सीयूईटी एग्जाम गृह क्षेत्र में करवानें की मांग,छात्र संघ के सचिव विश्वराज ने जारी किया प्रेस रिलीज
देवघर-एस के एम यू छात्र संघ के सचिव सह पूर्व सीनेट सदस्य विश्वराज सिंह ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा 12वीं एवं स्नातक में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए स्नातक एवं स्नातोकोत्तर में नामांकन हेतु सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नामक एक परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।जिससे पहले छात्र छात्राओं को इस परीक्षा से पूर्व अप्लाई भी करना पड़ा।
इसके लिए छात्र छात्राओं ने एक मोटी रकम भी अदा किया।जीतने रकम में छात्र छात्राओं का नामांकन हो जाया करता था, छात्र छात्राओं को सिर्फ सीयूईटी के लिए अप्लाई में देना पड़ा कई बार इसकी तिथि को आगे भी बढ़ाया गया,शुरू से ही यह यह परक्रिया असफल नजर आ रहा था खासकर के संताल परगना के छात्र छात्राओं के लिए।अब दूसरी समस्या यह हुई कि कुछ छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र आ गया है जिनमे परीक्षा केंद्र एक राज्य से दूसरे राज्य दे दिया गया है ।
जिसमे छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकगण को भी काफी परेशानी आ रही है।कई छात्र छात्राएं इस नियम पर पढ़ाई छोड़ने तक की बात कर रहे है ।एक तरफ केंद्र सरकार आम जन के हितों के बारे में बात करती है वहीं दूसरे तरफ गरीब छात्र छात्राओं के साथ इस तरह का शिक्षा के नाम पर मानसिक प्रताड़ना करना कहां तक उचित है?ऐसे केंद्रीय नियम लागू करने से पहले सरकार छात्र छात्राओं के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय वाली सुविधाएं,संसाधन एवं छात्रों के अनुपात प्राध्यापक की व्यवस्था करें,यदि है संभव है तभी सीयूईटी जैसे नियम सफल एवं सुचारू रूप से संचालित हो पाएगा।
अन्यथा यह पूरी तरह से असफल हो जायेगा।छात्र संघ के सचिव ने केंद्र सरकार,महामहिम राज्यपाल एवं यूजीसी के निर्देशक से एक बार सीयूईटी पर विचार विमर्श करने एवं छात्र छात्राओं को उनके गृह क्षेत्र में परीक्षा केंद्र मुहैया कराया जाय ताकि छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्त हेतु मानसिक प्रताड़ना न हो के इसके लिए आग्रह किया है।



















May 19 2023, 16:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k