*दो शातिर लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। एक के बाद एक कई महिलाओं से लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने में शामिल दो शातिर लूटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। भागने के चक्कर में एक लूटेरा जख्मी भी हो गया। इनके पास से 47 रुपए नगद, पांच मंगलसूत्र, पीले धातु का चैन,दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इन्हें जौनपुर जिले की सीमा अभिया वन से पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि ये महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे लूट करते थे। औराई, सुरियावां, मिर्जापुर व विंध्याचल में लूट घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पूछताछ में इन्होंने अपने कई जुर्म कबूले किए ।बीते पांच मई को सुरियावां नगर के पास कस्तूरीपुर बाजार में महिला के रुपयों से भरे पर्स छीनने की बात स्वीकारी इसी दिन भीमसेनपुर ग्राम में अभिया रोड पर बाइक से जा रही महिला के मंगलसूत्र छीनने में सफल रहे। 16 मई को सुरियावां थाना क्षेत्र के ही मणिनगर में देवर के साथ जा रही एक अन्य महिला के 20 हजार रुपए से भरे पर्स छीनकर भाग निकले थे।
पांच मई को औराई थाना क्षेत्र में दोनों ने एक महिला के पांच हजार रुपयों से भरे बैग को लूटा था। लूट के सामान के साथ जौनपुर जाने की सूचना पर थाना प्रभारी सुरियावां ने मयफोर्स के साथ दोनों को धर दबोचा। इस दौरान एक लूटेरे के पैर में हल्की चोट भी आई है। गिरफ्तार लूटेरों में हर्ष कुमार जगन्नाथपुर का व प्रिंस तिवारी गोहिया का निवासी है।
May 20 2023, 17:37