*उधार का पैसा न देना पड़े इसलिए कर दी हत्या ,तीन को किया गिरफ्तार*
लखनऊ । सर्विलान्स टीम व थाना काकोरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अमित हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, तीन शातिर हत्यारोपी व अभियुक्त गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ने बताया कि उधार का पैसा मांग रहा था। जिससे परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। बताया कि पैसा देने के लिए उसे बुलाया फिर साथ बैठकर बियर पिया । इसके बाद फिर बांके से वार करके उसकी हत्या कर दी। तीनों हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने अमित हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र में 19 मई को छोटेलाल के पुत्र अमित रैदास द्वारा अपने घर पर पैसे लेने की बात बताते हुए घर से निकला था। जिसके पश्चात वह वापस नही लौटा। 20 मई को भी जब वह घर नहीं आया तो उसी दिन थाने में छोटेलाल ने गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। 20 मई को करीब साढ़े छह बजे सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सकरा दोना बार्डर पर बने जन सहारा के खाली आॅफिस मे एक शव पड़ा है। जिसकी शिनाख्त छोटेलाल के पुत्र के तौर पर हुई। शव मिलने पर देखा गया कि उसके शरीर में चोट के बहुत सारे निशान मिले। तभी पुलिस को समझा में आ गया कि किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। 21 मई को कोतवाली काकोरी की पुलिस व पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की सर्विलान्स टीम द्वारा मुकदमा मृतक अमित रैदास की हत्या करने वाले हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले पिलाई बियर फिर बांके से उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि तीन हत्यारोपित गिरफ्तार किये गए है, जिनका नाम ब्रिजेन्द्र कुमार उर्फ बिरजू शर्मा पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम दोना कोतवाली काकोरी उम्र करीब 28 वर्ष, सतेन्द्र कुमार पुत्र बंसीलाल निवासी ग्राम मुसीबत खेडा मजरा दोना कोतवाली काकोरी उम्र करीब 21 वर्ष तथा नसीरुद्दीन पुत्र साजिद अली निवासी ग्राम भपटामऊ कोतवाली पारा उम्र करीब 43 वर्ष है। इन तीनों हत्यारोपितों से आलाकत्ल बांका व मृतक की मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर को बरामद किया गया। पूछताछ पर ब्रिजेन्द्र कुमार उर्फ बिरजू शर्मा द्वारा बाताया गया कि अमित द्वारा उसके दोस्त सुमित जनवरी में पैसा दिलवाया था। जिसकी अप्रैल में अचानक मृत्यु हो गयी थी तथा अमित का पैसा नहीं दे पाया था। जिसके पश्चात अमित द्वारा ब्रिजेन्द्र पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। तभी 19 मई को पार्टी करने के बहाने मृतक अमित रैदास को ग्राम सकरा दोना बार्डर जन सहारा के खाली आॅफिस मे बुलाकर बांका से हम तीनों लोगों ने मारकर हत्या कर दी थी।
May 23 2023, 12:50