जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह ए.डी.जे. अजय कुमार का हुआ स्थानांतरण, विधिक साक्षरता क्लब, डीएवी द्वारा विदाई समारोह का किया गया आयोजन
जहानाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जहानाबाद के सचिव ए.डी.जे. अजय कुमार के स्थानांतरण पर विधिक साक्षरता क्लब, डीएवी जहानाबाद द्वारा गुरुवार को विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य के० के० पांडेय के मागर्दर्शन में आयोजित विदाई समारोह में विधिक जागरूकता क्लब के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर एडीजे ने कहा कि उनके कार्यकाल में जिले में समाज के कमज़ोर वर्गों को न्याय के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिये माननीय जिला जज के निर्देशन में निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएँ प्रदान करने की दिशा में काफी काम हुआ है,जो संतोषप्रद है। विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से भी आम नागरिकों और विद्यार्थियों को कानूनी सहायता प्राप्त करने के विषय मे काफी जागरूक किया गया है।
एडिजे ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में करियर के विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और छात्र- छात्राओं को जीवन मे सफलता प्राप्त करने के मंत्र दिये। एडिजे ने विधिक साक्षरता क्लब द्वारा पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र- छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण किया।
कार्यक्रम का आरंभ एडिजे अजय कुमार का पारंपरिक तरीके से स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय की ओर से शॉल, माला और बुके द्वारा एडिजे का स्वागत किया। पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने प्राधिकार के सचिव महोदय के कार्यकाल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता को लेकर उनके कृतित्व को काफी उल्लेखनीय बताते हुए उसे स्मरणीय यादगार कहा।
पैनल अधिवक्ता ने कहा, आने वाले समय में डी.ए.भी.स्कूल के छात्रगण विधिक साक्षरता के साथ साथ सचिव महोदय के अभिभाषण से प्रेरित होकर विधि के क्षेत्र में भी देश का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा स्वागत अभिभाषण किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विधिक साक्षरता क्लब के प्रभारी शिक्षक ललित शंकर पाठक ने किया।
विदाई समारोह में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओ एवं शिक्षकों ने एडिजे के संदेश और सीख पर अमल करने की बात कही।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 21 2023, 14:19