*एटीएम काटकर चोरी में एक और गिरफ्तार,एटीएम काटने का है यह माहिर, दो लाख तीस हजार रुपये भी किया बरामद*
लखनऊ। राजधानी में एटीएम काटकर चोरी करने के मामले पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से दो लाख तीस हजार रुपये भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम काटने का माहिर है। इस मामले में छह अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इन अभियुक्तों से कुल 12 लाख 33 हजार रुपये बरामद किया जा चुका है।
तीन व चार अप्रैल की रात पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ खुर्दही बाजार सुल्तानपुर रोड लखनऊ स्थित रइक एटीएम को क्षतिग्रस्त करके एटीएम में रखे रूपयों की चोरी कर लिया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मो. सलमान अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिगल एडवाइजर हिंताची पेमेन्ट सर्विसेज प्रालि. द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पांच अप्रैल को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। एटीएम को काटकर रूपया चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगण सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा, नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर कुमार भास्कर ओझा, विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी भरवलिया पाण्डेय थाना मैंहदावल संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर 12,33,000 रुपये घटना में प्रयुक्त बलेनो कार व पल्सर मोटर साइकिल आदि बरामद करन्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया था।
वांछित मुश्ताक उर्फ बाबू पुत्र इसहाक निवासी ग्राम बिसरू थाना बिछोर नूह हरियाणा को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर निलमथा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किये गये रूपयों में से 2,30,000 रुपये बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि एटीएम काटने में मुझे व मेरे साथियों को महारत हासिल है। अभियुक्त सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल उर्फ एटीएम बाबा द्वारा एटीएम काटने के लिये अभियुक्त व उसके अन्य साथियों को बिहार बुलाया गया था और नीरज मिश्रा, भीम सिंह, राज तिवारी, पंकज उर्फ लीटर के साथ लखनऊ देवेश पाण्डेय व विजय पाण्डेय के पास भेजा था जहाँ पर अप्रैल माह में हम सभी लोगों ने मिलकर सुल्तापुर रोड पर स्थित एक एसबीआई एटीएम को काटकर रुपए चुराया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त मे शेष वांछित अभियुक्तगणों को भी यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।
May 23 2023, 20:11