/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में हुआ विशाल भंडारा Gorakhpur
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में हुआ विशाल भंडारा

गोरखपुर। ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को मुख वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय के कथा भवन में भोजनावकाश में विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसका आयोजन रेल सेवा से सेवा निवृत हो रहे राकेश श्रीवास्तव मुख्य कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर किया गया जिसमे पूर्व मुख्य परिचालन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी,श्री विजय कुमार , मुवाप्र /यासे, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जे पी सिंह , धीरेंद्र कुमार, अमित श्रीवास्तव, मुवाप्र के सचिव पवन कुमार मिश्र, सहायक वाणिज्य प्रबंधक आलोक श्रीवास्तव, जे के सिंह , राज शेखर मिश्र ,पंकज गुप्ता , सुभाष दुबे ,शिवेंद्र पांडे सहित वाणिज्य विभाग के सभी कर्मचारी भाग लिए ।

तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसका संयोजन सुभाष दुबे ने किया जिसमे हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया , इस अवसर पर ध्रुव श्रीवास्तव,प्रमोद चोखानी, डा सुरेश,काशी चौबे,पार्षद विवेक मिश्रा, मोनू सिंह,इंजी मिन्नत,अमर चंद्र,कुमकुम श्रीवास्तव, प्रियम्दा त्रिपाठी, अंजना लाल, रेनू पांडे, उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन में चन्द्र मोहन त्रिपाठी,राकेश गुप्ता, कमलेश राय, विजय ठाकुर का विशेष सहयोग रहा ।

इस अवसर पर रेलवे नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा विनोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में राकेश श्रीवास्तव को उनके 31 मई को सेवा निवृत्ति होने पर सम्मानित भी किया गया।

*पुरुष नसबंदी में मिसाल बनीं पिपराईच की सुनीता और लखपाती*


गोरखपुर । जिले की पिपराईच ब्लॉक क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता सुनीता सिंह (40) और लखपाती देवी (41) पुरुष नसबंदी के क्षेत्र में मिसाल बन चुकी हैं । दोनों ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में (इस्टीमेटेड लेवल ऑफ अचीवमेंट) ईएलए का दोगुना योगदान देकर ब्लॉक का मान बढ़ाया है ।

प्रत्येक आशा को वर्ष में एक पुरुष नसबंदी करवाने का ईएलए दिया गया था, लेकिन इन दोनों आशा कार्यकर्ताओं ने दो दो पुरुष नसबंदी करवाया । दोनों कार्यकर्ता पहले दंपति की आवश्यकता की परख करती हैं और इसके बाद पुरुष नसबंदी के फायदे बताते हुए पुरुष को प्रेरित करती हैं ।

ब्लॉक के सिधावल गांव की आशा कार्यकर्ता सुनीता सिंह बताती हैं कि वर्ष 2016 में उन्होंने योगदान देना शुरू किया । उनके घर में एक बेटा है और पति गुजर चुके हैं । सुनीता का कहना है कि अब परिवार नियोजन के विषय पर बात करने में उतनी बाधाएं नहीं आतीं क्योंकि दंपति में महिलाएं खासा सजग हैं । थोड़ी बहुत बाधा सास की तरफ से आती है, लेकिन उन्हें भी समझा लिया जाता है । पुरुष नसबंदी के लिए योग्य दंपति की पहचान बहुत आवश्यक है ।

माड़ापार गांव की आशा कार्यकर्ता लखपाती देवी का कहना है कि वर्ष 2006 में उन्होंने आशा के तौर पर योगदान देना शुरू किया था। तब पुरुष नसबंदी की बात करना भी बड़ा कठिन था । चूंकि उनके खुद दो बच्चे हैं, इसलिए उन्होंने लोगों को अपने छोटे परिवार का महत्व समझाया । वह लोगों को बताती हैं कि अगर उनका परिवार बड़ा होता तो पति के गुजर जाने के बाद दो बच्चों को पालना मुश्किल हो जाता । वह बताती हैं कि पुरुष नसबंदी के लिए दंपति की एक साथ काउंसिलिंग जरूरी है । इस कार्य में परिवार नियोजन काउंसलर रीना, एएनएम और ब्लॉक के अधिकारी भी मदद करते हैं ।

बीते वर्ष दो बच्चों के बाद युवा दंपति में महिला ने नसबंदी की इच्छा जताई लेकिन वह काफी कमजोर थीं। उनके पति को समझाया गया कि अगर वह नसबंदी करवा लेंगे तो दूसरे दिन से ही काम कर सकेंगे, जबकि महिला को 15 दिन आराम करना पड़ेगा । पति आसानी से तैयार हो गये और नसबंदी करवा ली ।

सरल और सुरक्षित है पुरुष नसबंदी

पिपराईच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर का कहना है कि सीएमओ और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नंद कुमार के दिशा निर्देशन में जन जन तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि पुरुष नसबंदी सरल और सुरक्षित है ।

इसमें चीरा या टांका भी नहीं लगता है। लोगों को यह बात समझ में भी आ रही है। यही वजह है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिपराईच ब्लॉक से कुल 13 पुरुष नसबंदी हुई है जिनमें तीन आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम थी। सुनीता और लखपाती ने तो जिले में फर्स्ट रैंकिंग हासिल की है । परिवार नियोजन काउंसलर रीना ने भी चार पुरुष नसबंदी करवाया । आशा साधना देवी और एएनएम कलावती ने भी पुरुष नसबंदी में अच्छा योगदान दिया । एचईओ संजय सिंह, बीपीएम प्रशांत गोबिंद राव और बीसीपीएम विमलेश त्रिपाठी समय समय पर कार्यक्रम की समीक्षा करते रहते हैं और आवश्यकता अनुसार क्षेत्र में भी जाकर मदद करते हैं ।

आशा की बात अच्छी लगी

दो बच्चों के बाद पुरुष नसबंदी करवाने वाले 25 वर्षीय छोटू का कहना है कि उन्हें आशा कार्यकर्ता लखपाती देवी की बात अच्छी लगी। घर में बुजुर्ग पिता हैं और दो बच्चे हैं । अगर पत्नी नसबंदी करवा लेंती तो उन्हें ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ती । घर का कामकाज भी ठप हो जाता है । वह बताते हैं कि नसबंदी के दूसरी दिन से ही गाड़ी चलाने का अपना काम करने लगे । न तो किसी प्रकार की कमजोरी हुई और न ही मर्दाना ताकत पर कोई असर पड़ा । नसबंदी करवाने में दर्द भी नहीं महसूस हुआ ।

35 पुरुष नसबंदी हुई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में कुल 35 पुरुष नसबंदी हुई । इसमें से 13 अकेले पिपराईच ब्लॉक ने करवाया है । ब्लॉक की दो आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है। ग्रामीण क्षेत्र में सहयोगी संस्था उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं ।

*मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को बीस हजार रुपये मानदेय दे राज्य सरकार*


गोरखपुर। वर्ष 2017 से मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को केंद्र से मिलने वाला मानदेय नहीं मिल रहा है। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भुखमरी व आर्थिक तंगी का शिकार हैं। मदरसों को आधुनिक बनाने वाले मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक बदहाल स्थिति में पहुंच गए हैं। धरना-प्रदर्शन सहित तमाम जतन करने के बाद भी मानदेय नहीं मिला।

मंगलवार को थक हार कर मदरसा आधुनिक शिक्षक मोहम्मद आजम, नवेद आलम, शीरी तबस्सुम, राना, गौसिया सुम्बुल ने आल इंडिया टीचर्स एसोशिएसन मदारिसे अरबिया के महामंत्री नजरे आलम कादरी के नेतृत्व में विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनंद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 20000 रुपए मानदेय किए जाने व बकाया मानदेय के जल्द भुगतान की मांग की। मोहम्मद आजम ने माह अप्रैल 2017 से केंद्रांश की धनराशि न मिलने का उल्लेख किया। विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनंद कुमार सिंह ने मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

*मदरसा बोर्ड परीक्षा : विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुईं। विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण आनंद कुमार सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय के साथ मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं देखीं और उनसे संतुष्ट दिखे। जहां कमियां थी उसका उन्होंने उल्लेख भी किया और सही करने की हिदायत भी दी। 

मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ व मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों से नाम, पिता का नाम व जन्मतिथि पूछी तो एक दो परीक्षार्थी अपनी जन्मतिथि नहीं बता पाए। मदरसा संचालकों व शिक्षकों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा मदरसा बोर्ड परीक्षा छोड़ने की वजह भी जाननी चाही। जिसकी वजह परीक्षा केंद्र दूर होना बताया गया। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में प्रश्न पत्र रखे जाने वाले कक्ष में सीसीटीवी कैमरा न होने पर जरूरी हिदायत दी। आनन-फानन में प्रश्न पत्र कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण शुचिता से परीक्षा होनी चाहिए। विशेष सचिव तीनों मदरसों का निरीक्षण करने के बाद जिला महराजगंज के मदरसों मेें निरीक्षण करने के लिए रवाना हुए।

प्रथम पाली की परीक्षा मेंं 1270 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 522 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जिला अल्पसंख्यक विभाग आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। सुचारू, शांतिपूर्वक व नकल विहीन परीक्षा संचालित हो रही है। बुधवार 24 मई को परीक्षा का अंतिम दिन है।

नगर आयुक्त साइकिल से भ्रमण कर कूड़ा कलेक्शन निस्तारण के कार्यों का किया निरीक्षण


गोरखपुर। आज भोर में हुए मुशलाधार बरसात से किसी मुहल्ले में जल जमाव ना हुआ हो स्वय नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल प्रातः कालीन साइकिल से भ्रमण सील हो कर व्यवस्था को देखा । नगर निगम द्वारा प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था नालों की सफाई तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रभावी तरीके से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए महानगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप थ्री में लाने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सही तरीके से हो रहा है या नहीं नगर आयुक्त प्रातः कालीन कूड़ा कलेक्शन कार्य व्यवस्थित तरीके से कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है या नहीं स्वयं प्रतिदिन साइकिल पर सवार होकर कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया करते हैं ।

जिससे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्थित तरीके से नगर निगम के सफाई कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कूड़ा कलेक्शन कर सकें और महानगर को स्वच्छ करने में कोई कोर कसर ना रह जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, गीले और सूखे कूड़े का पृथक्करण, सोर्स एग्रीगेशन, अपशिष्ट पृथक्करण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण, लैंडफिल डंपसाइट, कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था के कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और प्रभावी बनाया जाए। नगर निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कूड़ा कलेक्शन नाला सफाई व्यवस्था के कार्यों को पूरा करना चाहिए जिससे अपना महानगर स्वच्छ और सुंदर हो सके।

*आगामी 2024 संसदीय चुनाव से संबंधित आम आदमी पार्टी की हुई बैठक*


गोरखपुर।आम आदमी पार्टी की बैठक स्थानीय मैरिज हॉल निकट झंकार टाकीज में सम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि जिस तरीके से अपने देश का लाखों करोड़ों रुपए चंद पूजीपतियों को मोदी जी ने लूटा दिया और देश को दिन प्रतिदिन कर्ज में डूबे जा रहे हैं इसका जवाब जनता इस बार आम चुनाव में देगी। इस बार संगठनात्मक तरीके से संसदीय चुनाव लड़ा जाएगा और बूथ लेवल तक की टीम गठित की जाएगी, जिससे कि 2024 का नतीजा आम आदमी के पक्ष में हो और एक ऐसी सरकार चुनी जाए जो भ्रष्टाचार मुक्त हो, और वो आम आदमी पार्टी की सरकार होगी।

महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा हो या अन्य कोई भी दल की सरकार रही हो सबने जनता को निराश ही किया है, और जिस तरीके से ₹2000 का नोट लाया गया और पुनः ₹2000 को बंद किया जा रहा है यह साफ-साफ दर्शा रहा है कि इन चंद पूंजीपतियों को फिर मोदी जी अपने देश की जनता का पैसा लुटाने की तैयारी में है। आगामी संसदीय चुनाव में जनता भाजपा के भ्रष्टाचार को मुंहतोड़ जवाब देगी और आम आदमी पार्टी को लाएगी जोकि कट्टर इमानदार, कट्टर देशभक्त के साथ-साथ इंसानियत की भाव रखती है।

बैठक में जिला प्रभारी राजेंद्र निषाद, मेयर प्रत्याशी रमेश शर्मा, हरेंद्र यादव, सुनील श्रीवास्तव, अमिताभ जयसवाल, अमन जायसवाल, ई.विनीत मिश्रा, तारिक अनवर, अशोक विश्वकर्मा, ई.हरि ओम मल्ल, बृजेश्वर द्विवेदी, कलीम हिंदुस्तानी, इमरान दानिश, अनिरुद्ध यादव, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, नौशाद, धनन्जय श्रीवास्तव, शम्भू श्रीनेत, ताश इलाही, कुंजबिहारी, ऋतु सागर, राधिका, राजेश राजभर सहित तमाम साथी उपस्थित रहे।

*उनवल नगर पंचायत से जिले तक इलेक्ट्रिक एसी बस चलाने के लिए नगर अध्यक्ष ने नगर आयुक्त से की मांग*


गोरखपुर। खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम अभी संपादित नहीं हुआ है फिर भी नगर पंचायत के मूलभूत सुविधाओं के लिए अभी से प्रयासरत हैं बानगी के तौर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन महेश कुमार दुबे आज उनवल चौराहे से गोरखपुर के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस के संचालन के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से उनके कार्यालय पर मिल कर पत्रक दिया नगर आयुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया एक महीने भर के अंदर उनवल से इलेक्ट्रॉनिक बस की सेवा प्रारंभ हो जाएगी।

बता दे नगर पंचायत उनवल में इलेक्ट्रॉनिक बस की सुविधा न रहने से यहां की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना पड़ रहा है सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि गोरखपुर मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यदि इलेक्ट्रॉनिक सिटी बस उनवल से संचालित कर दिया जाए तो स्कूली बच्चों को गोरखपुर अपनी तैयारी करने के लिए या क्लास लेने के लिए बहुत ही आसानी हो जाएगी ।

क्योंकि प्राइवेट साधनों में किराया 50 से ₹60 वसूल किया जाता है अप डाउन का ₹100 किराया पड़ जाता है ऐसे में गरीब परिवार के बच्चों के लिए कठिन समस्या है,नगर पंचायत उनवल ज्यादा जनसंख्या वाली नगर पंचायत है।अगर नगर पंचायत उनवल बाया खजनी होते हुए गोरखपुर मुख्यालय को इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा शुरू हो जाए तो छात्र-छात्राओं और सीनियर सिटीजन को काफी सुविधा हो जाएगी।

*नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन*


गोरखपुर. 'मेरी विनती सुनने वाला, मेरी बिगड़ी बनाने वाला, गोरखनाथ है, गोरखनाथ है, गोरखनाथ ही तो है।' सुर-लय-ताल की त्रिवेणी में जब ये शब्द मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल के स्वरों में गोते लगाने लगे तो गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जय श्रीराम और बाबा गोरखनाथ की जयघोष के बीच श्रद्धा का ज्वार देखने लायक था।

अवसर था गोरखनाथ मंदिर में नौ देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार शाम आयोजित भजन संध्या का। इसमें बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु सुपरिचित भजन गायक कन्हैया मित्तल की सुर लहरियों पर झूमते रहे। अपनी ख्याति के अनुरूप कन्हैया मित्तल ने हृदय को स्पंदित कर देने वाली एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी भजन संध्या में सम्मिलित हुए। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ एवं भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ब्रह्मलीन महंतद्वय दिग्विजयनाथ जी एवं अवेद्यनाथ जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया।

इसके बाद सुरों के तराने से कन्हैया मित्तल ने देवी-देवताओं का आवाहन करते हुए श्रद्धालुओं को झुमाना शुरू किया। उन्होंने 'खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया' से खाटू श्याम बाबा का गुणगान किया तो 'मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई, मैं रेता ले आई' से रामायण काल में गिलहरी की रामभक्ति का स्मरण कराया। 'श्याम तेरे भक्तों को तेरा ही सहारा है' और 'हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है' के बोल ऐसे फूटे की श्रद्धालु नृत्य की मुद्रा में आ गए।

भजन संध्या के बीच जैसे ही सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे, कन्हैया की तान 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है' ने भक्ति के माहौल में रोमांच का रंग भर दिया। रोमांच का यह रंग 'हर हर शंभू, शिव महादेवा शंभू', 'रामजी की सेना चली' और 'श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' के साथ और चटक हो गया। जोश और भक्ति के मिलन में इसके बाद कन्हैया ने 'सोई किस्मत जाग रही है भारत, सत्य सनातन की, जहां हमारे शिव निकले हम मंदिर वहीं बनाएंगे' का गायन कर सनातनी एकता का संदेश दिया। और फिर बारी थी विश्वभर में धूम मचा चुके गाने की। कन्हैया ने पहले 'पीएम चाय वाला है, सीएम गाय वाला है' की पंक्तियों से लोगों का मन टटोला फिर 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम भगवा लहराएंगे' के तान को बुलंद किया।

यह गाना शुरू ही हुआ कि सभी अपनी कुर्सियों से खड़े होकर ताली बजाकर झूमने लगे। कार्यक्रम के समापन बेला पर कन्हैया मित्तल ने सुरमयी अंदाज में कहा कि जैसे तिरंगा भारत की शान है, वैसे ही योगी बाबा हिंदुओं की जान हैं। भजन संध्या के समापन पर मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कन्हैया मित्तल व उनकी संगीत टीम के सदस्यों को सम्मानित किया।

*गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान लगातार तीन दिन जनता से मिले मुख्यमंत्री*


गोरखपुर। 'जनता प्रथम' के भाव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार तीसरे दिन जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री का यह प्रवास धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ा था लेकिन उन्होंने प्रतिदिन पहले जनता का ध्यान रखा फिर देव अनुष्ठान किया।

गोरखनाथ मंदिर में नवीन देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे। शुक्रवार शाम और शनिवार-रविवार दोनों पहर वह मंदिर परिसर के कार्यकमों से जुड़े। इसके अलावा सोमवार पूर्वाह्न वह महराजगंज के चौक बाजार में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने पहुंचे। इस बीच गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान तीन दिन (शनिवार, रविवार व सोमवार) लगातार उन्होंने अनुष्ठान से जुड़ने से पूर्व जनता दर्शन का आयोजन किया। सोमवार को जनता दर्शन में उन्होंने करीब तीन सौ लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार करने वाले अधिक रहे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उपचार के लिए धन की व्यवस्था वह कराएंगे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में आर्थिक मदद संबंधी आवेदनों पर अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन को भेजें।

यूपी में मुख्यमंत्री द्वारा इलाज में भरपूर मदद देने की ख्याति दूर दूर तक है। इसकी एक झलक सोमवार को जनता दर्शन में भी देखने को मिली। बिहार से एक महिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची थी। उन्होंने इत्मीनान से महिला की समस्या सुनीं। पूछा, क्या बिहार में उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। महिला द्वारा नहीं में जवाब देने पर उन्होंने उसका आवेदन अधिकारियों को हस्तगत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।

*योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बारह पंथ योगी महासभा की बैठक*

गोरखपुर। नाथ पंथ के संतों-महंतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गोरखनाथ मंदिर में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में देशभर के प्रमुख नाथ पंथी योगियों की उपस्थिति में महासभा की भावी योजनाओं समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

देश के वर्तमान सामाजिक व राष्ट्रीय परिस्थितियों में नाथपंथ की भूमिका के निर्धारण में इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह महासभा देश में नाथपंथी धर्मचार्यों का सबसे बड़ा संगठन भी है। रविवार को हुई बैठक में अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मस्तनाथ पीठ के महंत सांसद योगी बालकनाथ, महामंत्री महंत चेताईनाथ, जूनागढ़ के महंत बापू शेरनाथ, फतेहपुर शेखावटी के महंत नरहरिनाथ, केदली मठ मैंगलोर के महंत राजा निर्मलनाथ, अंबाला के महंत पारसनाथ, जालौर के महंत गंगानाथ, 18 मठ के महंत समुंदरनाथ सहित सभी पंथों के महंत, पीठाधिपति एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समाजिक एवं राष्ट्रीय एकता, समरसता के अभियान को राष्ट्रव्यापी फलक देने के लिए अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा की स्थापना वर्ष 1939 में युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज जी द्वारा की गयी थी। वह आजीवन इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। उनके ब्रह्मलीन होने के बाद 1969 से राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज इस केंद्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। वह भी आजीवम इस महासभा के मुखिया रहे। अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधिस्थ होने के उपरांत महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने 25 सितंबर 2014 को गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ को इस केंद्रीय संगठन का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया। विभिन्न पंथों के मुखिया या उनके प्रतिनिधि योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में मंदिर, मठों या पूजा स्थलों का संचालन करते हैं।

गुरु गोरखनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथ पंथ प्रमुख रूप से 12 उपपंथों में विभाजित है। ये सभी उपपंथ साधना-प्रणाली एवं दार्शनिक मत दोनों में साम्य रखते हैं। इन उप पंथों के नाम सतनाथी, रामनाथी, धर्मनाथी, लक्ष्मननाथी, दरियानाथी, गंगानाथी, बैरागीपंथी, रावलपंथी या नागनाथी, जालन्धरनाथी, आई पंथी या ओपन्थी, कापलती या कपिल पंथी और धज्जा नाथी या महावीर पंथी हैं। ये विभिन्न उप पंथ देश के विभिन्न भागों में अपना प्रमुख केंद्र रखते हुए देशव्यापी संगठन से संबद्ध हैं। अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा केंद्रीय संगठन की तरह कार्य करती है। इसका मुख्य कार्यालय हरिद्वार में है।