*एटीएम लूट का मुख्य सरगना एटीएम बाबा बिहार से गिरफ्तार*
लखनऊ। थाना सुशान्त गोल्फ सिटी व सर्विलांस सेल (डीसीपी दक्षिणी) की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एटीएम काटकर नगदी चोरी किये जाने की घटना का वांछित मुख्य आरोपी सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में पुलिस पांच अभियुक्तों को पहले जेल भेज चुकी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीन अप्रैल एटीएम बाबा अपने साथियों के साथ षडयंत्र रचकर साथियों के द्वारा खुर्दही बाजार सुल्तानपुर रोड लखनऊ स्थित रइक एटीएम को क्षतिग्रस्त करके एटीएम में रखे रुपयों की चोरी करवा लिया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मो. सलमान अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिगल एडवाइजर हिंताची पेमेन्ट सर्विसेज प्रालि. द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पांच अप्रैल को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा एटीएम को काटकर रुपये चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर कुमार भास्कर ओझा, विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी भरवलिया पाण्डेय थाना मैहदावल जनपद संतकबीरपुर को गिरफ्तार कर 11.13,000 रुपये घटना में प्रयुक्त बलेनो कार व पल्सर मोटर साइकिल आदि बरामद कर न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया था।
ग्राम मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण (छपरा) बिहार का रहने वाला है एटीएम बाबा
इसमें मुख्य सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा पुत्र स्व सुरेश मिश्रा निवासी मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण (छपरा) बिहार को मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण (छपरा) बिहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने सह साथियों के साथ षडयंत्र रचकर व घटना में प्रयुक्त उपकरणों के लिए पैसों की व्यवस्था कर अपने सह अभियुक्तंो से अपराध कारित कराया गया है। अभियुक्त का न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए आवेदन कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी। मुकदमा उपरोक्त में शेष वांछित अभियुक्तगणों को भी यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।
इनके अपराध करने का यह रहा तरीका
अपराध कारित करने का तरीका व व्यवसाय इनका बिल्कुल अलग था। इनके द्वारा अन्तरार्जीय गिरोह बनाकर घटना कारित की जाती है। गिरोह के सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा द्वारा अपने टीम के सदस्यों के सहयोग से रैकी कर हाइवे पर स्थित एटीएम जिनमें में गार्ड नहीं होते है उन एटीएम को चिन्हित करते हुये एटीएम के कैमरों पर स्प्रे मार कर तथा अलार्म का कनेक्शन काटते हुये, गैस कटर व इत्यादि संसाधनो द्वारा एटीएम मशीन को काटकर रुपये चोरी कर लिये जाते है। इन अभियुक्तगणो द्वारा पूर्व में भी एटीएम काटने सम्बन्धित घटनाये कारित की गयी है।
39 लाख की चोरी में अभी तक केवल 11 लाख तेरह हजार ही बरामद
एटीएम तोड़कर 39 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस भले ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रही हो लेकिन चोरी हुए रुपयों को बरामद नहीं कर पायी है। अभी तक इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा केवल 11 लाख तेरह हजार रुपये ही बरामद कर पायी है। जबकि इसमें शामिल मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना में शामिल सभी मुख्य आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बस पूरे रुपये बरामद नहीं कर पायी है। अब एटीएम से निकाले गए रुपयों को बरामद करने में पुलिस कितना समय लगाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
May 18 2023, 18:38