नवादा: कल 31 फरार अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा: श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 10 मई 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 06, हत्या शीर्ष में 04, हत्या के प्रयास में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 17 कुल 31 गिरफ्तारियां हुई हैं।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 345 लीटर किया गया है। वारंट का निष्पादन 01, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 618 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 04 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी ट्रैक्टर 32, ट्रक 01 अपहृता 01 किया गया है।
01. बड़ी उपलब्धिः-
वारिसलीगंज थाना द्वारा वारिसलीगज थाना कांड संख्या-199/23, धारा-24.04.23, धारा-363/366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता काष्मीर गुप्ता, पिता-किशोरी गुप्ता, सा0-सब्जी मण्डी वारिसलीगंज, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को राॅची से बरामद करते हुए अभियुक्त मो0 मुसरफ आलम, पिता-मो0 फईयान आलम, सा0-मेन रोड वारिसलीगंज, थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया।
02 . हत्या शीर्ष में गिरफ्तारीः- रजौली थाना कांड संख्या-273/23, दिनांक-06.05.23, धारा-341/323/325/307 /302/34 भा0द0वि0 के नामजद अभियुक्त रौषन कुमार, पिता-शंकर यादव, सा0-धनवा, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
03. हत्या शीर्ष में आत्मसमर्पणः- नारदीगंज थाना कांड संख्या-22/21, दिनांक-09.02.21, धारा-147/148/149/ 341/323/307/302/ 504/506 भा0द0वि0 के अभियुक्त 01. रंजीत चैहान, पिता- राजकुमार चैहान, 02. दिनेष चैहान, 03. राजकुमार चैहान दोनो पिता-दिक्षा चैहान, तीनों सा0-तरौनी, थाना-नारदीगंज जिला-नवादा द्वारा पुलिस के लगातार छापामारी के कारण आत्मसमर्पण किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
01.बरामदगी
04. अकबरपुर थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गुरूचक से शिवशंकर प्रसाद, पिता-उमा राम, सा0-गुरूचक, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को 320 ली0 महुआ शराब, एक चार चक्का गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-237/23, दिनांक-10.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
05. थाली थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-नवादा अहरी से सौदागर रविदास, पिता-स्व0 लटन रविदास सा0-नवादा, थाना-थाली, जिला-नवादा अहरी से 05 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-110/23, दिनांक-10.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
06. कौआकोल थाना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-गायघाट से मंगरी टुडू, पति-बधन मुर्मु, सा0-गायघाट, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा, को 20 ली0 महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-285/23, दिनांक-10.05.23, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।
07. वारिसलीगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ 08 टैªक्टर बरामद किया गया। इस संबंध में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-231/23, दिनांक-10.05.23, धारा-379/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
08. शाहपुर ओ0पी0 द्वारा 12 चक्का ट्रक पर अवैध बालू लदा हुआ 01. रामसागर सिंह, पिता-स्व0 हरदानी सिह, सा0-कटरडीह, थाना-खैरा, जिला-जमुई, 02. प्रदीप कुमार, पिता-युगल राय, सा0-घटवरिया थाना-कौआकोल, जिला-नवादा को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में काषीचक(षाहपुर) थाना कांड संख्या-107/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
09. कौआकोल थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ धर्मेन्द्र कुमार, पिता-तनिक चैधरी, सा0-जमहरिया, थाना-धमौल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कौआकोल थाना कांड संख्या-286/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
10. रोह थाना द्वारा गौतम कुमार, पिता-इन्द्रदेव यादव, सा0-कोषडीहरा, थाना-रोह जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-175/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
11. रोह थाना द्वारा कुन्दन कुमार, पिता-षिव यादव, सा0-षेखोदेवरा, थाना-कौआकोल जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में रोह थाना कांड संख्या-176/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
12. रजौली थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में रजौली थाना कांड संख्या-289/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
13. रूपौ ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में कौआकोल(रूपौ) थाना कांड संख्या-287/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 एवं 21 एम0डी0आर0 एक्ट 1957 दर्ज किया गया।
14. नेमदारगंज थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नेमदारगंज थाना कांड संख्या-88/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
15. परनाडाबर थाना द्वारा पंकज कमुार, पिता-देहन प्रसाद, सा0-मंझौली, थाना-परनाडाबर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में परनाडाबार थाना कांड संख्या-115/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
16. अकबरपुर थाना द्वारा 01. पिन्टु प्रसाद, पिता-बालेष्वर प्रसाद, सा0-हाजीढाब, 02. रोहित कुमार, पिता-षैलेन्द्र सिंह, सा0-पहाड़पुर 03. राजेष कुमार, पिता-गिरधारी प्रसाद, सा0-सुपाय, सभी थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-235/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
17. अकबरपुर थाना द्वारा बासू राजवंशी, पिता-हरी राजवंशी, सा0-कुसुम्हार, थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अकबरपुर थाना कांड संख्या-236/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
18. कादिरगंज ओ0पी0 द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नगर(कादिरगंज) थाना कांड संख्या-711/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
19. मेसकौर ओ0पी0 द्वारा चालक मिथलेष कमार, पिता-बच्चु चैधरी, सा0-नेवलचक, थाना-मेसकौर जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिरदला(मेसकौर) थाना कांड संख्या-189/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
20. थाली थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में थाली थाना कांड संख्या-108/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
21. हिसुआ थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में हिुसआ थाना कांड संख्या-240/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
22. नारदीगंज थाना द्वारा 01. सुबोध कुमार, पिता-स्व0 बिलास प्रसाद, सा0-सिपाह, थाना-दीपनगर, जिला-नालंदा 02. दिलिप राजवंषी, पिता-केसर राजवंषी, सा0-नारदीडीह बलवापर, थाना-नारदीगंज जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ तीन ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नारदीगंज थाना कांड संख्या-161/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
23. नरहट थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस संबंध में नरहट थाना कांड संख्या-202/23, दिनंाक-10.05.23, धारा-379/414 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
24. वारिसलीगंज थाना द्वारा 01. गोल्डेन कुमर, पिता-विनोद सिंह, 02. सतीष कुमार उर्फ मुखी यादव, पिताढन यादव, सा0-मुड़लायक वारिसलीगंज , थाना-वारिसलीगंज जिला-नवादा को अवैध बालू लदा हुआ टैªक्टर लेकर भाग जाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-233/23, दिनांक-10.05.23, धारा-379/353/337 भा0द0वि0 दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है।
अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
May 13 2023, 12:06