खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
लखनऊ। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में की गई तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, अगर किसी प्रकार का संशय हो तो एक बार फिर से चेक करा लिया जाए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, खानपान की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, फायर सेफ्टी आदि की गई व्यवस्थाएं का फीडबैक संबंधित अधिकारियों से लिया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों की ओर से अवगत कराया गया कि खेलो इंडिया से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां अच्छे से करा ली गई हैं। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम का भी एक कैनोपी वेन्यू स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे साफ-सफाई ,मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर आदि किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तो तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लगी गाड़ियों की फिलिट की चेकिंग और साथ ही ड्राइवरों का लाइसेंस का वेरिफिकेशन करा लिया जाए जो भी गाड़ियां कार्यक्रम के लिए लगी हैं। उनकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बनाए गए चिकित्सा शिविर में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेटो की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों व ठहरने के स्थलों पर 24x7 शिफ्टवार डाक्टरों की तैनाती भी की गई है। नगर निगम को निर्देश दिए गए की सभी इवेंट एरिया/ठहरने के स्थलों पर आज रात्रि व कल सुबह फागिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर ले। यदि कोई कमी रह गई है तो तत्काल उसे पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया की आज शाम को बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में ओपनिंग सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई जाएगी।
May 25 2023, 10:23