*किड्स समर कैंप का हुआ समापन*
करनैलगंज, गोंडा। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाज़ार में स्थित तामीरे हयात स्कूल में बच्चों के मनोरंजन तथा उत्साहवर्धन के लिए 6 दिवसीय किड्स समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अध्यापिका नूरीन फातमी, उज़मा फातमी, आयशा अंसारी ने किया।
कैंप में कॉटन क्राॅफ्ट, पेन पॉट मेकिंग, पेपर कोलाज आर्ट, स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग, आर्ट्स एंव क्राफ्ट, प्ले वर्क, राइम्स सिंगिंग इत्यादि में विभिन्न वर्ग के आयु के कक्षावार बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी रूचि दिखाई। कॉटन क्राॅफ्ट में उबैद, फहद, शाद, अरीबा, नूर बानो, नूरीन कौसर ने व पेनपाॅट मेकिंग में ज़ैनब, साफिया अंसारी, जुवेरीया महमूद, आयशा तनवीर, मरियम, हलीमा ने, पेपर कोलाज आर्ट में मोहसिन अली, मो० रहमान, फलक, गुलज़ार अहमद, अयान, उम्मे हबीबा, कहकशा, अबू सुफियान ने, प्ले मॉडलिंग में कुशमेन्द्र कुमार, मो० अफजल, अब्दुर रहमान, ज़ियाउर्रहमान आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।
किड्स समर कैंप के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा, तिलकराम व अन्य अध्यापक, अध्यापिकाओं ने बच्चों को शिक्षा, चरित्र, ईमान, कर्त्तव्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
![]()











May 22 2023, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k