*दरभंगा के दौरे पर आज जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, इन कार्यों का करेंगे शुभारंभ*
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को दरभंगा का दौरा करेंगे। जहां वे कोठराम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और कमलाबलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य फेज -2 का कार्यारंभ करेंगे।
जल संसाधन विभाग की इस योजना के दूसरे फेज में कमला बलान बायां तटबंध के फटकी कुट्टी से पुनाच और दायां तटबंध के ठेंगहा से पलवा तक कुल 56.20 किमी लंबाई में उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर पक्कीकरण कार्य 296.89 करोड़ की लागत से शुरू किया जा रहा है। विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि योजना के कार्यान्वयन से दरभंगा और मधुबनी जिले की 12 लाख आबादी और करीब 0.568 लाख हेक्टेयर भूमि एवं जन संपदा को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध का पुनर्स्थापन, शीर्ष पर पीसीसी सड़क का निर्माण, एयरफोर्स स्टेशन की तरफ स्लोप भाग में दो किमी लंबाई में पेवर ब्लॉक पिचिंग कार्य और दरभंगा एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप में मिथिला आर्ट से सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।












May 19 2023, 14:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.1k