पटना के महावीर मंदिर पहुंचे बाबा बागेश्वर, महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने किया स्वागत
डेस्क : तमाम विरोधाभास के बीच बागेश्वर बाब यानी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले 13 मई से पटना में है। बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा का आयोजन पटना के निकट नौबतपुर के तरेत मठ में हो रहा है। जहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्तों में जनसैलाब वहां उमड़ रहा है। उनकी हनुमंत कथा का समापन 17 मई को होना है।
वहीं आज मंगलवार को बागेश्वर बाब यानी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना के महावीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। वे दोपहर करीब 1.30 बजे महावीर मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां विधि विधानपूर्वक हनुमानजी की पूजा की।
हनुमान मंदिर प्रबंधन की ओर से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के पूर्व जोरदार तैयारी की गई। पूरे मंदिर परिसर को उनके आगमन के पूर्व भीड़मुक्त किया गया। हालांकि हजारों भक्तों के जनसैलाब के बीच बाब बागेश्वर पटना महावीर मंदिर पहुंचे। उन्हें एक नजर देखने के लिए पटना जंक्शन के आसपास हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि बाबा बागेश्वर का मंदिर में स्वागत किया गया। उनके यहां आगमन पर हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। बाबा बागेश्वर ने उन्हें हनुमंत कथा में आने का अनुरोध किया।
इसके पहले पटना के पनाश होटल से बाबा बागेश्वर निकले तो उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। होटल से महावीर मंदिर तक जाने वाले रास्ते में बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखे। तेज धूप की परवाह किए बिना बाबा बागेश्वर को नमन करने की दीवानगी लोगों में देखी गई। एक झलक पाने के लिए तेज धूप की परवाह किए बिना लोगों ने सड़क पर डेरा जमाए रखा। उनके स्वागत में भीड़ ने जमकर जयकारे लगाए।








May 17 2023, 10:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
98.9k