नवविवाहिता ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का कराया मुकदमा दर्ज
लखनऊ । कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता को पति समेत ससुरालीजनों ने दहेज़ में दस लाख रुपये की मांग एवं संपत्ति में हिस्सा की मांग की मांग पुरी न होने पर प्रताड़ित करते हुए घर से भगा दिया । पीड़िता ने अपने परिवारीजनों संग स्थानीय थाने पर पहुँच लिखित शिकायत की है ।
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र तुलसी पार्क गीतापल्ली आजाद नगर निवासी पीड़िता अर्चना दीक्षित पुत्री राज किशोर तिवारी के मुताबिक उसका विवाह वर्ष 2022 अप्रैल माह में पुरे रीती रिवाज के साथ विनीत दीक्षित उर्फ़ सत्यम पुत्र विमल दीक्षित के साथ हुआ था । शादी के कुछ दिन बाद से ही पति विनीत दीक्षित, ससुर विमल दीक्षित व ननद शिप्रा दीक्षित एंव मौसेरी सास आशा अवस्थी ने अपनी नवविहिता बहु से अतिरिक्त दहेज की मांग कोलेकर शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया था ।
आरोप है कि पति व ससुर तथा मौसेरी सास पीड़िता पर अपने मायके की सम्पत्ति में हिस्सा मांगने का दवाव बना रहे थे। विरोध करने पर पीड़िता को उसके पति व ससुर तथा ननद द्वारा प्रार्थिनी को जान से मारने की कोशिश भी की गयी। मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपने मायके वालो को जानकारी दी । जब मायके से माता पिता आये तो उनके साथ भी इन लोगो ने अभद्र व्यवहार किया जिसपर वह अपने माता पिता संग मायके आ गई ।
पीड़िता के मुताबिक वह 20 मई को वह अपनी बहन संग ससुराल अपने कागज, कपडे व अन्य सामान लेने गई तो पति विनीत दीक्षित, ननद शिप्रा व ससुर बिमल दीक्षित ने पीड़िता व उसकी बहन तथा बुआ को मारा- पीटा व गालियाँ दी । पीड़िता के पिता के आने पर ससुराल पक्ष के लोगो और ननद शिप्रा ने उसको जीने से नीचे धकेल दिया तथा पति और ससुर ने गेट के अन्दर खींचकर जान से मारने की कोशिश भी की एवं मायके से मिला सारा सामान जेवर अपने कब्जे में ले लिया | जिसपर पीड़िता अपने मायके वालो संग स्थानीय थाने पर पहुँच पति व ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज़ के प्रताड़ित करने मारपीट घरेलु हिंसा गाली गलौज का आरोप लगा शिकायत की है पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी है ।
May 21 2023, 17:29