भाजपा में शामिल होने के बाद आज पहली बार आरसीपी सिंह पहुंचे पटना बीजेपी कार्यालय, हुआ भव्य स्वागत
डेस्क : बीजेपी मे शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार आरसीपी सिंह पटना के बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने आरसीपी का जोरदार स्वागत किया और राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.
![]()
बीजेपी कार्यालय में आरसीपी सिंह के स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी , सुशील मोदी, विजय सिन्हा सहित कई नेता मौजूद रहे.
सुशील मोदी ने कहा कि जिस दिन नीतीश कुमार बीजेपी को धोखा दे कर महागठबंधन में शामिल हो गए उसी दिन से जेडीयू टूटने लगा. अब जदयू को भगवान भी नही बचा सकता है.
उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने जेडीयू को सींचा है. नीतीश कुमार की सरकार ने कुछ अच्छा काम किया तो उसका श्रेय आरसीपी सिंह का है. नीतीश कुमार की फितरत है सहयोगियों को धोखा देने का और उसी तरह नीतीश ने आरसीपी सिंह को भी धोखा दिया है.
कहा कि नीतीश कुमार से जॉर्ज फर्नांडिस सहित कई नेताओ को धोखा दिया था. सुशील मोदी ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह को भी निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा कि ललन सिंह जो आएं टाए बोलते हैं वो भी जब नीतीश कुमार से अलग हुए थे तब उन्हें तानाशाह कहते थे. आज नीतीश कुमार के साथ हो गए हैं. लेकिन नीतीश कुमार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. आज लव कुश दोनो बीजेपी में है और मंडल और कमंडल भी बीजेपी में है. उनका इशारा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और आरसीपी से था जो क्रमशः कुशवाहा और कुर्मी जातियों से आते हैं.
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार के पास कोई वफादार आदमी नही रह गया है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था नीतीश कुमार के अंतड़ी में दात है. अब आरसीपी सिंह के साथ मिल कर उनके दांत का इलाज इलाज किया जायेगा.













May 18 2023, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
49.4k