/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz सूर्यकला रामजी फाउंडेशन टीम ने बुलाई बैठक, सामाजिक गतिविधियों पर की गई चर्चा Begusarai
सूर्यकला रामजी फाउंडेशन टीम ने बुलाई बैठक, सामाजिक गतिविधियों पर की गई चर्चा

बेगूसराय : सामाजिक क्षेत्र में हर दिन नए नए कार्यक्रमों को लेकर लोगों के दिलों में रहने वाली चर्चित सामाजिक संगठन सूर्यकला रामजी फाउंडेशन ने अपने नव उद्घाटित शाखा कार्यालय तेघरा में संस्था सदस्यों की बैठक बुलाई। बैठक में 4 महिला सदस्या समेत कुल 30 सदस्य शामिल हुए।

बैठक के दौरान संस्था सदस्यों ने सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके सदस्य और रक्तवीर कादरावाद निवासी कारूलाल चौरसिया के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया तत्पश्चात फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। 

बैठक में संस्था सदस्य के रूप में बगरस(भगवानपुर) के विजय कुमार ने संस्था का विधिवत सदस्यता ग्रहण वरिष्ठ सदस्य संजय चौधरी और गणेश सिंह के हाथों लिया।

सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया की संस्था हमेशा कुछ न कुछ अच्छा करने का प्रयास करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। इसी संबंध में बैठक बुलाई गई ताकि आपसी राय विचार के बाद संगठन की मजबूती, सामाजिक कार्यों में आ रही परेशानी और उसके निष्पादन पर काम किया जा सके

बैठक में मुख्य रूप से नीतू, संगीता, रीना, लक्ष्मी, संजीव, राजा, दीपक, गोपाल, अमित सहित 3 दर्जन सदस्यों की उपस्थिति रही।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय से रांची के लिए स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन : 3 घंटे में पहुंचेंगे जसीडीह, जेनरल, स्लीपर और थर्ड एसी कोच होंगे उपलब्ध

बेगूसराय : लंबे समय के इंतजार के बाद बेगूसराय वासियों को रांची और देवघर जाने के लिए रेलवे के द्वारा सीधी ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने सूचना जारी की है। लम्बे इंतजार के बाद कटिहार बरौनी रेलखंड को मिला धनबाद और राँची की सीधी ट्रेन मिली है। 

ट्रेन संख्या 05762/61 कटिहार राँची ग्रीष्मकालीन स्पेशल खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी, किऊल, जसीडीह, धनबाद और बोकारो के रास्ते 7 ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन डाउन में कटिहार से प्रत्येक गुरुवार 18 मई से 29 जून तक 05762 बनकर कटिहार से यह ट्रेन अपराह्न 14:00 में खुलेगी,यह ट्रेन मात्र नौगछिया,खगड़िया रुकते हुए बेगूसराय स्टेशन पर उसी दिन गुरुवार को ही 16:43 शाम में आकर 16:45 में रांची के लिए चल पड़ेगी।

यह ट्रेन मात्र साढ़े तीन घंटे में जसीडीह 20:10 रात में ही पहुंच जाएगी और मधुपुर, धनबाद, बोकारो होकर अहले सुबह 03:40 में ही रांची पहुंच जाएगी। वापसी में प्रत्येक शुक्रवार 19 मई से 30 जून तक अप 05761 बनकर यह ट्रेन रांची से सुबह 05:30 बजे खुलकर उसी दिन धनबाद,बोकारो रुकते हुए पूर्वाह्न 12:40 में जसीडीह स्टेशन पर आकर 12:42 में खुलेगी।

यह ट्रेन मात्र झाझा,क्यूल,न्यूबरौनी बायपास स्टेशन पर रूकते हुए बेगूसराय स्टेशन पर 16:26 में ही आकर 16:28 में कटिहार की ओर जाएगी। यह ट्रेन अप डाउन में साप्ताहिक तौर पर 07 फेरे चलेगी।जिसमें जेनरल बोगी,स्लीपर क्लास व 3 एसी कोच उपलब्ध होगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में कांग्रेस और जदयू कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:शहर में जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की जमकर आतिशबाजी

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। कांग्रेस के साथ-साथ कांग्रेस के सहयोगी जदयू के नेताओं ने भी कर्नाटक में जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाके फोड़े।

शहर में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सारजन सिंह के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। जदयू नेत्री सह पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के साथ जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस की जीत का जश्न मनाया। इस दौरान मंजू वर्मा ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है और बड़का झूठा पार्टी की हार हुई।

जदयू और कांग्रेस नेताओं ने एक साथ कहा कि यह कांग्रेस की जीत तो है ही इसके साथ ही प्रधानमंत्री की हार है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ना सिर्फ विधानसभा चुनाव में प्रचार किया बल्कि 30 किलोमीटर तक का रोड शो भी किया । ऐसा कोई प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार नहीं करते थे। यह पीएम मोदी की हार है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।आप वीडियो में भी देख सकते हैं किस कदर जदयू और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में नदी में डूबने से प्राइवेट टीचर की मौत

बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान युवक की डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार को चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्री पुर पंचायत वार्ड 20 में करीब दोपहर 2 बजे की है। मृतक युवक की पहचान बीहट चकबल्ली वार्ड 14 निवासी पवन सिंह के पुत्र मणिकांत कुमार (34) के रूप में हुई है। युवक के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक ममेरी बहन के शादी समारोह में अपने ननिहाल आया था ।

युवक शनिवार के दोपहर नदी में स्नान करने गया। जहां स्नान के दौरान पैर फिसलने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और नदी में गहरे पानी मे डूबने से हो गई । जब तक लोग उसे बचाने की कोशिश करते वो गहरे पानी में चला गया था। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पानी से निकाला गया। इसके बाद आनन फानन में लोग ने युवक को अस्पताल ले गये वहां डॉक्टरों ने मणिकांत को मृत घोषित कर दिया। मृतक चकबल्ली में निजी विद्यालय में शिक्षक के रूप में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय लोक अदालत में 2,415 मामलों का हुआ निष्पादन:बिजली विभाग के कुल 92 मामले निष्पादित हुए

बेगूसराय न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2415 मामले निष्पादित हुए। जिसमें 1563 आपराधिक मामले शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था। इसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने किया।

राष्ट्रीय लोक अदालत से कुल 2415 मामले पक्षकार की सहमति से निष्पादित किए गए। जिसमें बैंक के ऋण संबंधी मामले, परिवार न्यायालय के मामले, बिजली विभाग के मामले, समझौता योग्य आपराधिक मामले सहित अन्य मामले शामिल हैं। विभिन्न बैंकों ने अपने बकायेदारों से लगभग 3 करोड़ 84 लाख पर समझौता किया।

बिजली विभाग के कुल 92 मामले निष्पादित किए गए। परिवार न्यायालय का कोई भी मामला निष्पादित नहीं किया गया। दुर्घटना में जान गंवाने वालों परिजनों के 6 मामले में 58 लाख मुआवजा विभिन्न बीमा कंपनियों ने दिया। आपराधिक कुल 1563 मामले निष्पादित किए गए हैं। बिजली विभाग के मामले को छोड़कर समझौता योग्य 1451 आपराधिक मामले कुल निष्पादित किए गए। अनुमंडल न्यायालय मंझौल से 121 मामलें ,बखरी अनुमंडल न्यायालय से 65 मामले, ,बलिया अनुमंडल न्यायालय से 96 मामलें, तेघरा अनुमंडल न्यायालय से 162 मामले एवं बरौनी रेल कोर्ट से कुुल 542 मामले राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित किये गये। इस बार बेगूसराय अनुमंडल न्यायालय से रिकॉर्ड तोड़ मामले निष्पादित किए गए।

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुुल 22 पीठ बनाये गये थे जिसमें न्यायिक पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, चंचल कुमार तिवारी ,आनंद कुमार सिंह, भाविका सिन्हा, रूबी कुमारी ,विकास कुमार, शबनम जेबी,अजय कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, रूम्पा कुमारी, किरण चतुर्वेदी ,मोहनी कुमारी ,मोहम्मद तसनीम कौशर, कल्पना भारती, शिवकुमार शर्मा, मोहम्मद शाहनवाज आलम, राजेश रंजन ,रविंद्र कुमार, देवराज, लक्ष्मीनाथ, सुशील प्रसाद, रंजीता कुमारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे। प्राधिकार के सचिव श्री झा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में अभियोजन पदाधिकारी सतीश कुमार पांडेय,जितेंद्र कुमार रजक समेत अन्य अभियोजन पदाधिकारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत मायके वालों ने लगाया पीट-पीट कर हत्या का आरोप, 6 माह पहले की थी दूसरी शादी

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की मौत हो गई । घटना तेघरा थाना क्षेत्र के छतरी टोल गांव में घटी । घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हैं। मृतिका के घरवालों को आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना दी। परिजनों जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिस्तर पर महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था और लगातार पैसे की डिमांड कर रहा था । छतरी टोल निवासी मोहम्मद मकबूल की शादी नागदह निवासी शबाना खातून ( 28 ) के साथ लगभग 7 साल पहले हुई थी । उसको दो छोटी छोटी बेटी है।

परिजनों का आरोप है कि विगत कुछ समय से उसके पति के द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी । नहीं देने पर उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था। शुक्रवार को उसके घर के अगल-बगल से उसके मायके वालों को फोन पर सूचना मिली कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद जब घर वाले पहुंचे तो संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश बिस्तर पर पड़ी मिली ।

मृतका की मां ने बताया कि मोहम्मद मकबूल 6 महीने पहले प्रदेश में किसी अन्य लड़की से शादी कर लिया था । जिसका पीड़िता लगातार विरोध कर रही थी । इसी कारण उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी है। फिलहाल तेघड़ा थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में दो घायल, एक की मौत:शादी में जा रहे थे तीनों, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

बेगूसराय में बारात जा रहे तीन दोस्त सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए, जिसमें एक दोस्त की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बरात जा रहे बाइक सवार तीन दोस्त को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया है, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल के पास शुक्रवार की रात एनएच 31 की है।

शादी में जा रहे थे तीनों

खगड़िया जिले के मोरकाही बस बिट्टी गांव निवासी 24 वर्षीय वीरेंद्र चौधरी अपने ग्रामीण दो दोस्त के साथ खगड़िया से बेगूसराय जिले के नीमा चांदपुरा बारात में शामिल होने जा रहा था। बरात जाने के दौरान रात करीब एक बजे हिराटोला एनएच 31 के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस दौरान वीरेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचे हुए हैं । जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल हैं। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पिता ने अपने ही पुत्र को मारी गोली:डीजे पर हथियार लेकर डांस कर रहा था व्यक्ति, पुत्र के मना करने से नाराज होकर की फायरिंग

बेगूसराय में बेटे को बाप ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। मामला जिले के सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रचियाही गांव का है। जहां बेटा अपने पिता को DJ पर चढ़कर हथियार लहराने से मना कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर पिता ने अपने पुत्र को ही गोली मारकर जख्मी कर दिया। हालांकि इस दौरान गनीमत यह रही कि गोली सिर्फ पीठ को छीलते हुए निकल गई जिससे उसकी जान बच गई है। फिलहाल जख्मी पुत्र का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में किया जा रहा है

मिली जानकारी के अनुसार सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रचियाही गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। जहां घायल गुरबल कुमार ( 23 ) पहुंचा तो अपने पिता बौआ राय को डीजे पर हथियार के साथ डांस करते देखा । इसके बाद वह अपने पिता को डांस करने से यह कहते हुए मना करने लगा कि कोई वीडियो बनाकर वायरल कर देगा। इसी बात से नाराज उसके पिता ने उस पर ही गोली चला दी। जो गोली उसके पीठ को छीलते हुए निकल गई है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया । जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में बेरोजगार युवाओं के लिए लगेगा जॉब कैम्प:100 पदों पर होगी बहाली, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट पास युवकों को मिलेगा मौका


बेगूसराय में इंटरमीडिएट और ग्रैजुएट पास युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जिला नियोजनालय बेगूसराय में आज जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेडिट ऐसेस ग्रामीण भाग ले रही है।

जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना आवश्यक है। जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री श्वेता वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रेडिट एसेस ग्रामीन कंपनी में ट्रेनिंग केंद्र मैनेजर के पोस्ट पर 100 पदों पर वैकेंसी है । इसमें इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट पास वैसे युवक जिनकी आयु 19 से 29 वर्ष के बीच में है, वह भाग ले सकते हैं। सलेक्शन होने के उपरांत उनका जॉब लोकेशन बिहार राज्य भर में होगा।

आईटीआई कैंपस में होगा आयोजन

अभ्यर्थियों के लिए साथ में आवश्यक दस्तावेज के तौर पर बायोडाटा आधार कार्ड पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंकपत्र पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। जॉब कैंप का आयोजन सुबह 10:30 से शाम के 2:00 बजे तक जिला नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन आईटीआई कैंपस में होगा । अभ्यार्थी बेगूसराय बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन कहीं से भी सीधा ई रिक्शा पकड़ कर , अपने साधन के साथ या फिर पैदल सिंह चौक पहुंचेंगे जहां वीर कुंवर सिंह पनहास चौक के पूर्व स्थित आईटीआई कैंपस में संजू श्रम भवन जिला नियोजनालय में जॉब कैंप में भाग लेंगे। बता दें कि जिला नियोजनालय के द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर महीने लगातार जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस जॉब कैंप का भी आयोजन किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय अंचल कार्यालय में धरना पर बैठे CPI विधायक:दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, बोले- सीओ की मिलीभगत से गलत तरीके से बेची जा रही सरकारी जमीन

बेगूसराय के बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने बखरी प्रखंड के सीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। शुक्रवार को वह सीओ कार्यालय पर धरना दे रहे हैं।

विधायक सूर्यकांत पासवान का कहना है कि प्रखण्ड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत की जिस सरकारी जमीन पर वर्षों से सैकड़ों गरीब परिवार को सीपीआई द्वारा बसाया गया था। उस जमीन की गलत तरीके से बिक्री हो रही है। जो सीओ की मिलीभगत से की जा रही है और उसका मोटेशन भी कर दिया जा रहा है

इसी को लेकर प्रतिनिधिमंडल के रूप में स्थानीय वासियों के साथ वे सीओ से मिलने आज बखरी अंचल कार्यालय पहुंचे थे। पर वहां पर सीओ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

विधायक ने कहा कि जनता के सवाल पर हमेशा उनका रवैया हमेशा से असंतोषजनक है। सीओ के कार्यशैली से नाराज होकर विधायक सूर्यकांत पासवान अपने समर्थकों के साथ सीओ कार्यालय पर धरना पर तुले हैं।

इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष भी मौके पर पहुंचे और विधायक के साथ धरना दे रहे हैं ।विधायक सूर्यकांत पासवान ने बताया कि बखरी सीओ जनता के कामों में रुचि नहीं लेते और उन्हें दलित विधायक समझ कर उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं। आज भी प्रतिनिधि मंडल के रूप में मिलने पहुंचे उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ।

विधायक ने सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वह सरकारी जमीन थी और 1984 में सीपीआई के द्वारा ही गरीब लोगों को बसाया गया था। उसमें से दर्जनों परिवार को सरकार ने पर्चा भी दिया, अब उस जमीन को बेचा जा रहा है और सीओ के द्वारा उसका मोटेशन भी कर दिया जा रहा है। इसी को लेकर विवाद शुरू है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट