मिशन 2024 के तहत दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिले सीएम नीतीश कुमार, केन्द्र और दिल्ली सरकार के बीच चल रही तनातनी को लेकर कही य़ह बात
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 के तहत लोकसभा चुनाव में देशभर की विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में जुटे है। इसे लेकर वे देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में वे रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले। तकरीबन सवा महीने में विपक्षी एकजुटता को लेकर यह दोनों नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात थी। मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केन्द्र तथा दिल्ली सरकार के बीच चल रही तनातनी में केजरीवाल को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित सरकार को दी गई शक्तियां कैसे छीनी जा सकती हैं। यह गलत है, संविधान के खिलाफ है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। हम देश के सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अध्यादेश लाने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। कहा कि संविधान का अध्ययन करें और देखें कि क्या सही है।
नीतीश कुमार ने कहा, केजरीवाल जी जो कुछ भी कह रहे हैं, वह सही है। हम पूरी तरह से उनके साथ हैं। ये दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं। आश्चर्यजनक है कि उनकी सरकार को काम करने से रोका जा रहा है। इनके समर्थन में विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि अधिक से अधिक विपक्षी दल साथ आएं और एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया जाए, ताकि देश में आपसी सद्भाव और भाईचारा बना रहे।
एक सवाल पर कहा कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व से भी बात करेंगे। केजरीवाल से मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव औरमंत्री संजय झा तथा आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे।











May 22 2023, 14:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.8k