जाता रहा कि मृतक की स्थिति नाजुक है सुधार की संभावना कम है।

*पुरानी पेंशन बहाली के लिये समर्पित १५० कर्मचारी शिक्षकों को किया सम्मानित:राजा भरत अवस्थी*


कानपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में परिषद के संस्थापक विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि बीएसए सभागार गोविंदनगर में सायं ५ बजे मनायी गई ।

पुरानी पेंशन बहाली एवं परिषद को मज़बूती प्रदान करने वाले १५॰ कर्मचारी व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यअतिथि बेसिक शिक्षा समन्वयक ने कहा कि कर्मचारी व शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करते है। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा राज्य बना जहाँ पुरानी पेंशन के मुद्दे ने सरकार बनाने बिगड़ने में एक अहम रोल अदा किया।

परिषद ने पुण्यतिथि में अवस्थी ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल कर देनी चाहिये।प्रदेश स्तर पर सेवानिवृत्र व राजनीतिक दल के ऐसे पदाधिकारी जो सेवानिवृत हो गये है ,को परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

कार्यक्रम की शुरुआत समन्वयक दिवाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।बैठक में इंजीनियर ए एन द्विवेदी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव,मंत्री इंजीनियर कोमल सिंह,ज्योत्सना सिंह सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,संघर्षसमितिचेयरमैन साहब सरताज ,दिलीप सैनी,विशिष्ट बी टी सी से अभय मिश्रा,डॉ राम कुमार त्रिपाठी,बोरिंग टेक्निशियन के अध्यक्ष राजेश पाल,क्रषि से आलोक यादव, बेसिक शिक्षा से शुखेंद्र यादव, ज्योत्सना सिंह,पंकज मिश्रा, पशुपालन से अजीत सिंह,आईटीआई से भानु प्रताप सिंह, मनोज झा, श्रमायुक्त से राम स्वरूप,आनंद बाजपई,अजय द्विवेदी,अटल पाल,ब्रजेश कटियार,अब्दुल लईक खा, पंकज राय,अनिल तिवारी,अनुज शुक्ला,अजय गुप्ताआदि उपस्थित रहें।

*जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक की*


कानपुर ।जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान निर्माणाधीन सड़क, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि नवीन कार्य हेतु टेन्डर की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए।

जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है उनके हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जनपद न्यायालय, कानपुर नगर के न्यायालय भवन के आधार तल में कार पार्किंग एवं रैम्प निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण परियोजना प्रबंधक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि०, ईकाई-1, कानपुर को कड़े निर्देश दिए गए कि कार्य को प्रत्येक दशा में माह मई में ही पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चित्रा दुबे, जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर, परियोजना निदेशक, डूडा एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*बासंमण्डी अग्निकाड़ पीड़ितों को डीएम ने बैठक कर स्वीकृत किए 32 इश्योरेंस क्लेम*


कानपुर। कोपरगंज स्थित बांस मण्डी क्षेत्र में हुए अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में उन्होंने विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधियों एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को समस्त इन्श्योरेंस कम्पनी के पास अब तक 68 इन्श्योरेंस क्लेम प्राप्त हुए है, जिनमें से 32 इन्श्योरेंस क्लेमो को स्वीकृत करते हुए 2 करोड 30 लाख की धनराशि का भुगतान स्वीकृत कर दिया गया है। इन्श्योरेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अवशेष इन्श्योरेंस क्लेम का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित किया जाए।

ओडीओपी योजना के तहत 30 अप्रैल तक 92 ऋण आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष अब तक 5 ऋण आवेदन स्वीकृत करते हुए 2 करोड़ 25 लाख की धनराशि वितरित की गयी है।अग्निकांड में दुकानदारों के पास उपलब्ध भौतिक अभिलेख नष्ट हो चुके है। इन्श्योरेंस कम्पनियों को निर्देशित किया गया है कि ऑनलाइन उपलब्ध अभिलेख जैसे जीएसटी रिटर्न एवं बैंक में जमा किये गये अद्यतन सूचनाओं के माध्यम से इन्श्योरेंस क्लेम का प्रोसेस किया जाए।

यदि किसी आवेदन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में उनकी सूची बनाते हुए लीड बैंक मैनेजर को उपलब्ध कराए। ऐसे व्यापारियों की सूची लीड बैंक मैनेजर द्वारा उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को शेयर करते हुए उनके आवेदन में आ रही समस्याओं को दूर कराते हुए आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, लीड बैंक मैनेजर समेत संबंधित बैंक के प्रतिनिधि एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*कमिश्नर डॉ राजशेखर ने नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण*

नितिन गुप्ता

कानपुर - बिल्हौर तहसील शिवराजपुर के रामपुर नरूआ स्थित नवोदय विद्यालय का आज कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर ने निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजू राम, बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

नवोदय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति स्तर पर है जो लगभग अगले एक माह में कंप्लीट हो जाएगा। एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजू राम ने बताया की छात्रों के नए दाखिले का शुभारंभ जुलाई 2023 सत्र से प्रारंभ हो जाएगा। इस विद्यालय में वहीं छात्र दाखिला पाने के पात्र होंगे जिनके माता पिता के पास 3 वर्ष पूर्व का लेबर कार्ड होगा।

उन्होंने बताया विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की लगभग नियुक्ति संपूर्ण हो चुकी है। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने दौराने निरीक्षण उपस्थित सभी अधिकारियों को नवोदय विद्यालय का बकाया निर्माण कार्य व फिनिशिंग आदि को लेकर जल्द से जल्द कंप्लीट करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने नवोदय विद्यालय का नक्शा व पूरी बिल्डिंग का विधिवत निरीक्षण किया।