/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह कचरा उठाव का किया निरीक्षण, साइकिल पर सवार हो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का लिया जायजा* Gorakhpur
*नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह कचरा उठाव का किया निरीक्षण, साइकिल पर सवार हो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का लिया जायजा*


गोरखपुर- नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने सुबह-सुबह साइकिल से कूड़ा कलेक्शन का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा सुबह सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रभावी तरीके हो रहा है या नहीं, कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर महानगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप थ्री में लाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे है या नहीं नगर आयुक्त इसको लेकर नगर आयुक्त स्वयं प्रतिदिन साइकिल पर सवार होकर कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया करते हैं। जिससे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, व्यवस्थित तरीके से नगर की सफाई, कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कूड़ा कलेक्शन कर सकें और महानगर को स्वच्छ करने में कोई कोर कसर ना रह जाए।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, गीले और सूखे कूड़े का पृथक्करण, सोर्स एग्रीगेशन, अपशिष्ट पृथक्करण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण, लैंडफिल डंपसाइट, कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था के कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और प्रभावी बनाया जाए। नगर निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए कूड़ा कलेक्शन नाला सफाई व्यवस्था के कार्यों को पूरा करना चाहिए जिससे अपना महानगर स्वच्छ और सुंदर हो सके।

*पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश पंडित हरिशंकर तिवारी को नम आखों से दी अंतिम विदाई*


गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ब्राह्मण शिरोमणि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश पंडित हरिशंकर तिवारी जी को 16 मई को देर रात उनके धर्मशाला गोरखपुर स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही पार्थिव शरीर के साथ उनके पैतृक गांव टांडा पहुंचा तत्पश्चात मुक्तिपथ बड़हलगंज में दाह संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित हुआ साथ ही साथ मनीष ओझा ने कहा कि पंडित हरिशंकर तिवारी जी की जगह कोई नहीं ले सकता वे हम सभी के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे मैं ईश्वर से पवित्र आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ।

*खजनी ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष चुने गए मनीष त्रिपाठी*


गोरखपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में ग्राम विकास अधिकारी खजनी कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।

जिसमें सर्वसम्मति से मनीष त्रिपाठी को ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह को ब्लॉक महामंत्री विजयलक्ष्मी को कोषाध्यक्ष एवं विनय पासवान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी आईएसबी अमिताभ राय को कार्यकारिणी का संरक्षक चुना गया।

इस अवसर पर प्रसून मिश्रा,फरहीन खान,सतीश चंद्र यादव सहित पूरी कार्यकारिणी को खंड विकास अधिकारी खजनी कुमार कार्तिकेय मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय सिंह के द्वारा हार्दिक बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

*दरगाह मुबारक खां शहीद के उर्स के तीसरे दिन लंगर का हुआ आयोजन*


गोरखपुर । हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्ला अलेह के तीन दिवसीय उर्स के मौके पर आज दरगाह मुबारक खां शहीद पर लंगर का आयोजन किया गया । जिसमें दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने बाबा को खिराजे अकीदत पेश किया इसके बाद दुआ खानी हुई और लोगों ने लंगर तक्सीम किया गया।

लंगर लेने के लिए महिलाओं के लिए अलग लाइन और पुरुषों के लिए अलग लाइन लगी हुई थी जहां पर एक कतार में खड़े लोगों ने तबर्रुक (प्रसाद) लेकर अपने घर के लिए निकले।

देर रात सजी रही कव्वाली की महफिल

नार्मल स्थिति हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्ला अलेह के तीन दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर बृहस्पतिवार की रात को कव्वाली का जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें बेंगलुरु से आए सुल्तान नाजा और बदायूं से जुबैर सुलतानी के बीच मुकाबला हुआ देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होते हुए कव्वाल ने देशभक्ति तराना पढ़कर लोगों में जोश भरने का काम किया कि हम हिंदुस्तान के लोग वतन से मोहब्बत करते हैं ।

कव्वाली ने जैसे ही कलाम को पढ़ा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा हम बुलबुले हैं इसके यह गुलसिता हमारा कव्वाल ने पढ़ा जायरीन झूम उठे कार्यक्रम के दौरान दरगाह कमेटी के सदर इकरार अहमद ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर रहे सैय्यद इकबाल अहमद, रजी अहमद शहाब अहमद पार्षद शहाब अंसारी हाजी इब्तेदा हुसैन विजय श्रीवास्तव, हाजी खुर्शीद आलम,इरशाद बग्गी वाले,सैय्यद दानिश, गोलू चौधरी, नवाब फारुख अशरफ,राजघाट थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पांडेहाता चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज शेर बहादुर सिंह,सदानन्द सिन्हा बसंतपुर चौकी इंचार्ज, राजवंश सिंह चौकी इंचार्ज अमरुद मंडी समेत तमाम लोगों को सम्मानित किया गया।

*आरबीएसके की मदद से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अनन्या को मिला नया जीवन*


गोरखपुर। चरगांवा ब्लॉक जंगल बहादुर अली की पांच वर्षीय बच्ची अनन्या को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की मदद से बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में नया जीवन मिला है ।

योजना के तहत जिले में पहली बार इस बच्ची के न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट की मेडिकल कॉलेज में सफल सर्जरी हुई है । चरगांवा पीएचसी की टीम की मदद से बच्ची को इस जन्मजात विकृति से मुक्ति मिली ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले में इससे पहले छह न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट से पीड़ित बच्चों की सर्जरी जिले से बाहर भेज कर कराई गई। पहली बार जिले के भीतर मेडिकल कॉलेज की सर्जन डॉ रेनू कुशवाहा ने यह सर्जरी की है। सर्जरी सफल है और बच्ची सामान्य जीवन जी रही है।

परिवार के लिए प्लानिंग करने से पहले और गर्भावस्था में महिला की ओर से आयरन फोलिक एसिड का सेवन न करने से पैदा होने वाले शिशु में इस जन्मजात विकृति की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए आशा और एएनएम की मदद से किशोरावस्था से ही इन गोलियों की सेवन शुरू कर देना चाहिए।

अनन्या की 25 वर्षीय मां अनीता ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं । जब अनन्या पैदा हुई तभी इसके पीठ पर मांस का टुकड़ा दिखा । निजी अस्पताल में तुरंत दिखाया गया लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए 20000 रुपये मांगे । साथ ही यह भी बताया कि यह ऑपरेशन जोखिम भरा होता है । यह सुन कर हम लोग डर गये और इलाज नहीं कराया। बच्ची के बड़े होने के साथ साथ यह टुकड़ा बढ़ता गया। कई लोग ताना भी मारने लगे। पूरा परिवार यह सोच कर डर रहा था कि बच्ची की शादी कैसे होगी ।

अनीता ने बताया कि नवम्बर 2022 में आरबीएसके टीम के डॉ पवन, डॉ बीके सिंह, पुनीता पांडेय और विमल वर्मा की टीम गांव आई थी । गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा ने बताया कि मेडिकल टीम आई है । बच्ची को वहां लेकर गये तो डॉ पवन ने बच्ची को देखा और चरगांवा पीएचसी बुलाया । वहां जाने के बाद आरबीएसके टीम की गाड़ी से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने एमआरआई कराने को कहा । एमआरआई के खर्च में भी टीम ने व्यक्तिगत तौर पर मदद की ।

फरवरी में एमआरआई हुई और उसके बाद 11 अप्रैल को बच्ची को कॉलेज में भर्ती किया गया । सर्जरी के एक सप्ताह बाद बच्ची का टांका काटा गया । अब पीठ सामान्य है और उसे दर्द भी नहीं होता है । पीठ पर जब मांस था तो थोड़ी सी भी चोट लगने पर दर्द होने लगता था ।

सफल सर्जरी से मिला संतोष

आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ बीके सिंह और डॉ पवन ने बताया कि बच्ची के इलाज के हर चरण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा और आरबीएसके की डीईआईसी मैनेजर डॉ अर्चना ने विशेष सहयोग किया । यह सर्जरी जोखिम भरी और जटिल होती है, लेकिन मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर कुशवाहा के प्रयासों से सफल सर्जरी संभव हुई । इससे हमे भी मानसिक संतोष मिला ।

शिक्षक, आशा और आंगनबाड़ी की लें मदद

योजना की डीईआईसी मैनेजर डॉ अर्चना ने बताया कि जिले के प्रत्येक सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर आरबीएसके टीम जाती हैं । टीम 48 प्रकार के बीमारियों के लिए स्क्रीनिंग करती है । नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार के दिशा निर्देशन में गंभीर बीमारियों के चिन्हित बच्चों को जिले से बाहर भेज कर भी इलाज कराया जा रहा है । सुविधा का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षक, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिये मदद लेनी चाहिए ।

*बदलते मौसम में कुष्ठ रोगी दिव्यांग अंगों का रखें विशेष ध्यान:डॉ. गणेश यादव*


गोरखपुर।गर्म और शुष्क मौसम में दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को अपने प्रभावित अंगों का विशेष ध्यान रखना होगा । इस मौसम में कुष्ठ प्रभावित अंग की चमड़ियां सूखने लगती हैं जो कई बार घाव का भी रूप ले लेती हैं और जटिलताएं बढ़ जाती हैं । अगर सही से देखभाल की जाए तो यह स्थिति नहीं बनने पाती है । यह जानकारी जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दी । वह चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को आयोजित प्रिवेंशन ऑफ डिफार्मिटी (पीओडी) कैम्प को सम्बोधित कर रहे थे । कैम्प में तीस दिव्यांग कुष्ठ रोगियों का संवेदीकरण किया गया ।

जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी ने बताया कि कुष्ठ रोगी को अपने प्रभावित अंग को एक टब में सामान्य पानी में आधे घंटे तक रखना है । उसके बाद हाथ से थपकी देकर प्रभावित अंग को सूखाना है। ध्यान रहे कि अंग को किसी भी कपड़े से रगड़ना नहीं है। इसके बाद प्रभावित अंग पर नारियल या सरसो का तेल लगाना है । सोते समय प्रतिदिन एक बार प्रभावित अंग को अवश्य देखना है कि कहीं कोई घाव तो नहीं है । अगर किसी प्रकार का घाव है तो चिकित्सक को दिखाना है । जिले में करीब 400 दिव्यांग कुष्ठ रोगी हैं। सभी को अपना खास ख्याल रखना है।

डॉ यादव ने बताया कि कुष्ठ से दिव्यांग हुए रोगियों को 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की सुविधा का प्रावधान है । कुष्ठ के कारण टेढ़ी हुई अंगुलियों की सर्जरी भी सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रयागराज भेज कर कराई जाती है । सर्जरी के मरीज को 8000 रुपये श्रम ह्रास के लिए भी दिये जाते हैं । कुष्ठ के लक्षणों को देखने के बाद भी त्वरित इलाज न लेने से ही यह दिव्यांगता का रूप ले लेता है । अगर शरीर पर कहीं भी सुन्नपन, धाग या धब्बा हो जो चमड़े के रंग से हल्का हो तो सरकारी अस्पताल पर जाकर तुरंत जांच करानी चाहिए । सरकारी अस्पताल में दवा, जांच और इलाज सब कुछ सरकारी प्रावधानों के तहत होता है जबकि निजी अस्पताल में इसके लिए औसतन तीन हजार रुपये प्रति माह खर्च हो जाते हैं ।

जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता, कंसल्टेंट डॉ चंद्रमणि, राज्य कुष्ठ पुनर्वास समन्वयक विपिन सिंह, नान मेडिकल असिस्टेंट विनय कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, महेंद्र चौहान और फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ खान ने कुष्ठ रोगियों को सरकारी प्रावधानों और स्व रक्षा के बारे में जानकारी दी ।

कर सकते हैं सम्पर्क

जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि अगर चरगांवा ब्लॉक का कोई अन्य दिव्यांग कुष्ठ रोगी पीओडी कैम्प का लाभ लेना चाहता है तो उनके नम्बर 9415855643 पर सम्पर्क कर सकता है । कुष्ठ रोग के लक्षण वाले संभावित मरीज भी उनके नम्बर पर सम्पर्क कर सरकारी सुविधाओं से जुड़ सकते हैं । एनएमए विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैम्प में फिलहाल सिर्फ चरगांवा ब्लॉक के कुष्ठ रोगियों को बुलाया जा रहा है ।

अब कर पाते हैं अपना व्यापार

चरगांवा ब्लॉक के 23 वर्षीय दिव्यांग कुष्ठ रोगी जयप्रकाश का कहना है कि उन्हें 13 से 14 साल पहले यह बीमारी हुई । समय से बीमारी की पहचान न हो पाने के कारण उनके दांये हाथी की दो और बांये हाथ की दो अंगुलियां टेढ़ी हो गयीं । इसके बाद वह कोई भी कार्य करने में अक्षम हो गये । जिला कुष्ठ निवारण विभाग की मदद से अंगुलियों की सर्जरी हुई और स्व रक्षा का अभ्यास कराया गया । दवा व व्यायाम से उनकी अंगुलियां ठीक हो गयी हैं और अब वह अपना छोटा सा व्यापार कर पा रहे हैं । कुष्ठ से दिव्यांगता की स्थिति में पीओडी की महत्वपूर्ण भूमिका है ।

*25 हजार रुपये का इनामी माफिया अजीत शाही ने कोर्ट में किया सरेंडर*


गोरखपुर। गोरखपुर का 25 हजार रुपये का इनामी माफिया अजीत शाही ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश कई दिनों से थी। बता दें कि बुधवार को एसएसपी ने इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी के पास फाइल भेज दी थी।

माफिया अजीत शाही का गैंग डी-4, वर्ष 2010 में पुलिस में रजिस्टर्ड है। माफिया के ऊपर पहला केस 1991 में मारपीट और धमकी का दर्ज हुआ था। उसके बाद शहर के कैंट, खोराबार, शाहपुर, गुलरिहा, गोरखनाथ और खामपार दिवरिया मिलाकर कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं। अंतिम मुकदमा वर्ष 2016 में खोराबार थाने में दर्ज हुआ था। इन मुकदमों में से कई में माफिया अजीत शाही कोर्ट से बरी भी हो चुका है।

रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में तीन मई को हुए विवाद के मामले में 12 मई को समझौता करने गए माफिया अजीत शाही व अन्य लोगों पर बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर धमकी सहित अन्य धाराओं में शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। कर्मचारियों ने कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनिल सिंह विशेन को पूरी घटना का मास्टर माइंड बताया था और अनिल सिंह द्वारा ही अजीत शाही को बुलाने की बात कही गई थी। पुलिस ने अजीत शाही पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। अब इनाम राशि को 50 हजार रुपये करने के लिए बुधवार को एसएसपी ने आईजी के पास फाइल भेज दी है।

*सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुआ, वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस-दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण*


गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में विश्व सुगम्यता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों द्वारा एक ट्राई साइकिल और व्हीलचेयर रैली का आयोजन किया गया। रैली सीआरसी गोरखपुर से निकलकर पंत पार्क होते हुए सिटी माल के रास्ते सीआरसी गोरखपुर वापस आई। रैली के माध्यम से लोगों में दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशील बनने के लिए जागरूकता भी पैदा की गई।

रैली में यातायात व्यवस्था बनाने के लिए गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही। एक अन्य कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया गया जिसमें उनको व्हीलचेयर, वाकर टीएलएम किट, वैशाखी आदि दिया गया। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी संदीप कुमार मौर्या ने किया। जबकि रैली को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के प्रतिनिधि परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इसके अलावा दिव्यांगजनों हेतु सुगम्यता पर एक ऑनलाइन वेबिनार का भी आयोजन हुआ। वेबिनार को एनआईईपीआईडी, सिकंदराबाद के पुनर्वास अधिकारी श्री पी समैय्या ने संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों के लिए सुगम्य वातावरण विकसित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार कच्छप,मंजेश कुमार, राजेश कुमार, राजेश कुमार यादव, नागेंद्र पांडे सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि सुगम्यता न केवल दिव्यांगजनों के लिए बल्कि उम्र के एक पड़ाव पर सभी को किसी न किसी तरीके से सहायक होता है जब उनको असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वात, यातायात तथा संचार की सुगम्यता पर बल दिया।

*विधायक ई.सरवन निषाद ने सीएम योगी से की मुलाकात*


गोरखपुर।चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर चौरी चौरा विधानसभा के नई बाजार में जल भराव की समस्या से अवगत कराया और मछुआ कल्याण कोष को लेकर विस्तृत सार्थक चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि चौरी चौरा विधान सभा को मॉडल विधान सभा के रुप में विकसित करना ही लक्ष्य है। समय समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन मिलता है। चौरी चौरा विधान सभा के समूचा विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया है कि चौरी चौरा के विकास में कभी भी बजट का बाधा आएगा । विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया की चौरी चौरा में लगातार विभिन्न विकास कार्य निरंतर प्रगति पर हैं। सैकड़ों लोगों को मुख्य मंत्री कोष से इलाज में सहयोग राशि मुहैया कराया जा रहा है। चौरी चौरा की जनता की तरफ़ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।

*बीएन सिंह के पुण्यतिथि पर कर्मचारी नेताओं ने भरी हुंकार*


गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक कर्मचारियों के मसीहा,पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बीएन सिंह के 24 वी पुण्यतिथि डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मंडल अध्यक्ष गोविंद जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर राम समुझ शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा स्वर्गीय सिंह कर्मचारियों के मसीहा थे अपने संघर्षों के बल पर उन्होंने कर्मचारी राजनीति से लेकर के सदन की राजनीति में अपना झंडा बुलंद किया, आज जब सरकारें पुरानी पेंशन सहित हमारे सभी हक छीन रही हैं तो हमें स्वर्गीय बीएन सिंह के दिखाए मार्ग पर चलकर अपना सारा हक वापस लेना होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर रामसमूझ शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय बीएन सिंह अपने संघर्ष के बल पर सरकारों को झुका देते थे 1986 के आंदोलन में श्री सिंह 02 महीने जेल में रहे मुकदमा झेले लेकिन अन्तत: अपने संघर्ष के बल पर सरकार को झुकाए और सरकार को हमारी सभी मांगे माननी पड़ी।

संचालन कर रहे मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद जी ने कहा कि संघर्ष ही बीएन सिंह की पहचान थी, इसलिए हमें संघर्ष के पथ पर निरंतर आगे बढ़ना होगा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा 21 मई के मशाल जुलूस कार्यक्रम में गोरखपुर जनपद के सभी कर्मचारी/शिक्षक संगठनीय भेदभाव भुलाकर मशाल जुलूस में शामिल होकर अपनी ताकत दिखाएं अन्यथा बुढ़ापे में यह सरकार उन्हें भीख का कटोरा पकड़ा देगी, जिस का सबसे बड़ा खामियाजा एनपीएस कर्मचारियों को भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह मदन मुरारी शुक्ला, कृष्ण मोहन, गुप्ता तारकेश्वर शाही, कनिष्क गुप्ता, भारतेंदु यादव, ई० डीके सिंह, ई० उमाशंकर गुप्ता, ई० वीरेन्द्र, ई० मैथिली शरण गुप्त, अमरनाथ, धर्मनाथ, बाबूलाल, सुदर्शन, बलराम,अशोक पांडेय महेंद्र चौहान, श्याम नारायण शुक्ल आदि उपस्थित रहे।