*भगहरिया पूरे मितई में उतरी सरकार की योजनाएं*
गोण्डा । विकास खण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई का नाम एक बार फिर फलक पर आया है। बुधवार को ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा सिंह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मा० विधायक बावन सिंह के अलावा डीएम डा० उज्ज्वल कुमार तथा सीडीओ एम. अरुन्मोली समेत सभी आला अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न विभागों की योजनाएं मानों कार्यक्रम के जरिए गांव में उतर आईं। एक खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात में विधायक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक आमजन की पहुंच बनी हुई है। सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान के जज्बे की तारीफ करते हुए आसपास और जिले के सभी प्रधानों व पंचायतों से ऐसे ही आगे आने की अपील भी मंच से की। डीएम ने शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी इसके बाद मच्छर जनित बीमरियों से बचाव के लिए पात्र लाभार्थियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया कहा कि सभी महिलाएं जितना आगे आएंगी उतना ही समाज व देश के विकास को गति मिल पाएगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील किया वे सभी अपने और अपने आसपास के बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराए और उन्हें रोजाना स्कूल भेंजे।डीडीओ दिनकर विद्याार्थी ने भगहरिया के कार्यक्रम में जुटे लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी दिए गए। डीएम, सीडीओ ने कार्यक्रम में आई एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गोदभराई की रस्म पूरी कराई और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान डीपीआरओ लालजी दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह, आदि सभी संबंधित अन्य अधिकारीगण रहे।
May 18 2023, 16:54