892 स्कूलों का होगा सर्वे, जर्जर भवन होंगे चिह्नित
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बारिश शुरू होने से पूर्व स्कूलों के भवन का सर्वे शुरू हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम लगाई गई है। जुलाई में स्कूल खुलने से पूर्व यह रिपोर्ट सौंपी जानी है। जिससे नए भवन के लिए प्रस्ताव तैयार हो सके।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 90 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत है। मिशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट की मदद से विद्यालयों का विकास हो रहा है,डेढ़ से दो दशक पूर्व बने कई स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद अब विद्यालयों का सर्वे शुरू हो गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी संग एक हजार से अधिक शिक्षकों की टीम लगाई गई है। जो स्कूलों में खिड़की, भवन, दरवाजा सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच करेंगे। पूर्व में विभाग के भेजे गए प्रस्ताव पर कुछ विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत हुआ, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में स्कूल और भवन जर्जर हैं, लेकिन मजबूरीवश कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही है।
शिक्षा विभाग के सर्वे में 2022 में 171 विद्यालय के भवन जर्जर मिले थे। विभागीय प्रस्ताव पर 12 नए स्कूल और 15 भवन के लिए बजट स्वीकृत हो सका। ऐसे में बड़ी संख्या में स्कूल भवन अब भी जर्जर हैं।स्कूलों का सर्वे चल रहा है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी के 40 दिनों में इस कार्य को पूर्ण करना है। रिपोर्ट मिलने पर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। - भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए
May 21 2023, 13:11