एससीआई अफसर की पत्नी को चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
लखनऊ ।राजधानी लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में एफसीआई अफसर की पत्नी अनामिका सिंह को चाकू से गोदकर मारने वाले वीरेंद्र यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर इंदिरानगर के पास से चाकू, मास्क व टोपी बरामद कर ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
वारदात के समय तेज कर दी थी टेलीविजन की आवाज
यही आरोपी टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर घर में घुसा था। वारदात के वक्त उसने टेलीविजन की आवाज तेज कर दी थी, जिससे अनामिका की चीखें बाहर न जा सकें। चिनहट के छोटा भरवारा इलाके में एफसीआई में कार्यरत आदर्श कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बीते शुक्रवार को अनामिका की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी।
साजिश करता को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए उनके ही नौकर गोंडा निवासी अर्जुन सोनी को गिरफ्तार किया था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दावा किया था कि अर्जुन ने लूट करने की साजिश रची। इसमें इटौंजा निवासी उसका परिचित वीरेंद्र यादव शामिल था।
टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर अनामिका से संपर्क किया
साजिश के तहत वीरेंद्र ने टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर अनामिका से संपर्क किया। मॉडम अपग्रेड करने की बात कहकर घर में दाखिल हुआ था। फिर अनामिका की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने रविवार को वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीरेंद्र ने टीवी चेक करने के बहाने से आवाज बढ़ा दी थी। जिससे मारते वक्त अनामिका की चीखें घर से बाहर न जा पाएं। यही हुआ भी था।
वीरेंद्र का मकसद ही था घर में घुसकर अनामिका की हत्या करना
एडीसीपी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि वारदात की साजिश रचने के दौरान ही वीरेंद्र व अर्जुन ने अपना-अपना काम बांट दिया था। वीरेंद्र का मकसद ही था घर में घुसकर अनामिका की हत्या करना। इसके आगे का काम अर्जुन था कि वह जेवरात व नकदी भरकर फरार होता। जब वीरेंद्र वहां से निकल रहा था तभी अर्जुन की पत्नी को कुछ आशंका हो गई थी। वह तेजी से नीचे आई और अनामिका के कमरे की तरफ गई। जहां पर वह खून से लथपथ पड़ी थीं। इसलिए अर्जुन लूटपाट नहीं कर सका।
May 23 2023, 20:02