*24 घंटे के अंदर पुलिस ने 60 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद किया शराब*
नवादा :- जिले में अपराध पर लगाम लगाने और अवैध शराब के धंधे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बीते 12 मई को बड़ी संख्या में फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी अम्बरीष राहुल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 27, हत्या में 01, महिला उत्पीड़न शीर्ष में 01, हत्या के प्रयास में 16, पुलिस पर हमला शीर्ष में 02 एवं अन्य गिरफ्तारी 13 कुल 60 गिरफ्तारियां हुई हैं। शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 151.5 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 19, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 709 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 17 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 08, हाईवा गाड़ी 01, अपहृता 01, तसला 08, चुराई मशीन 01, गैस सिलेंडर 02 किया गया है।
बड़ी उपलब्धि
01. हत्या के शीर्ष में:- हिसुआ थाना कांड संख्या-674/22, दिनांक-13.11.22, धारा-302/34 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त 01. सुबोध कुमार, पिता-स्व0 रामस्वरूप यादव, स0-मटुक विगहा, थाना-हिसुआ , जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
बरामदगी
01. गोविन्दपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-कठवन से 01. करन कुमार, पिता-अनुज सिंह, 02. राहुल कुमार, पिता-बालम्किी यादव, विधि विरूद्व बालम अतुल कुमार, पिता-मनोज कुमार सभी सा0-कठवन, थानज्ञ-गोविन्दपुर, जिला-नवादा को 03 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या-97/23, दिनांक-13.05.23, धारा-30(ए)/37(सी)/41 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
02. हिसुआ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-मंझवे से 2.5 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में हिसुआ थाना कांड संख्या-244/23, दिनांक-13.05.23, धारा-30(ए)/30(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
03. पकरीबराबाॅ थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गाॅधीटोला मुसहरी से 15 ली0 महुआ शराब एवं 07 तसला बरामद किया गया। इस संबंध में पकरीबराबाॅ थाना कांड संख्या-201/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए)/30(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
04. थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-जयप्रकाष नगर से दिनेष राम, पिता-बालेशर राम, सा0-जयप्रकाश नगर, थाना-थाली, जिला-नवादा को 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-113/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-सुन्दरी से मनोहर मांझी, पिता-स्व0 तेतर मांझी, सा0-सुन्दरी, थाना-कौआकोल जिला-नवादा केा 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-296/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
06. कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-रामपुर बलुआ से राजकुमार मांझी, पिता-संगल मांझी, सा0-रामपुर बलुआ, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को 10 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-295/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
07. नेमदारगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-दिरी एवं इन्दौल से 01. अरविन्द कुमार, पिता-नरेष चैधरी, 02.सुनीता देवी, पति-अनिल चौधरी, दोनो सा0-दिरी 02. मंजु देवी, पति-कपिलदेव साव, सा0-इन्दौल, सभी थाना-नेमदारगंज जिला-नवादा को 20 ली0 महुआ शराब एवं गैस सिलेण्डर-01, चुलाई मषीन-01, तसला-01 बरामद किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-90/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए)/30(डी) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
08. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-लालविगहा मुषहरी टोला से 01 ली0 महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में काषीचक (शाहपुर) थाना कांड संख्या-110/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
09. नारदीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पड़रिया से 01. रंजीत मांझी, पिता-कैलाश मांझी, सा0- पड़रिया, 02. अनार देवी, पति-अर्जुन चौधरी, दोनो थाना-नारदीगंज जिला-नवादा को 15 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-164/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
10. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पौरा मुसहरी टोली से राहुल कुमार, पिता-मनोज चैधरी, सा0-पौरा, थाना-कादिरगंज जिला-नवादा को 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर (कादिरगंज) थाना कांड संख्या-721/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
11. रोह थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-आदमपुर से 30 ली0 महुआ शराब एक गैस चुल्हा बरामद किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-179/23, दिनांक-12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
12. वारिसलीगंज थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पोस्ट आॅफिस रोड वारिसलीगंज के पास से 01. विजय साव, 02. राजकुमार साव, दोनो पिता-स्व0 ईष्वरी साव, सा0-पोस्टआॅफिस रोड वारिसलीगंज, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को 40 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-236/23, दिनांक- 12.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
13. वारिसलीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-235/23, दिनांक-12.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
14. नगर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-717/23, दिनांक-12.05.23, धारा-379/411/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
15. नारदीगंज थाना द्वारा 01. लालु कुमार, पिता-युगल चैहान, सा0-मोतनाजे थाना-मुफसिल, 02. नंदन कुमार, पिता-मिथिलेष यादव, सा0-मधुवन, 03. पप्पु यादव, पिता-रामवतार यादव, सा0-शत्रुधन, 04. मिथिलेष कुमार, पिता-सुदामा यादव, सा0-सिरपतिया, 05. रविरंजन मांझी, पिता-कैलाष मांझी, सा0-भलुआ चारो थाना-नारदीगंज सभी जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ चार टैªक्टर एवं एक हाईवा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-162/23, दिनांक-12.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
16. नारदीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-163/23, दिनांक-12.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
17. अकबरपुर थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैªक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-240/23, दिनांक-12.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
18. कौआकोल थाना द्वारा कौआकोल थाना कांड संख्या-238/23, दिनांक-24.04.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0, के अपहृता मनीषा कुमारी, पिता- शषिभूषण प्रसाद, सा0-मंड़पो, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
May 15 2023, 22:13