/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 15-16 मई को जिले में हिट वेव की आशंका Aurangabad
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 15-16 मई को जिले में हिट वेव की आशंका

 

औरंगाबाद : पिछले कुछ दिनों तक गर्मी से मिली राहत के बाद एकबार फिर से प्रचंड गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। इधर जिले में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। 

इसी बीच कृषि विज्ञान केन्द्र ने जिले में 15 और 16 मई को हिट वेव (लू) का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।  

वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 15, 16, 17, 18 & 19 मई 2023 को अधिकतम तापमान 41, 43, 43.5, 41, & 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24, 25, 24, 25 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही 17 मई को हल्के बदल के साथ कुछ स्थानों हल्के बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि कृपया घर से बाहर तेज धूप में न निकले। खेत मे कार्य करते समय किसान भाइयों एवम कृषि मजदूरों को तेज धूप में कार्य करने से परहेज करना चाहिए तथा तेज धूप में अपने पशुओं को चराने के लिए न ले जाएl

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सोन नद में नौ घाटों से हो रही बालू की निकासी, बरसात में बालू की सुगम उपलब्धता के लिए 38 स्थानों पर की जा रही डंपिंग

औरंगाबाद जिले में सोन नद के 11 घाटों से बालू की निकासी हो रही है। साथ ही बरसात में निकासी बंद होने पर बालू की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 38 स्थानों पर डंपिंग की स्वीकृति दी गई है।

इनमें 11 स्थानों पर बालू की डंपिंग का काम चल रहा है। इनमें शेखपुरा, मझियावां, बारुण, केशव घाट, गोठौली, डिहरा, तेजपुरा, दाउदनगर इमामबाड़ा, दाउदनगर-ए व बी एवं नान्हू बिगहा में बालू की डंपिंग हो रही है। जिला खनन पदाधिकारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि कुछ माह पूर्व औरंगाबाद जिले में सोन नद के 44 घाटों से बालू के खनन के लिए निविदा की प्रक्रिया की गई थी।

इसके तहत 9 बालू घाटों की नीलामी हुई, जिनके लिए विभाग द्वारा माइनिंग प्लान स्वीकृत कर दिया गया। प्लान की स्वीकृति के बाद पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए 8 घाटों का प्लान बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को भेजा गया है। एक और घाट का प्लान भी शीघ्र ही पर्षद को भेज दिया गया है।

प्लान मिलने के बाद पर्षद ने जन सुनवाई की प्रकिया शुरू कर दी है। इसके तहत दाउदनगर के शमशेरनगर एवं बारूण के एक बालू घाट के लिए जन सुनवाई हो चुकी है और शेष प्रक्रिया में है। उन्होने कहा कि इस बार बरसात के दिनों में भी बालू की किल्लत नही होगी। इसी उदेश्य से बालू की डंपिंग कराई जा रही है, जहां से बरसात में भी निर्धारित सरकारी दर पर सुगमता से बालू उपलब्ध हो सकेगा।

दहेजुआ बाइक को अनियंत्रित ट्रक ने बुरी तरह रौंदा, दूल्हा और दुल्हन के भाईयों की मौत, 10 मई को हुई थी शादी

औरंगाबाद()।औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में बारुण-जपला पथ पर फुटहरवां मोड़ के पास शनिवार को दोपहर बाद एक अनियंत्रित ट्रक ने दहेजुआ बाइक को रौंद डाला। इस सड़क हादसे में बाइक पर सवार नये-नवेले दुल्हा-दुल्हन के भाईयों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विकास कुमार(15) मंझियावां निवासी सुनील राम का पुत्र है।

उसे नबीनगर रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव निवासी नंदू राम के 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार और माली थाना के रेंगनिया-मंझौली गांव निवासी संजय राम के 14 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में कई की गई है। मृतकों में एक दूल्हे का चचेरा भाई है तो दूसरा दुल्हन का सगा भाई है।   

    तीन दिन पहले 10 मई को दोनों ने अपने भाई-बहन की शादी में जमकर किया था डांस-दोनों मृतकों के भाई-बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी। शादी में दोनों ने जमकर डांस किया था। मिली जानकारी के मुताबिक तीन

दिन पहले 10 मई को मझियावां गांव में विकास के बहन उषा की शादी रेंगनियां-मंझौलीगांव निवासी अकल राम के पुत्र विक्रम के साथ हुई थी। उषा की विदाई के साथ ही विकास उसके ससुराल गया हुआ था।   हादसे में दहेजुआ बाइक चकनाचूर, दुल्हा-दुल्हन के भाई की दर्दनाक मौत*-शनिवार को दोपहर बाद विकास अपने बहनोई के चचेरे भाई शुभम और रेंगनियां-मंझौली के विकास नाम के ही एक अन्य युवक के साथ बहनोई को दहेज में दी बाइक पर सवार होकर तेतरिया बाजार गया था।

बाजार से वापस लौटने के दौरान ही फुटहरवा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही विकास और शुभम की मौत हो गयी। वही दूसरा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में ट्रक ने बाइक में इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि बाइक तो चकनाचूर हो गया।

साथ ही बाइक पर सवार तीनो किशोर सड़क पर लहुलूहान होकर बिखर गए। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।स्थानीय लोगों ने तीनों को उठाकर इलाज के लिए नबीनगर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां विकास और शुभम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे विकास की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।  

नबीनगर थानाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजवाया। वहीं घायल तीसरे किशोर को भी इलाज के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद मृत दोनों किशोरों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एसपी से जताई सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल व समन्वय की उम्मीद

औरंगाबाद : जिले के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने यहां की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम से मीडिया और पुलिस के बीच बेहतर संवाद एवं समन्वय के लिए पहल की उम्मीद जताई है। यह उम्मीद मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में एक बैठक कर जताई। 

बैठक में सभी मीडियाकर्मियों ने एक स्वर से कहा कि हाल के दिनों में पुलिस और मीडिया के बीच तालमेल, परस्पर सहयोग और समन्वय में कमी आई है। इस कारण उन्हे पुलिस महकमें से सूचनाओं के आदान-प्रदान और संवाद प्रेषण में कठिनाई हो रही है। खबरों के प्रेषण के लिए सही समय पर विभाग का पक्ष और बाइट नही मिलने से खबरों के प्रेषण और प्रस्तुति में परेशानी आना स्वाभाविक है। इसके बावजूद वें नाउम्मीद नही है। उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक मीडिया के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए उनकी उम्मीदों के अनुरूप सही दिशा में पहल करेगी। 

बैठक में दूरदर्शन के कमल किशोर, न्यूज-18 के संजय सिंहा, एनडीटीवी के राजेश, न्यूज-24 के गणेश प्रसाद, आजतक के अभिनेष कुमार उर्फ बुलबुल सिंह, जी न्यूज के मनीष कुमार उर्फ पवन , इंडिया न्यूज के धीरेन्द्र पाण्डेय रिपब्लिक भारत के आकाश कुमार, सहारा समय के रुपेश कुमार, इंडिया न्यूज वायरल के दीनानाथ मौआर, रफ्तार टाईम न्यूज के मनोज कुमार सिंह, लाइव 24 के आदित्य सिंह, राजेश कुमार E T V भारत अनिल कुमार राव नव बिहार टाइम्स ,नीरज सिंह ,स्ट्रीट बज्ज नेयाज अली , प्रमोद कुमार सिंह, एमा टाईम्स के कपिल कुमार, बूलेट न्यूज़ tv से राज पाठक, ताजा टीवी के मंटू कुमार, सी न्यूज के रामाकांत सिंह, केशव सिंह ,मनीष कुमार ,हरेन्द्र कुमार दैनिक भास्कर डिजिटल , ,यसवंत कुमार ,करिश्मा कुमारी ,आदित्य कुमार सिंह, रिजवान अंसारी अंकित कुमार, अजय पाण्डेय ,एवं इफ्तेखार खां अमरेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद जदयू के प्रदेश महासचिव संजीव को मिली मगध महानगर प्रभारी की जिम्मेवारी

 औरंगाबाद जदयू के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार सिंह को संगठन के प्रदेश नेतृत्व ने गया महानगर के प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। श्री सिंह ने इस जिम्मेवारी को देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।

इस बीच संगठन द्वारा उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दिए जाने पर पार्टी नेताओं ने भी बधाई दी है।  संजीव सिंह जिला के नबीनगर प्रखंड के बड़ेम के रहने वाले बिहार प्रदेश जदयू के महासचिव सह मगध क्षेत्र के महानगर प्रभारी  बनाए गए है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी इनकी बातों को गंभीर रूप से लेती है। संजीव पहले भी जदयू के ,सहकारिता प्रकोष्ठ के पद पर थे और पार्टी को मजबूत बनाने में लगातार प्रयास करते रहते हैं

सफलता की उम्मीद लिए हैंड स्कैनर लिए सड़कों की खाक छान रहा उत्पाद विभाग, अभी नही मिली है सफलता

औरंगाबाद()। औरंगाबाद में उत्पाद महकमा अब हैंड स्कैनर का कमाल दिखाने सड़कों पर उतरा है। हैंड स्कैनर लिए विभाग की पुलिस सड़कों की खाक छान रही है। हालांकि अभी कोई सफलता नही मिली है, पर विभाग के हौसले बुलंद है। विभाग को उम्मीद है कि उनका प्रयास रंग लाएगा और शराब के धंधेबाजों की खैर नही होगी। इसी बुलंद इरादे के साथ उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार की शाम एनएच-119 पर उतरी।

पूरी टीम ने एनएच पर हैंड स्कैनर से वाहनों को स्कैन करना शुरू किया। दो घंटे में भी सफलता नही मिलने पर उम्मीद के साथ अब अगले पड़ाव पर काम में लगी है। औरंगाबाद के मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया हैंड स्कैनर के माध्यम से मद्य निषेध के पदाधिकारियों के जांच दल द्वारा व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एनएच-19 पर शहर में जसोईया मोड़ पर मद्य निषेध विभाग द्वारा जांच पदाधिकारियों के 05 सदस्यीय दल द्वारा व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

गौरतलब है कि हैंड स्कैनर एक अत्याधुनिक स्कैनर है। इसके माध्यम से स्कैन करते ही यह पता चल जाता है कि वाहन के अंदर क्या लोड है। उत्पाद विभाग द्वारा इसी स्कैनर का इस्तेमाल वाहनों में छिपाकर ढ़ोए जा रहे अवैध शराब का पता लगाने में किया जा रहा है।

इस मामले में इस स्कैनर के बेहद कारगर होने के कारण ही अवैध शराब के धंधेबाजों के हांथ-पाव फूल गए है। संभवतः इसी कारण वें परहेज पर चल रहे है जिसके चलते विभाग को अभी सफलता नही मिल रही है।

औरंगाबाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने एसपी से जताई सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल व समन्वय की उम्मीद

 औरंगाबाद के इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने यहां की पुलिस कप्तान स्वपना गौतम मेश्राम से मीडिया और पुलिस के बीच बेहतर संवाद एवं समन्वय के लिए पहल की उम्मीद जताई है।

यह उम्मीद मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में एक बैठक कर जताई। बैठक में सभी मीडियाकर्मियों ने एक स्वर से कहा कि हाल के दिनों में पुलिस और मीडिया के बीच तालमेल, परस्पर सहयोग और समन्वय में कमी आई है।

इस कारण उन्हे पुलिस महकमें से सूचनाओं के आदान-प्रदान और संवाद प्रेषण में कठिनाई हो रही है। खबरों के प्रेषण के लिए सही समय पर विभाग का पक्ष और बाइट नही मिलने से खबरों के प्रेषण और प्रस्तुति में परेशानी आना स्वाभाविक है।

इसके बावजूद वें नाउम्मीद नही है। उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक मीडिया के साथ बेहतर संवाद और समन्वय स्थापित करने के लिए उनकी उम्मीदों के अनुरूप सही दिशा में पहल करेगी। बैठक में दूरदर्शन के कमल किशोर, न्यूज-18 के संजय सिंहा, एनडीटीवी के राजेश, न्यूज-24 के गणेश प्रसाद, आजतक के अभिनेष कुमार उर्फ बुलबुल सिंह, जी न्यूज के मनीष कुमार उर्फ पवन , इंडिया न्यूज के

धीरेन्द्र पाण्डेय रिपब्लिक भारत के आकाश कुमार, सहारा समय के रुपेश कुमार, इंडिया न्यूज वायरल के दीनानाथ मौआर, रफ्तार टाईम न्यूज के मनोज कुमार सिंह, लाइव 24 के आदित्य सिंह,  भारत ए टू जेड न्यूज के प्रमोद कुमार सिंह, एमा टाईम्स के कपिल कुमार, बूलेट न्यूज़ tv से राज पाठक, ताजा टीवी के मंटू कुमार, सी न्यूज के रामाकांत सिंह, आदित्य कुमार सिंह, रिजवान अंसारी एवं इफ्तेखार खां आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

ननिहाल से अगवा बालक को पुलिस ने किया बरामद, लाख टके का सवाल- किसने किया अपहरण, पुलिस मौन

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज थाना के पचार गांव से पांच दिन से गायब 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने शुक्रवार को उसके नाना-नानी के घर से बरामद किया है। मामले में लोचा यह कि बच्चें के पिता ने गांव के ही एक शख्स पर अगवा करने का शक जताया और प्राथमिकी भी दर्ज कराई लेकिन बच्चें के नाना-नानी के घर से बरामद होने से मामले में ट्विस्ट आ गया है। लाख टके का सवाल यह कि बच्चे को आरोपी ने अगवा किया या नाना-नानी ने। पुलिस इस पर मौन है। 

पुलिस का कहना हैं कि बच्चें के कोर्ट में 164 के तहत बयान से ही तय होगा कि अपहरण किसने किया। गौरतलब है कि 10 वर्षीय बालक प्रिंस कुमार 8 मई की संध्या से गायब था। इस मामले में प्रिंस के पिता पचार निवासी अखिलेश कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जताते हुए अपहरण की प्राथमिकी रफीगंज थाना मे दर्ज कराई थी। वही रफीगंज पुलिस ने प्रिंस को उसके नाना-नानी के घर डिहरी से बरामद किया है।  

प्रिंस के पिता अखिलेश कुमार ने बताया कि 8 मई की संध्या गांव में बारात आयी थी। बारात देखने उनका पुत्र घर से निकला था। काफी रात होने के बाद तक जब वह घर नहीं आया तो उन्होंने आसपास बहुत खोजा। सुबह तक वह वापस नहीं आया। इसके बाद उन्होंने रफीगंज थाने में अपहरण का आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में अखिलेश कुमार ने गांव के ही एक व्यक्ति पर अपने पुत्र के अपहरण की शिकायत की थी। हालांकि उसका पुत्र अपने नानी के घर रोहतास जिले के डेहरी से बरामद हुआ है।

इस मामले में रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्रिंस कुमार को पुलिस ने डेहरी ऑन सोन से बरामद किया है। बच्चे को बरामद करने के बाद धारा 164 के बयान हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कहा कि प्रिंस को डेहरी में अपने नाना मनोहर साव और नानी राजकुमारी देवी के घर से बरामद किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

औरंगाबाद : आज दिनांक- 12 मई 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक, श्री स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार, पटना द्वारा आयोजित मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही पद के प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

इस ब्रीफिंग में बताया गया कि औरंगाबाद जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

साथ ही कुल 04 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जो परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी निगरानी रखेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को जड़ा थप्पड़, ग्रामीणों में आक्रोश

औरंगाबाद: पीड़ित शिक्षिका गीता कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए बताया की

हमारे साथ हाथा बाहि कर तडाक से थप्पड़ जड़ दिया, और देख लेने की बात कहने लगे,उन्होंने कहा कि 250 बच्चों का हाजरी बनाओ लेकिन उस समय विद्यालय में कुल 170 छात्र-छात्राएं ही मौजूद थे, हमने उसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे गाली गलौज तथा आप शब्द का प्रयोग करते हुए मुझ पर थप्पड़ जड़ दिया।

 स्कूल के हैं शिक्षिका रिता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोई नया मामला नहीं है इस तरह का कई ऐसे मामला विद्यालय में हो चुका है वही रिता देवी ने बताया कि 22 अप्रैल को मेरे साथ भी बदसलूकी किया गया था जिसकी आवेदन हमने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन मैंने दी थी लेकिन अभी तक पदाधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया और ना ही इस पर कोई कार्यवाही की गई ऐसा लगता है कि हम लोग महिला शिक्षिका है इस वजह से हमारे साथ दूर व्यवहार किया जाता है आवेदन के बाद कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षिका ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ शब्दों में कहा कि यह पदाधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह का मामला हो रहा है।

 जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को मिला तो फौरन विद्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकठा हो गए,और मामले की जानकारी ली वही इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ग्रामीणों से उलझ गए, और ग्रामीणों पर आग बबूला हो गए और कहने लगे कि विद्यालय के मामले में आप लोग दखलंदाजी नहीं रह सकते हैं यह विद्यालय का मामला है, वही इस बात पर गुस्साये ग्रामीणों ने विद्यालय के चारदीवारी के अंदर ही हंगामा करना शुरू कर दिया,

 इस घटना की सूचना पर पहुंचे देव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवरतन सिन्हा ने घटना की जानकारी ली तो मामला सत्य पाया गया।

जानकारी देते हुए शिक्षा पदाधिकारी शिवरतन सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं शिक्षा पदाधिकारी ने गुस्साए ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया के आगे उचित कार्रवाई की जाएगी और जो दोषी होगा उसे जल्द उस पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस घटना की सूचना पाकर डुमरा थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात कर रही है इस मामले में डेब्रा थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है बहुत जल्द आरोपि को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।