*गया प्रसाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का हुआ आयोजन*
लखनऊ । कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच निकट अपोलो हॉस्पिटल स्थित श्री हनुमान मंदिर, तिकोनिया पार्क में "गया प्रसाद वेलफेयर सोसाइटी लखनऊ" द्वारा रविवार को भीषण गर्मी के दृष्टिगत सुबह 6 बजे से प्रारंभ कर शाम 4 बजे के मध्य 41 बच्चो के निःशुल्क भव्य सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्थानीय सम्मानित नागरिकों समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों व स्थानीय पार्षदों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।
उपनयन संस्कार की समाप्ति पर संस्था के अध्यक्ष ने सभी बटुकों को प्रमाण पत्र देकर पूर्ण ब्रह्मण होने का आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम के आयोजक व गया प्रसाद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष अवस्थी ने कहा कि सनातन धर्म के 16 संस्कारों में 10वां संस्कार उपनयन संस्कार है । किसी भी बालक के लिए उपनयन संस्कार शिक्षा, बल, बुद्धि और यश का प्रतीक है । मुंडन के उपरांत बटुक को पवित्र जल से स्नान करा कर कच्चे सूत से विशिष्ठ सूत्र को विशेष विधि से ग्रंथित कर जनेऊ बनाया जाता है । यज्ञोपवीतधारी व्यक्ति बाएं कंधे से ऊपर और दांई भुजा के नीचे पहन कर गुरु शिष्य परंपरा के नैकटय प्राप्त करता है । उन्होंने कहा कि हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक परेशानियों के कारण उचित समय पर अपने बच्चों का उपनयन संस्कार नही करवा पाते हैं । ऐसे लोगों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए हमारी संस्था निःशुल्क उपनयन संस्कार का आयोजन करती है ।
जिससे बच्चे संस्कार से वंचित न रहें । इस आयोजन के माध्यम से बच्चे संस्कार ग्रहण कर अपने धर्म और कर्म की जानकारी ग्रहण कर अपने जीवन को सरल और सहज बना कर विज्ञान के साथ साथ अपने धर्म के अनुरूप कर्म कर जीवन जीने की कला में परांगत होते है । कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष आशीष अवस्थी ने कहा कि देर से आए कुछ बटुकों को यज्ञोपवीत संस्कार से वंचित रहना पड़ गया है जिन्हे जल्द ही अगले कार्यक्रम में शामिल कर उन्हे संस्कारित किया जाएगा ।
May 21 2023, 16:45