सहस्त्र चंडी महायज्ञ में पहुंचे फथुआ महंत ब्रजेश मुनी, टेका माथा, मंडप परिक्रमा कर की हवन
मुजफ्फरपुर : सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर एनएच 77 दरभंगा रोड रेलवे ढाला मुजफ्फरपुर, में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ के पांचवें दिन हवन व मंडप परिक्रमा के लिए भीड उमडी। यज्ञ स्थल पर पहुंचे महंत ब्रजेश मुनी तथा मंडप परिक्रमा कर हवन किया। आचार्यों ने उनको अंगवस्त्र व प्रसाद देकर आर्शीवाद दिया।
महंत ब्रजेश मुनी ने कहा कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ से अपार शक्तियों की प्राप्ति होती है तथा दुश्मन आंख उठाकर नहीं देख सकता यह महायज्ञ जनमानस के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा आयोजन के लिए ग्रामीणों व यज्ञ आचार्य पंडित विनय पाठक, अध्यक्ष मुखिया अनिल चौबे, संयोजक अधिवक्ता अरूण पाण्डेय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बिना समाज के सहयोग के महायज्ञ नहीं हो सकता। यज्ञाचार्य बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक ने बताया कि चंडी महायज्ञ से पाप,ताप, तथा संताप नष्ट होता है एवं मनुष्य को अपार शक्तियों की प्राप्ति होती है। यज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे ने कहा कि इस महायज्ञ में माता रानी का जिन भक्तों पर अपार कृपा होती है जो माता के अनन्य भक्त होते हैं वही इस महायज्ञ में माता रानी कृपा से शामिल हो पाते हैं एवं मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है
चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभू नाथचौबे ने कहा कि यह महायज्ञ पूरे भारतवर्ष के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो। इस यज्ञ में हर दिन आम से लेकर खास लोग आ रहे तथा पुण्य के भागी हो रहे है।बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गासप्सती का पाठ किया जा रहा है।
वृंदावन से आए हुए रासलीला कमेटी के प्रमुख रास मृदुल शास्त्री बताया कि महायज्ञ में आए हुए तमाम भक्त रासलीला को देखकर भावविभोर हो रहे हैं पंडित विनय पाठक ,आचार्य धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री,
आचार्य आशुतोष मिश्रा, पंडित राम कुमार मिश्रा, आचार्य हरे कृष्ण तिवारी,मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक,वैदिक यीशु पांडे, आचार्य विवेक पाठक आचार्य अमित तिवारी आचार्य विकास पांडे , आचार्य आवेश त्रिवेदी, आचार्य अनुज तिवारी, आचार्य प्रियांश मिश्रा आदि शामिल हैं
May 17 2023, 09:25