सिर पर भारी हथियार से वार कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी महंत गिरफ्तार
लखनऊ । राजधानी में गोमती किनारे खाटू श्याम मंदिर के बगल में स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर की गोशाला में जिस महिला का शव मिला था था उसकी हत्या हुई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या की गई थी। महानगर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर महंत राम सुमन चतुर्वेदी समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शक के आधार पर आरोपी महंत और उसके परिवार के दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।
मंदिर परिसर में संदिग्ध हालात में सपना की मौत के चलते तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर प्रमुख तौर पर चार चोटें मिलीं। एक सिर के बीच में और एक बायीं तरफ वहीं एक चोट पेट और एक चोट दाहिनी जांघ पर है। डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि हत्या चार से पांच दिन पहले की गई।
प्रयागराज से आकर यहां रह रही थी महिला
प्रयागराज निवासी सपना पाठक काफी समय से परिवार से अलग रह रही थी। 16 मई को वह बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर के पास के गोशाला में आई थी। जहां 19 मई को संदिग्ध हालात में मौत होने पर महंत ने शव को गोशाला परिसर में ही दफना दिया था। यहां महंत राम सुमन चुतर्वेदी, उनकी बेटियां, दामाद और दो नाती रहते हैं। पुलिस ने सोमवार को कब्र खोदवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। जबकि इससे पहले महंत सपना की तेज बुखार आने के बाद अचानक मौत होने की बात कह रहा था।एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी कोई खास जानकारी पूछताछ में नहीं दी है। एक टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जिससे घटना स्पष्ट हो सके।
May 24 2023, 09:56