*महाविद्यालय में उपलब्ध औषधीय महत्त्व के पौधों से छात्र-छात्राओं को परिचित कराया गया*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाविद्यालय कैंपस में उपलब्ध औषधीय महत्व के पौधों से छात्र -छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को बीएस -सी चतुर्थ सेमेस्टर, वनस्पति विज्ञान केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर के विद्यार्थियों द्वारा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत औषधीय पौधों की एक प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर पीएन डोंगरे व मुख्य अतिथि डॉक्टर कमाल अहमद सिद्दीकी, पूर्व प्राचार्य, गैसरी बलरामपुर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
कार्यक्रम के संयोजकों डॉक्टर सौम्या मिश्रा व डॉक्टर रविन्द्र कुमार पांडेय ने महाविद्यालय के कैंपस में उपलब्ध ऐसे पौधों की जानकारी दी जिनका औषधीय लाभ तो बहुत है परंतु वो प्रचलन में कम है। मुख्य वक्ता डॉक्टर कमाल अहमद सिद्दीकी ने पौधों के औषधीय गुण के कारणों, उनमें उपस्थित रसायनों का विस्तृत ज्ञान विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने बताया कि जैसे यहां पर सुश्रुत और चरक जैसे आयुर्वेदाचार्य थे वैसे ही सुमेरियन सभ्यता में हकीम लुकमान थे। हकीम लुकमान ने बताया कि इमली के पौधे के नकारात्मक प्रभाव को नीम का पौधा कैसे दूर करता है। इसके अलावा डॉक्टर कमाल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि राउवोल्फिया सरपेंटाइना जैसे औषधि पौधों के संरक्षण की बहुत आवश्यकता है क्योंकि ये प्रजातियां निकट भविष्य में बिलुप्त हो सकती हैं।
उन्होंने राष्ट्र के विकास की भी बात कही। प्रदर्शनी में छात्र -छात्राओं ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने अपने स्टॉल पर सहजन, सर्पगंधा, मदार, बोरहावियां, अफीम, धतूरा, आंवला, बेल जैसे कई पौधों को इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया और इनसे संबंधित उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर रवि कुमार यादव व डॉक्टर शेफाली सिंह ने भी अपना अमूल्य सहयोग दिया। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रश्मि सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
May 19 2023, 14:38