*मंडल में 379 गेहूं क्रय केंद्र हुये अनुमोदित : कमिश्नर*
गोंडा। मंडलायुक्त द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि रबी वितरण वर्ष 2023 24 के अंतर्गत गोंडा में 114, बलरामपुर में 51, बहराइच में 169 व जनपद श्रावस्ती में 45 गेंहू क्रय केंद्रों का अनुमोदन किया गया है इस प्रकार संभाग में कुल 379 गेंहू क्रय केंद्र अनुमोदित किए जा चुके हैं गत वर्ष 375 केंद्र अनुमोदित किये गये थे।
मंडलायुक्त ने कहा कि पूरे संभाग में गेहूं खरीद हेतु पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध है। गेहूं खरीद हेतु खाद्य विभाग के बफर गोदामों पर गेहूं खरीद हेतु कुल 7475 गांठ पीपी बोरा गेहूं क्रय हेतु उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त रेल रैक से भी 3900 गांठ जूट बोरा प्राप्त हो चुका है। बैठक में सभी जिलों के डिप्टी आरएमओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
May 12 2023, 19:08