/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz अकेले लखनऊ की बैंकों में एक दिन में 90 करोड़ रुपये दो हजार के नोट जमा किये गए lucknow
अकेले लखनऊ की बैंकों में एक दिन में 90 करोड़ रुपये दो हजार के नोट जमा किये गए


लखनऊ । राजधानी में अलग-अलग बैंकों की 905 ब्रांच पर मंगलवार को दो हजार रुपए के नोट काउंटर से डिपॉजिट हो रहे हैं। इससे पहले एटीएम के जरिए लोगों ने करीब 90 करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए हैं। मंगलवार सुबह गोमतीनगर के विजयंत खंड में एसबीआई ब्रांच में नोट बदलने के लिए लोगों ने पहचान पत्र मांगा गया। जिसको लेकर कर्मचारियों और लोगों में विवाद भी हुआ। हालांकि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पहचान पत्र लेना बंद कर दिया गया।

लखनऊ की सभी बैंकों में के वाई सी कंप्लीट होने वाले ग्राहकों ने ₹2000 के लगभग 80 करोड़ नोट जमा किए तथा 15 करोड़ के नोट बदले। सभी बैंकों ने ग्राहकों को धूप से बचने तथा पीने के पानी आदि की अच्छी व्यवस्था कर रखी है। कम स्टाफ के बावजूद बैंक कर्मियों ने ग्राहकों का धन जमा करने तथा बदलने में भरपूर सहयोग किया। कुछ शाखाओं को छोड़कर कहीं भी भीड़ नहीं दिखाई दी। नोट बदलने तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 होने तथा अत्यधिक गर्मी होने के कारण भीड़ कम रही।

लखनऊ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर ज्यादातर बैंक कैश एक्सचेंज के दौरान खाताधारक से उनकी आईडी भी मांग रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इसको लेकर कोई भी आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। जिसमें यह क्लियर हो सके की आईडी लेनी है या नहीं लेनी है। ऐसे में हर बैंक अपने-अपने आधार पर नियम लागू किए हुए हैं।

सिर पर भारी हथियार से वार कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी महंत गिरफ्तार


लखनऊ । राजधानी में गोमती किनारे खाटू श्याम मंदिर के बगल में स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर की गोशाला में जिस महिला का शव मिला था था उसकी हत्या हुई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या की गई थी। महानगर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर महंत राम सुमन चतुर्वेदी समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शक के आधार पर आरोपी महंत और उसके परिवार के दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।

मंदिर परिसर में संदिग्ध हालात में सपना की मौत के चलते तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर प्रमुख तौर पर चार चोटें मिलीं। एक सिर के बीच में और एक बायीं तरफ वहीं एक चोट पेट और एक चोट दाहिनी जांघ पर है। डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि हत्या चार से पांच दिन पहले की गई।

प्रयागराज से आकर यहां रह रही थी महिला

प्रयागराज निवासी सपना पाठक काफी समय से परिवार से अलग रह रही थी। 16 मई को वह बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर के पास के गोशाला में आई थी। जहां 19 मई को संदिग्ध हालात में मौत होने पर महंत ने शव को गोशाला परिसर में ही दफना दिया था। यहां महंत राम सुमन चुतर्वेदी, उनकी बेटियां, दामाद और दो नाती रहते हैं। पुलिस ने सोमवार को कब्र खोदवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। जबकि इससे पहले महंत सपना की तेज बुखार आने के बाद अचानक मौत होने की बात कह रहा था।एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी कोई खास जानकारी पूछताछ में नहीं दी है। एक टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जिससे घटना स्पष्ट हो सके।

महापौर और अध्यक्षों के शपथ के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित


लखनऊ । राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अधिकारिक सूची मिलने के बाद नगर विकास विभाग ने मंगलवार को निकायों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। शासन ने महापौर और अध्यक्षों के शपथ के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं, शासन द्वारा निकायों के गठन की अधिसूचना जारी होने के एक महीने के भीतर पहली बैठक बुलाना अनिवार्य हो गया है। यानि हर हाल में 23 जून से पहले नगर निगमों को सदन और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को बोर्ड की बैठक करनी होगी।

सभी मंडलायुक्तों और डीएम को शपथ ग्रहण का दिशा निर्देश जारी

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 के अधीन महापौर, अध्यक्ष और पार्षद स्थान ग्रहण करने के लिए शपथ लेंगे। शासन की ओर से सभी मंडलायुक्तों और डीएम को शपथ ग्रहण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं । तय परंपरा के मुताबिक नगर निगमों में महापौर और पार्षदों को मंडलायुक्त द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। मंडलायुक्त की अनुपस्थिति डीएम शपथ दिलाएंगे। वहीं, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षदों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वारा नामित एडीएम या एसडीएम शपथ दिलाएंगे।

आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना, ओलावृष्टि को चेतावनी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने आगामी तीन दिनों के लिए कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। बताया है कि बुधवार को हल्की बरसात होगी, लेकिन उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश में कहीं-कहीं 50-60 किमी. प्रतिघंटे की तेज की रफ्तार से तेज हवाएं आंधी चल सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 25 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर रह सकता है। उधर, प्रदेश के कुछेक हिस्सों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी और बारिश ने भिगोया। आगरा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, नोएडा, जालौन में कहीं तेज पानी बरसा तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। झांसी में अधिकतम पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। आगरा में बारिश के बावजूद पारा 46 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि तेज हवा से बागवानी व खड़ी फसलें प्रभावित होंगी। जर्जर इमारतों, कच्चे घरों व झोपड़ियों को आंशिक नुकसान हो सकता है। पेड़ गिरने और ओलावृष्टि से चोट लगने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसमी बदलाव असर दिखाएंगे।

तहसील परिसर में वाटर कूलर में ढक्कन ना होने से गंदा पानी पीने पर मजबूर वादकारी‌ व अधिवक्ता

लखनऊ । मोहनलालगंज। भीषण गर्मी में मोहनलालगंज तहसील आने वाले वादकारियों और फरियादियों को शुद्ध शीतल जल भी नसीब नही हो पा रहा है। अलबत्ता वाटर कूलर का ढक्कन खुला पड़ा होने से लोग गन्दगी युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को खुले ढक्खन की तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने गहरी नाराजगी जताई।

मोहनलालगंज तहसील परिसर में तहसीलदार और एसडीएम आफिस के निकट लगे वाटर कूलर का ढक्खन ना होने से काफी दिनों से खुला पड़ा है। जिसमें उत्पाती बन्दर उसी में पानी पीते हैं और सारा दिन गन्दगी किया करते हैं। इसके अतिरिक्त लू के थपेड़ों के साथ भी धूल और गन्दगी वाटर कूलर के पानी में गिरती रहती है।

तहसील में पीने के पानी का कोई अन्य बेहतर इंतजाम नही होने से सारा दिन वादकारी और फरियादी इसी वाटर कूलर से पानी पीने को मजबूर रहते हैं। मंगलवार को तहसील भवन के प्रथम तल से कुछ जागरुक लोगों ने वाटर कूलर का ढक्कन खुला देख तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसे लेकर लोगों ने तहसील प्रशासन की लापरवाही को लेकर तमाम सवाल खड़े किए।

वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भीषण गर्मी में आमजन को शुद्ध शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए आरओ युक्त नया वाटर कूलर सिस्टम लगवाने की मांग की।

जेष्ठ के तृतीय बड़े मंगल पर जगह-जगह हुए विशाल भंडारे

लखनऊ। जेष्ट के तृतीय बड़े मंगलवार पर इटौंजा और बक्शी का तालाब क्षेत्र में जगह-जगह पर बजरंगबली के भंडारे आयोजित किये गए और भण्डारों में सुन्दर कांड पाठ के साथ हवन पूजन कर कन्या भोज के साथ छोला चावल व कढ़ी चावल आदि बूँदी के साथ सर्वत भी पिलाया गया।

वहीं इटौंजा के महिगवा चौराहा स्थिति यादव मार्केट पर आयोजित विशाल भंडारे की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुआ इसके बाद कन्या भोज कराने के साथ-साथ पूरी सब्जी वितरित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम सहयोगी आर वी स्टूडियो सूरजपाल यादव सुशील यादव शरद सिंह लक्ष्मी यादव सहित मार्केट के समस्त सहयोगी बंधु सम्मिलित रहे।

वही रायपुर बाबू में आयोजित राम मनोहर सिंह रणजीत सिंह एडवोकेट शरद सिंह द्वारा अपने निजी अनुष्ठान पर सुंदरकांड पाठ के साथ साथ बूँदी का प्रसाद वितरित किया।

और वही ग्राम पंचायत गोधना के नारायन पुर में लक्ष्मणपूरी मंदिर पर मंजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह ग्राम प्रधान पति गोधना द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी सब्जी बूँदी वितरित किया गया जहाँ पर अधिक से अधिक संख्या में भक्तों नें आकर प्रसाद ग्रहण किया।

रामजन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता, श्रीराम कथा महोत्सव

लखनऊ। राजाजीपुरम सेक्टर 12 स्थित बाबा की बगिया में संतोष त्रिवेदी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चल रही ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को श्रीधाम अयोध्या से पधारे कथावाचक संत शरण त्रिपाठी महाराज ने श्रोताओं को रामजन्म की कथा सुनाकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया।

कथा व्यास संतशरण त्रिपाठी ने श्रीराम जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि दुष्टों का विनाश करने के लिए भगवान स्वयं मृत्युलोक में आते हैं वहीं रामजन्म की चौपाई सुनाते हुए कहा कि जिस समय राम का जन्म हुआ उस समय की कहानी को तुलसी दास जी ने बड़े ही मार्मिक भाव से वर्णन किया। भए प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मनहारी अद्भुत रूप विचारी।

साथ ही कहा कि मनुष्य को ग्रन्थों के द्वारा बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए और हम सभी को ऐसे कार्यों से दूर रहना चाहिए जो मानवता के विपरीत हों और जो रामकथा का श्रवण करता है वह तर जाता है। वहीं कथा के शुभारम्भ में राजन त्रिवेदी, शुभी त्रिवेदी, रीतेश तिवारी, शुभम त्रिवेदी ने रामचरित मानस की आरती की।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों मचा हड़कंप

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले लोगों पर रहीमाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से 8 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया गया ।

थाना प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि शांति व्यवस्था में व्यवधान डालते हुए व फौजदारी पर आमादा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने सतर्कता के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों को भिन्न भिन्न स्थानों से 1. सफीक व गुफरान निवासी तकिया रहीमाबाद ,2.सलीम गाज़ी उर्फ फोकस, इरफान निवासी गण मनकौटी 3.जगन्नाथ ,रामलाल, भारत, सन्दीप निवासीगण सुरगौला  थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ को हिरासत में लेकर सहायक पुलिस आयुक्त में पाबंद किया गया है।

इंस्पेक्टर की कार्यवाही से मचा हड़कंप

नवनिर्मित थाना रहीमाबाद इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद की आरोपियों , वारंटियों व शांति भंग करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं थाना बनने के बाद रहीमाबाद क्षेत्र के बार्डरों सहित पुलिस की पेट्रोलिंग चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है।

*सिविल कोर्ट के बाहर लगी आग, एक दर्जन गाड़ियां जलकर राख*


लखनऊ । राजधानी में मंगलवार को सिविल कोर्ट के बाहर आग लग गई। गेट नंबर-2 के पास जहां वकीलों की गाड़ियां खड़ी होती हैं, वहां आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वकीलों की 12 से ज्यादा गाड़ियां जल गईं। बिजली का तार टूटकर गिरने से ये हादसा हुआ। हजरतगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बता दें कि कचहरी के बाहर गाड़ियां खड़ी होती हैं। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग वाली जगह तक जाने का रास्ता नहीं मिला। काफी देर तक वाहनों को हटाया गया। इसके बाद गेट नंबर दो के पास मौजूद वाटर टैंक की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लपटें पेड़ तक पहुंच गई थीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

*सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले पर लगी आग, मचा हड़ंकप*


लखनऊ। राजधानी में वजीरगंज स्थित सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले पर मंगलवार सुबह आग लग गई। आग देख तीसरी माले पर चल रहे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया। हॉस्टल में मौजूद 30 से 40 लड़कियां चीख पुकार मचाने लगी। सूचना पर चौक फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने सभी को सही सलामत नीचे उतार लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है

तीसरी माले पर गर्ल्स हॉस्टल में मची अफरातफरी, सभी को सकुशल बाहर निकाला

मंगलवार सुबह करीब पांच बजे सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। आग की लपट देख तीसरी माले पर गर्ल्स हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई। कमरे का दरवाजा पीटकर सभी एक दूसरे को जगाने लगी। पहले तो वहां मौजूद लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख दमकल और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने हॉस्टल में मौजूद लड़कियों को जीने के रास्ते नीचे उतर कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

तीन दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर पाया काबू

फोर्थ फ्लोर पर आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिस के तीसरे तल पर गर्ल्स हॉस्टल था जिसमें (करीब 29 से 40 लड़कियां रहती थी सभी को सकुशल बाहर निकाल कर आग को बुझाया गया है समय रहते फायर स्टेशन चौक की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थी इसकी वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और सभी 30 से 40 लड़कियों को सकुशल बाहर निकाला गया है।