तहसील परिसर में वाटर कूलर में ढक्कन ना होने से गंदा पानी पीने पर मजबूर वादकारी व अधिवक्ता
लखनऊ । मोहनलालगंज। भीषण गर्मी में मोहनलालगंज तहसील आने वाले वादकारियों और फरियादियों को शुद्ध शीतल जल भी नसीब नही हो पा रहा है। अलबत्ता वाटर कूलर का ढक्कन खुला पड़ा होने से लोग गन्दगी युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को खुले ढक्खन की तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने गहरी नाराजगी जताई।
मोहनलालगंज तहसील परिसर में तहसीलदार और एसडीएम आफिस के निकट लगे वाटर कूलर का ढक्खन ना होने से काफी दिनों से खुला पड़ा है। जिसमें उत्पाती बन्दर उसी में पानी पीते हैं और सारा दिन गन्दगी किया करते हैं। इसके अतिरिक्त लू के थपेड़ों के साथ भी धूल और गन्दगी वाटर कूलर के पानी में गिरती रहती है।
तहसील में पीने के पानी का कोई अन्य बेहतर इंतजाम नही होने से सारा दिन वादकारी और फरियादी इसी वाटर कूलर से पानी पीने को मजबूर रहते हैं। मंगलवार को तहसील भवन के प्रथम तल से कुछ जागरुक लोगों ने वाटर कूलर का ढक्कन खुला देख तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसे लेकर लोगों ने तहसील प्रशासन की लापरवाही को लेकर तमाम सवाल खड़े किए।
वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भीषण गर्मी में आमजन को शुद्ध शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए आरओ युक्त नया वाटर कूलर सिस्टम लगवाने की मांग की।
May 24 2023, 09:27