कुख्यात नक्सली दिनेश गोप को गुमला पुलिस लेगी रिमांड पर, जिले के 3 थानों में 16 मामले है दर्ज, एसपी ने दी जानकारी
गुमला : रांची पीएलएफआइ के सुप्रीमो सह कुख्यात नक्सली दिनेश गोप को गुमला पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गुमला पुलिस इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सभी ही जिले के किन किन थानों में दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और किन कांडों को दिनेश गोप ने अंजाम दिया है।
उसकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है। ताकि रिमांड में लेकर दिनेश गोप से हर पहलुओं व कांडों के संबंध में पूछताछ की जा सके।
यहां बता दें कि झारखंड की पुलिस ने नेपाल से दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लाया है। दिनेश की गिरफ्तारी से गुमला पुलिस ने राहत की सांस ली है। क्योंकि गुमला और रांची जिले में सक्रिय था और पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था।
बताते चलें कि दिनेश गोप का मुख्य क्षेत्र गुमला जिला हुआ करता था। यहां से उन्होंने जेएलटी के बाद पीएलएफआइ संगठन को जन्म दिया और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।
वहीं सरकार उसके सर पर 30 लाख रुपया का इनाम रखा था। गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ० एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला जिले के कामडारा थाना में 13, बसिया में दो व गुमला थाना में एक मामले दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। उन सभी कांडों में दिनेश गोप को रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी।
May 23 2023, 15:36