काफी कम उम्र में लिया जनता का सेवा का संकल्प जनता ने सभासद बनाकर मंसूबों को किया पूरा
संतकबीरनगर । संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के वार्ड नंबर 1 से एक नौजवान ने जनसेवा का व्रत लिया। जनसेवा का उसको ऐसा जुनून सवार हुआ यह सब के दुख सुख में भागीदार बनने लगा। देखते देखते कुछ दिन में ही वह काफी कम उम्र में जनता का नायक बन गया । पिछले चुनाव में वह किस्मत आजमाया लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया । फिर भी उस नौजवान का परिश्रम जारी रहा।
नगर पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 1 से सभासद का पर्चा दाखिला किया । पर्चा दाखिला से लेकर मतगणना तक आम जनता ने उस नौजवान को हाथों हाथ लिया। बात कर रहे हैं सोहन चौधरी की । सोहन चौधरी जनपद में युवा सभासदों में से एक हैं जो काफी कम उम्र में जनता के द्वारा नगर पंचायत में भेजे गए हैं। सोहन चौधरी ने कहा जनता ने जिस उम्मीदों पर उनको अच्छे मतों से चुनाव जिताया है वह उनकी हर उम्मीद पर खरा उतरेंगे। सरकार की सभी योजनाओं को आम जनता तक सीधे पहुंचाएंगे।
May 18 2023, 13:31