*जमीन के लिए चले लाठी-डंडे,7 लोग घायल*
नवाबगंज (गोण्डा) । थाना क्षेत्र तुलसीपुर माझा गाँव में शुक्रवार को 04 विस्वा जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दो महिलाओं सहित कुल 07 लोगों को चोंटे आई हैं।
तुलसीपुर माझा गाँव के मजरे पूरे बलुहा निवासी लल्लन उम्र 70 पुत्र भगौती शुक्रवार की शाम करीब 04 बजे अपने पालतू जानवरों को चारा डालने गए थे जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे विपक्षी राम अछैबर, वीरेंद्र, देवांश, अंकुर और पप्पू सिंह ने लाठी डंडे से मारपीटा। इस दौरान बीच-बचाव करने पंहुचे अर्पित, संध्या, लल्लन, रणधीर और संजू को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाओं सहित कुल 05 और दूसरे पक्ष के पप्पू और राम अछैबर को गंभीर चोंटे आई हैं ।
वहीं प्रथम पक्ष की संध्या नाम की महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे गोंडा रेफर कर दिया है। पुलिस द्वारा गुरूवार को ही दोनो पक्षों पर शांतिभंग की आंशका में कार्यवाही भी की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि घायलो का मेडिकल कराया जा रहा है। नियमानुसार कारवाई की जायेगी।
May 15 2023, 17:08