/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय का किया निरीक्षण Hazaribagh
हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय का किया निरीक्षण

हजारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों के द्वारा कुणाल पुल के समीप रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय का मंगलवार की देर शाम निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नेत्रालय को संचालित कर रहे कर्नल विनय कुमार के द्वारा रोहिणी देवी रोटरी नेत्रालय से संबंधित हर चीजों से रूबरू करवाया। 

निरीक्षण के दौरान कर्नल विनय कुमार ने संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन से साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।

नेत्रालय में हर एक सप्ताह आंख का ऑपरेशन किया जाता है। जिसमें करीब 10 से भी अधिक मरीज शामिल होते हैं। ऑपरेशन कम दर पर तथा गरीबों के लिए निशुल्क रहता है। रामगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर के द्वारा मरीजों का ऑपरेशन किया जाता है पिछले कई वर्षों से यह सेवा आम जनता को प्रदान की जा रही है।

इस सेवा की मुहिम में हजारीबाग यूथ विंग भी अपनी सेवा प्रदान करेगी।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार , कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, डॉ वी वेंकटेश, रोटरी क्लब ऑफ हजारीबाग जागृति के अध्यक्ष अमित रंजन, कर्नल विनय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर कर्नल विनय कुमार ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग जैसी संस्था हमारे साथ कार्य करें तो हमारा कार्य, प्रगति की ओर अग्रसर करेगा। 

साथ कहा कि इस नेत्रालय में कम दर पर नेत्र ऑपरेशन किए जाते हैं वही गरीबों के लिए निशुल्क होता है। हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात होगी कि शहर की ऐसी संस्था हमारे साथ मिलकर हमें सेवा प्रदान करेंगी

चौपारण की एयर राइफल निशानेबाज सृष्टि कुमारी को एनटीपीसी ने 2.47 लाख का किया सहयोग, उपायुक्त ने सौंपा चेक

उपायुक्त ने आगामी मुकाबले की दी शुभकामनाएं

चौपारण प्रखंड की 21 वर्षीय सृष्टि कुमारी भोपाल व केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमशः 605.5 एवं 619.5 स्कोर हासिल किया। सृष्टि कुमारी का अगला मुकाबला 4 जून को केरल में खेला जाएगा। 

झारखंड की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारीबाग का नाम रोशन करने के लिए हजारीबाग की कोल खनन कंपनी एनटीपीसी ने 2.47 लाख का आर्थिक मदद किया। उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों सृष्टि कुमारी को चेक प्रदान किया गया। उपायुक्त ने खिलाड़ी का हौसला अफजाई करते हुए आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी।

संत कोलंबस कॉलेज, हजारीबाग की स्नातक की छात्रा सृष्टि कुमारी 2 वर्षों से एयर राइफल से निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रही है। इनके पिता विजय कुमार गुप्ता गुरुग्राम में एक होटल में काम करते है तथा माता एक गृहणी है। 

निशानेबाज सृष्टि कुमारी का सपना है कि वह निशानेबाजी में ओलंपिक एवं अन्य अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर अपने घर,परिवार,जिला,राज्य एवं देश का नाम में रोशन करें।

इस दौरान एनटीपीसी से महाप्रबंधक सह परियोजना प्रमुख फैज तैयब प्रमुख रुप से मौजूद थे।

वृद्धि निगरानी सप्ताह 15 से 22 मई तक, बच्चों व धात्री महिलाओं सहित किशोरियों के स्वास्थ्य की होगी निगरानी।


उपायुक्त ने पोषण निगरानी के लिए आंगनबाड़ी पहुंचने की किशोरियों व माताओं से की अपील

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर दिनांक 15 मई से 22 मई तक वृद्धि निगरानी सप्ताह के तहत महिला, बाल विकास एवं सामाजिकि सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभागों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 

इसके तहत आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों के कुपोषण व महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने हेतु सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त आंगनबाड़ी स्तर से 0-5 वर्ष तक के बच्चों की नियमित वृद्धि की निगरानी की जा रही है। इस अभियान के अन्तर्गत पूरे सप्ताह जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-5 वर्ष के सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं (14-18 वर्ष) का वजन एवं वृद्धि निगरानी का कार्य किया जा रहा है। ताकि बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त की जा सके।

 इसके साथ ही बच्चों में कुपोषण व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने हेतु समेकित प्रयास के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। 

गौर तलब है कि भारत सरकार द्वारा निर्मित पोषण ट्रैकर एप्प में वृद्धि निगरानी आंकड़ों की प्रविष्ट कर राज्य/जिला/परियोजना/सेक्टर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर कुपोषण की स्थिति का आकलन किया जाना है। 

इस मौके पर उपायुक्त ने सभी किशोरियों व माताओं को अपने छोटे बच्चों के साथ अपने-अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंच कर पोषण निगरानी कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है।

हजारीबाग:पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जी के पौत्र श्री आशीष सहाय जी को हजारीबाग के युवा साथियों एवं युवा समाजसेवियों को मिला भारी समर

हजारीबाग:- केबी सहाय जनकल्याण फाउंडेशन के संचालक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण बल्लभ सहाय जी के पौत्र श्री आशीष सहाय जी को हजारीबाग के युवा साथियों एवं युवा समाजसेवयों का भारी समर्थन मिल रहा है। युवा खुद अपने गांव मोहल्ले में युवाओं को जोड़ रहे हैं।बैठक करवाकर यह संदेश देना चाहते हैं की युवाओं को अगर सही मार्गदर्शन मिले तो हजारीबाग को देशभर में एक नया पहचान दिलाएंगे। इसी उद्देश्य से

आज दिनांक 16 मई 2023 को बड़कागांव प्रखंड के सीकरी पंचायत में केबी सहाय जनकल्याण फाउंडेशन के बैनर तले युवा समाजसेवियों के साथ युवा संगठन के विस्तार एवं संगठन के मजबूती के लिए। एक बैठक किया गया। हजारीबाग के प्रत्येक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के साथ बैठक कर 10,000 युवाओं को जोड़कर एक युवा संगठन तैयार किया जाएगा।

युवा शक्ति राष्ट्र का प्राण तत्त्व है। वही उनकी गति है। स्फूर्ति है। चेतना है। आज है। युवाओं की प्रतिभा पौरुष तप त्याग युवा वर्ग का पथ संकल्प और सिद्धियाँ राष्ट्रीय पराक्रम और प्रताप के प्रतीक हैं। युवा जिन्हे देश का संचालन करना है। अपनी शक्ति, सामर्थ्य और साहस से देश को परम वैभव तक पहुँचाने का दायित्व युवाओं को स्वीकारना है। युवाओं का ऊर्जा अक्षत, यश अक्षय, जीवन अंतहीन, पराक्रम अपराजेय, आस्था अडिग और संकल्प अटल होता है। 16 उम्र से 35 उम्र तक के युवाओं की ताकत ही युवा शक्ति है। 

वर्तमान समय में जिस प्रकार युवाओं को सरकारी नौकरी और बेरोजगारी भत्ता झूठे वादे करके ठगा जा रहा है। शिक्षा के नाम पर लुटा जा रहा है। स्वास्थ्य स्थिति ऐसा है। कि सरकार खुद ही कमीशन पर जहरीले शराब और गुटखा सिगरेट और कई तरह के नुकसान देई पदार्थ का धड़ल्ले से बाजार में बेचवाया जा रहा है। और इसके चपेट में युवा वर्ग के लोग आ रहे हैं। और उनकी जिंदगी के साथ उनके परिवार बर्बाद हो रहा है। ऐसी स्थिति में ना कोई जनप्रति निधि और ना ही सरकार ना पदाधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं। ऐसी स्थिति में खुद युवा आगे आए और हजारीबाग को नईं माहौल और वातावरण दे और हजारीबाग को खुशहाल बनाने के लिए। हमारे संगठन से हमसे जुड़ें।

श्री आशीष सहाय जी का कहना है। कि युवा पीढ़ी से ही इस देश का और क्षेत्र का उद्धार हो सकता है इसलिए यह काफी आवश्यक है,कि युवा पीढ़ी को सही दिशा निर्देश प्राप्त हो। यदि सभी युवाओं को सही राह मिले तो हजारीबाग को एवं देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। इसलिए। हम चाहते हैं। कि हजारीबाग में ज्यादा से ज्यादा करीब 10,000 दस हजार इच्छुक युवा संगठन बनाकर उन्हें सही मार्गदर्शन एवं उनके आवश्यकताओ को पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। इसी उद्देश्य से हर युवा एवं युवा समाजसेवी हमसे जुड़ें। और हजारीबाग के अधूरे कार्य अधूरे सपनों को पूरा करने में हमारा सहयोग करें।

हजारीबाग:सदर विधायक मनीष जायसवाल ने 2 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया

हजारीबाग:- हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को कटकमसांडी प्रखंड का सघन दौरा किया और इस दौरान करीब 2 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास- उद्घाटन किया।

विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत बरगड्डा पंचायत के ग्राम सारूगारु कला निवासी रामदेव राणा के सुपुत्री आंचल कुमारी के शादी समारोह में शरीक होने के साथ किया। सारूगारू के ग्रामीणों की जनसमस्या से रूबरू होने के बाद कटकमसांडी पंचायत के ग्राम लखनू पंहुचे। 

यहां लखनू मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों संग चर्चा- परिचर्चा की और महायज्ञ के आयोजन में यथासंभव सहयोग का भरोसा ग्रामीणों को जताया। 

तत्पश्चात कटकमसांडी बस्ती में नदी पर ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण lकार्य मामले) द्वारा डीएमएफटी मद से नवनिर्मित पुल का शिलापट्ट अनावरण कर और फीता काटकर उद्घाटन किया। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास से अल्पावधि में ही इस पुल के निर्माण की स्वीकृति मिली और करीब 98 लाख रुपए की राशि से लगभग 5 स्पेन का पुल बनकर तैयार हो गया। 

इस पुल के बनने से सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी बस्ती और उलांझ एवं चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतुरबा, जोरी सहित अन्य गांवों के लोगों को आवागमन और परिवहन में सुविधा होगा। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी बस्ती में पुल उद्घाटन के पश्चात बाझा पंचायत के ग्राम एदला ने ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) डीएमएफटी योजना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, एदला के उन्नयन हेतु विविध कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

करीब 98 लाख़ रुपए की लागत से इस विद्यालय परिसर में चारदिवारी, पुराने भवन का रिपेयर, एक कॉमन हॉल, ग्रेनाइट युक्त स्मार्ट क्लासेस, जलमीनार का निर्माण कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन में बरगड्डा निवासी सुरेश सिंह के पौता रिया सिंह के शादी में शरीक होकर उन्हें आशीर्वाद देकर किया ।

विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक,सुरक्षा के दृष्टिगत कई बिंदुओ पर हुई चर्चा

हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की अध्यक्षता में आज 15 मई को हजारीबाग जिला में संचालित विभिन्न कंपनियों के परियोजना से संबद्ध अधिकारीयों की सुरक्षा के बाबत अपनाई जाने वाली सावधानियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। 

पुलिस अधीक्षक ने कुछ दिन पूर्व केरेडारी खनन परियोजना के एक आधिकारी की अपराधियों द्वारा की गई हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जिला प्रशासन की तरफ से इस घटना को दुःखद बताया। 

उन्होंने आगे हर परियोजना के सुगम संचालन पर बेहतर माहौल बनाने पर जोर देते हुए हर संभव सहायता देने की बात कही।पुलिस अधीक्षक ने सभी कंपनियों के अधिकारीयों से कहा कि केरेडारी की घटना के बाद उपद्रवियों द्वारा धमकी और पैसे मांगने की घटना की सूचना प्राप्त हो रही है ऐसे में घबराए बगैर हर सूचना को स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को जानकारी में दे। 

लोगो में भय व्याप्त करने की मंशा पर पुलिस सख्त कारवाई करेगी।

सभी पारियोनाऐं राष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रही है इसके संचालन में हमें विशेष सतर्कता के साथ कार्य करना है। 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में संवेदको के द्वारा अनावश्यक समस्या पैदा की भी शिकायत प्राप्त हुई है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्व में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बिंदुओ पर कंपनियों के साथ पत्राचार की है जिनमें निजी सुरक्षा गार्ड को रखने, सभी महत्त्वपूर्ण स्थलों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, कोल डंप यार्ड में फेंसिंग लगाने आदि के निर्देश दिए गए है जो की अबतक पूर्ण नहीं है। 

उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को गंभीरता से लेने की बात कही। 

अवैध कोल व्यवसाय में लिप्त लोगों द्वारा रात में कोल डंप यार्ड से कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है इसके लिए चारो ओर मजबूत फेंसिंग कराने का सुझाव दिया साथ ही उन क्षेत्रों में मूविंग सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी को ग्रामीणों के साथ गंभीरता पूर्वक किसी भी बिंदु पर कमिटमेंट करना चाहिए। 

उन्होंने कंपनी के अधिकारीयों को सुरक्षा के बाबत अपने पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम/भ्रमण की सूचना किसी को नहीं देने को कहा। खनन कार्यों में लगने वाले विस्फोटक/मैगजीन का नियमित रिव्यू करने का निर्देश दिया।

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरुप कार्य करने की बात कही एवं कंपनियों का सिक्योरिटी ऑडिट कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन हर सम्भव मदद को तैयार है। हर प्रकार की सूचना संज्ञान में लाए। आज हमसब एक ही उद्देश्य के लिए बैठक कर रहें है। ऊंचे मनोबल के साथ कार्य करे।

इस दौरान सीसीएल,एनटीपीसी, ओएनजीसी,अडानी, जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव प्रशासन के समक्ष रखे।

बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार मौजूद थे।

विधायक मनीष जायसवाल ने बंशीलाल चौक के समीप किया रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का उद्घाटन


हजारीबाग:- हजारीबाग शहर के बंशीलाल चौक पर रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सांस्कृतिक गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ते जा रही है जो भविष्य के लिए बेहद सुखद है। 

हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सूबे के अन्य जिलों की अपेक्षा संगीत के क्षेत्र में अपना पहचान अलग रूप में स्थापित किया है। इस नवीन संस्थान में अनुभवी और दक्षता प्राप्त संगीत प्रशिक्षक से गिटार, कीबोर्ड (पियानो, कैसियो), हारमोनियम, तबला, ढोलक, पैड, ड्रम, फ्लूट, बैंजो, नृत्य के विभिन्न विधा, लाइट म्यूजिक, पेंटिंग और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण कला के शौकीनों को मिल पाएगा जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में बेहतर कलाकार यहां से निकलेंगे और कला भी समृद्ध होगी ।

नवीन संस्थान के निदेशक चंदन चौबे ने कहा कि नए उभरते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को मार्गदर्शन करने के विचार से रागेश्री म्यूजिक एकेडमी की स्थापना की गई है जहां एक ही परिसर में संगीत से जुड़े सभी विधाओं का समेकित प्रशिक्षण दिया जायेगा । 

उक्त अवसर पर सम्राट संस्था के निदेशक राकेश गौतम, गुरुकुल एकेडमी के निदेशक जेपी जैन, डांस पैराडाइज के निदेशक सुनील सोनी, तरंग ग्रुप के निदेशक अमित गुप्ता, अटल सांस्कृतिक मंच के सचिव जितेंद्र सिन्हा,श्री मां संगीतायन के निदेशक दीपक घोष व संगीत शिक्षिका सीमा घोष ,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के सचिव सह पत्रकार प्रदीप पाठक, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित प्रशिक्षुओं में तन्मय सोनी, आदर्श, शुभ, मोनू, आर्यन, मधु मेहता, रौशनी उपाध्याय, आर्यन सिंह, अनमोल, ईशान, नौशाबा, रौशनी मेहता, कृति सिंह व शिवांश के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

पुरानी प्रथा को यादगार बनाते हुए नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे ने की शादी

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे जयंत अपनी शादी पर कुछ अलग करने की चाहत पाल रखा था जिसे उन्होंने पूरा किया।

 जयंत के पिता ने अपने एकमात्र बेटे की शादी नीमडीह प्रखंड के नीमडीह गांव के रहने वाले शंकर महतो की बेटी मोनिका के साथ तय कर दिया। विगत दिन शादी करने के लिए जयंत ने परंपरागत तरीका को अपनाया जहा। डौली पालकी ,घोड़ा गाड़ी ,हाथी के बाद दूल्हा गाड़ी के लिए बैलगाड़ी को चुना । 

आकर्षक रूप से सजे बैलगाड़ी में उन्होंने बारात निकाला और करीब चार किलोमीटर की दूरी तय कर दूल्हन के घर पहुंचे और कुड़माली रीति-रिवाज से शादी की।

और उन्होंने अपने पुराने परम्परा को जीवित रखने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा पुराने जमाने में लोग बैलगाड़ी डौली पालकी से ही बारात जाते थे । उस जमाने में राजा-महाराजा पालकी ,हाथी ,घोड़ा , पर बारात जाते थे । 

वर्तमान समय में भी लोगों को ऐसा ही करना चाहिए इससे ना केवल प्रकृति का संरक्षण होगा बल्कि अपनी परंपरा बची रहेगी पेट्रोल-डीजल की बचत होगी और बेवजह की फिजूलखर्च बंद होंगे. कुछ दूर बारात निकालने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं ।

 वहीं आधुनिकता के दौर में लोग अपनी परंपरा को भुलते जा रहे हैं ।उन्होंने अपनी परंपरा का संरक्षण वाले कई स्लोगन लिखे पोस्टर दूल्हा बैलगाड़ी के चारों ओर चिपकाया ।कुछ इस तरह।रह जहां दुल्हा धोती कुर्ता पायजामा पहनते है।उसके कागज।दुल्हा।नए दौर।पर।रहा।गया।पुराना रीती रिवाज अपनाया परंतु परिधान नए युग का रहा।गया ।बदले सब कुछ पर नए रंग में स्की गया ।

जमशेदपुर में रिलीज हुआ रितेश पांडेय का गाना "बांसुरिया"

इस अवसर पर उन्होंने कहा – भोजपुरी इंडस्ट्री में हैं बेहद संभावनाएं, भोजपुरी भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली है भाषा

जमशेदपुर, 14 मई : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया भोजपुरी गाना “बांसुरिया” आज जमशेदपुर के साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में हुआ, जहां खुद रितेश पांडेय और सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा मौजूद रहे। गाना रिलीज के बाद रितेश पांडेय ने कहा कि भोजपुरी, भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषा है।

 तकरीबन 36 से 38 करोड़ लोग भोजपुरी बोलते हैं। बाँकी किसी भी क्षेत्रीय भाषा में इतनी स्ट्रेनथ नहीं है। हमारी भाषा समृद्ध है और हम तेजी से आगे जा रहे हैं। हमारी इंडस्ट्री में संभावनाएं बहुत हैं। भोजपुरी में अच्छे गाने आ गए हैं, ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या देखना – सुनना पसंद करते हैं। अगर हम अच्छी चीजों को प्रमोट करें।

 जागरूक हो कर हमें अच्छी चीजों को आगे बढ़ाना होगा। भोजपुरी में एक से बढ़कर एक फिल्में भी आ रही हैं।

मातृ दिवस के अवसर पर गौशाला में गौ माता का किया सेवा,पहले जन्मदाता का किया सेवा उसके बाद गौ माता का किया सेवा।

शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाला हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने मातृ दिवस के पावन दिन पर अपनी जन्मदाता मां की सेवा करने के उपरांत शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर पहुंचकर गौ माता को गुड़, चोकर सहित अन्य सामग्री खिलाकर उनकी सेवा किया।

 उनके साथ उनकी जन्मदाता मां सुधारानी जैन भी मौजूद रही उन्होंने भी गौ माता की सेवा किया। 

जानकारी के अनुसार दिगंबर जैन पंचायत द्वारा आयोजित सामाजिक चुनाव में समाज की सेवा के लिए एक उम्मीदवार के रूप में यह स्वयं खड़े हुए हैं जिनका क्रमांक संख्या 10 है। और यह सामाजिक चुनाव 15 मई दिन सोमवार को जैन भवन में संपन्न होगा। इस चुनाव में जैन समाज के ही लोग अपना मत डालेंगे।

मौके पर चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मातृ दिवस पर मातृशक्ति की सेवा के साथ गौ माता कि सेवा कर मन काफी प्रसन्न हुआ है मैंने अपनी जीवनशैली में दो मां को माना है। एक जन्मदाता और दूसरी गौ माता। दोनों को प्रणाम कर अपनी दिन की शुरुआत करता हूं।