/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई* lucknow
*मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने जारी किए दिशा निर्देश अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई*


लखनऊ।जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और कहां कि 13 मई की सुबह 6 बजे सभी कॉउंटिंग पार्टिया रमाबाई स्थल पहुच जाएगी और 8 बजे से मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी। कोई भी मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कर्मी मोबाईल या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को अपने साथ अंदर नही ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि RO टेबल पर कैलकुलेटर की व्यवस्था की गई है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम प्रत्याशीगण अपने मतगणना अभिकर्ताओ की नियुक्ति फार्म को भर कर करेगे। मतगणना अभिकर्ता अपने पास के अनुसार निर्धारित ज़ोन एवं टेबल के आवंटन के आधार पर स्थान ग्रहण करेगे। जो अभिकर्ता जिस टेबल पर होगा उसको अपनी टेबल छोड़ कर दूसरे की टेबल या इधर उधर टहलने की अनुमति नही होगी। बिना पास के किसी भी व्यक्ति/अभिकर्ता को मतगणना स्थल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

प्रत्याशिगण और उनके इलेक्शन अभिकर्ता ही अपने वार्ड की दूसरी टेबलो पर जा सकते है। परन्तु एक समय मे केवल प्रत्याशी या उसका इलेक्शन अभिकर्ता ही मतगणना कक्ष में उपस्थित रह सकेगा।

अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को मतगणना अभिकर्ता नही बनाया जा सकता है।

किसी बीमार या शुगर व ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता न बनाए। साथ ही किसी MLA, MLC, मेयर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्तियों या सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नही किया जा सकता है और न ही उनको मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मतगणना के परिणाम के संबंध में समस्त सूचनाएं जिला प्रशासन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त के साथ ही रमाबाई स्थल के गेट नंबर 2 के अंदर मीडिया सेंटर की स्थापना कराई गई है। जहां पर सभी पत्रकार बंधुओ को मतगणना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

मतगणना स्थल की 200 मीटर की परिधि में किसी वाहन के आने की अनुमति नही होगी।

सभी वाहन पार्किंग के स्थान पर ही पार्क किये जाएंगे। मतगणना परिसर पूर्णतया धूम्रपान निषेध परिसर होगा। परिसर में पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी, गुटका आदि प्रतिबंध है। साथ ही कोई भी धारदार या ज्वलनशील पदार्थ परिसर में प्रतिबंधित है।

*सीएम योगी की कैबिनेट में 27 प्रस्ताव पास, बुनकरों को बिजली बकाया बिल में मिलेगी छूट*


लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक थी। इसमें 27 प्रस्ताव पास हुए। 5 निजी संस्थानों को विश्वविद्यालयों की मान्यता मिलेगी। एमएसएमई विभाग के जरिए बुनकरों को बिजली बिल में छूट दी गई है। एक अगस्त 2020 से 31 मार्च 2023 के बीच के बिल में छूट दी जाएगी।

कैबिनेट में 'द केरल स्टोरी' मूवी को ट्रैक्स फ्री करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। शृंगवेरपुर धाम के विकास, निवेशकों को नीतियों के तहत दिए जाने वाले लाभ की मंजूरी भी हो गई है। किसानों में दलहन और तिलहन की मिनी किट बांटने जैसे प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है।

5 संस्थानों को मिलेगी यूनिवर्सिटी की मान्यता

महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय, अयोध्या,महर्षि महेश योगी इंटरनेशनल एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय बिल्हौर, कानपुर नगर,शारदा विश्वविद्यालय, आगरा,जीएस विश्वविद्यालय, हापुड़,फ्यूचर विश्वविद्यालय, बरेली।

अन्य प्रस्तावों पर एक नजर

सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल फाइल की गई थी जिसके तहत प्रदेश में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 144.90 करोड़ रुपए से 6 सर्किल ऑफिस और 5 थानों में CCTV लगाए जाएंगे।मथुरा में पर्यटन विकास संबंधी काम कराए जाने के लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण को कार्यदायी संस्था नामित किया जाएगा।मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना की नीति निर्धारण के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया।एनएच-31 गाजीपुर से बलिया-मांझी घाट ग्रीन फील्ड परियोजना में प्रभावित ग्राम सभा की भूमि एनएचआई को निशुल्क दी जाएगी।किसान पाठशाला में तिलहनी फसलों के निशुल्क बीज किट बांटे जाएंगे।

यह प्रस्ताव हुआ मंजूर

किसान पाठशाला में दलहनी फसलों के निशुल्क बीज किट बांटे जाएंगे।किसानों से गेहूं क्रय किए जाने पर आने वाले अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी,निर्माण परियोजनाओं में सेंटेज चार्जेज, निर्माण लागत, वित्तीय स्वीकृति आदि से संबंधित वित्तीय प्रबंधन में सुधार किया जाएगा।एमएसएमई विभाग के जरिए बुनकरों को बिजली बिल में छूट दी गई है। एक अगस्त 2020 से 31 मार्च 2023 के बीच बिल में छूट दी जाएगी।यूपी 112 परियोजना के दूसरे चरण के लिए सलेक्शन ऑफ मास्टर सिस्टम इंटीग्रेटर की आरएफपी को तीन भागों में अलग अलग बिड कराए जाएंगे।औद्योगिक विकास और रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 में संशोधन का प्रस्ताव मंजूर हो गया है।कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद पहले से जमीन खरीदने वाले निवेशकों को स्टांप ड्यूटी की शत प्रतिशत प्रतिपूर्ति की जाएगी।

*सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ देखी बहुचर्चित फिल्म द केरल स्टोरी*


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बहुचर्चित फ़िल्म 'द केरल स्टोरी' देखी। लोकभवन ऑडिटोरियम में फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गई थी। फिल्म के दौरान मुख्यमंत्री पूरे समय मौजूद रहे।

यहां मुख्यमंत्री व मंत्रीगणों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

केरल स्टोरी देखने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत ऐसा मानना है कि, यह एक फ़िल्म नहीं बल्कि सत्य कथाओं पर आधारित आतंकवाद की वास्तविकता है, जिसमें ने अपने कुशल अभिनय के माध्यम से हमारी बहन-बेटियों के साथ हो रहे षड्यंत्र को बखूबी उजागर किया है।

बैटरी फटने से मां-बेटे समेत तीन की मौत


लखनऊ। राजधानी में गुरुवार रात बैटरी फटने से मां-बेटे समेत 3 की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बीबीडी थानाक्षेत्र का है।

निवाजपुरवा, जुगौर में अंकित कुमार गोस्वामी पत्नी रोली (25 साल), बेटी सिया (8 साल) और बेटे कुंज (3 साल) और सात महीने के बेटे साथ रहता है। वह ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार को बाराबंकी से भाई अंशू की बेटी रिया (9) आई हुई थी। रात में अंकित ई-रिक्शा चलाकर लौटा और घर पर ही उसकी बैटरी चार्जिंग में लगा दी।

इसके बाद घर के सभी लोग सो गए। अंकित के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 5 बजे वह घर के बाहर बाथरूम में गया था। तभी उसे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर अंदर गया तो पता चला कि ई-रिक्शा की बैटरी फट गई थी। अंकित ने बताया कि ओवरचार्जिंग की वजह से बैटरी फटी है।

बैटरी फटने की वजह से पत्नी और बच्चों के साथ भतीजी जमीन पर झुलसे हुए पड़े थे। अंकित ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसने सभी को चिनहट के प्राइवेट अस्पताल ले गया। गुरुवार रात इलाज के दौरान अंकित की पत्नी रेनू, बेटे कुंज और भतीजी रिया की मौत हो गई। वहीं, दोनों बेटों का इलाज चल रहा है।

*प्रेक्षक ने डीएम एसपी के साथ किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के दिए निर्देश*



फर्रुखाबाद l सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय 2023 की मतगणना को शांतिपूर्ण एव निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक  सुरेन्द्र राम एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मतगणना स्थल नवीन सातनपुर मण्डी का निरीक्षण किया।

प्रेक्षक ने निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि 239 टेबल पर 1050 मतदान कार्मिकों द्वारा मतगणना की जाएगी l सीसीटीवी कैमरे की कड़ी निगरानी में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा l मतगणना कार्मिकों को मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है l मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव ना करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना कराना सुनिश्चित कराये।

मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा।
जिलाधिकारी ने संंबंधित ठेकदार को आज ही मतगणना से संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण करा ने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए 1050 मतगणना कार्मिक लगाये गये है। 13 मई, 2023 को सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में मतगणना सम्पन्न होगी। लगभग 239 टैबल पर मतगणना की जायेगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सीबीएसई 12वीं का घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, इस बार भी लड़कों से आगे रहीं लड़कियां, गाजियाबाद की छात्रा आस्था मिश्रा के 99.4 प्रतिशत अंक


लखनऊ । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।गाजियाबाद के इंदिरापुर स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की छात्रा आस्था मिश्रा ने 99.4 फीसदी अंक पाए हैं।

आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस वर्ष 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही पास हुई हैं। नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 93 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, सीबीएसई 12वीं में गौतमबुद्धनगर का परिणाम 87.33 प्रतिशत रहा। जिले में 18476 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। 16136 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। नोएडा क्षेत्र का परिणाम 80.36 प्रतिशत रहा।

सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक कीजिए।

फिर लॉग इन पेज खुलेगा, यहां अपना अनुक्रमांक नंबर और जन्म तिथि दर्ज कीजिए।

यह भरने के बाद क्लिक करते ही आपका CBSE बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

इसके बाद स्टूडेंट यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास भी रख सकते हैं।

*नालों की साफ-सफाई को लेकर निरीक्षण करने निकली मंडलायुक्त*


लखनऊ।मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शुक्रवार को नालो/ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के मकसद से फील्ड पर निकली। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

सर्वप्रथम मंडलायुक्त जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने पहुंचकर हो रहे नालों की सफाई की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो भी शेष नालों की सफाई के लिए अभी टेंडर नहीं हुआ है। उसका तत्काल टेंडर कराते हुए, नालों की सफाई युद्ध स्तर पर कराया जाए। मेन पावर बढ़ोतरी और उपकरण की उपलब्धता में वृद्धि की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि लोहिया पार्क के अंदर बह रहे नाले का बायो-रेमीडेएशन और साफ-सफाई भी करा लें।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जानकीपुरम , फैजुल्लागंज में वाटर लॉगिंग के दृष्टिगत जरूरत के अनुसार पंपिंग क्षमता वृद्धि और उपकरण/मशीनरी की खरीद ससमय करा लें। जिससे समय रहते हुए वाटर लॉगिंग की समस्या से निजात दिलाया जा सके।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने जानकीपुरम पंपिंग स्टेशन की क्षमता वृद्धि के चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि समस्त कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए ,पंपिंग स्टेशन का कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाए। उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने छइयापुरवा जानकीपुरम में हो रहे रोड स्वीपिंग/नाले की सफाई का कार्य का भी जायजा लिया। रोड स्वीपिंग कर रही महिला कर्मी से संवाद किया और जानकारी प्राप्त किया कि आपको नगर निगम द्वारा सूट/ड्रैस उपलब्ध कराया गया है, संबंधित ने बताया कि ड्रेस मिला है।

*मोहनलालगंज पुलिस की निष्क्रिय, चोर सक्रिय*


लखनऊ । मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही से बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं बेखौफ चोर लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं । वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है जहां बीते मंगलवार को एक पत्रकार की बाइक चोरी हो गई थी । जिसका अभी तक कुछ पता ना चल सका।

वहीं दूसरे दिन दूसरी घटना गुरुवार को मोहनलालगंज कस्बा स्थित एक नर्सिंग होम पर राजमिस्त्री का कार्य करने आए राजमिस्त्री की बाइक अज्ञात चोर बाइक लेकर फरार हो गए चोरी की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज मेडई खेड़ा निवासी कृष्ण कुमार ने तहरीर में बताया कि गुरुवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 32 जीडी 5292 से कार्य करने के लिए आया हुआ था जोकि अस्पताल के बाहर गाड़ी खड़ी करके अंदर काम करने चला गया था वही जब शाम को 4 बजे बाहर आकर देखा तो मेरी बाइक मौके पर नहीं थी वही जब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो एक युवक मेरी बाइक लेकर जा रहा था जो कि कैमरे में कैद हो गई है चोरी की सूचना पीड़ित ने थाने पर देकर कार्रवाई की मांग की है ।

*मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, जूते वाली गली" का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को लालबाग नगर निगम कार्यालय में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह से मिला। उनसे जूते वाली गली अमीनाबाद के व्यापारियों को गलत मूल्यांकन के गृह कर बिल भेजें जाने की शिकायत की।

जूते वाली गली के कोषाध्यक्ष मयंक टंडन, उपाध्यक्ष मोहम्मद गयास, सदस्य सौरभ टंडन ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को बताया जूते वाली गली, अमीनाबाद मात्र 4 मीटर चौड़ी है लेकिन इसका मूल्यांकन 12 मीटर वाली सड़क के रेट से कर के बिल भेजा जा रहा है , जो कि अनुचित है। व्यापारियों ने लिखित रूप से ज्ञापन देते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को बताया कि जूते वाली गली का गृह कर का मूल्यांकन 1.75 पैसे से किया जा रहा है, जबकि 12 मीटर से कम चौड़ी सड़क के अंतर्गत आने के कारण इसका मूल्यांकन 1/ रुपए से होना चाहिए जोकि नगर निगम की नियमावली में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है।

आसपास की अन्य गलियों का मूल्यांकन एक रुपए से ही हो रहा है। व्यापारियों ने कहा गलत मूल्यांकन के बिल के कारण पिछले लंबे समय से व्यापारियों एवं नागरिकों को 75 पैसे की चपत लग रही है। क्षेत्रफल के हिसाब से सभी का नुकसान हो रहा है। व्यापारियों ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी से समस्या का समाधान किए जाने तथा सिस्टम में सही रेट की फीडिंग किए जाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने व्यापारियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए।

*तहसील प्रशासन करता रहा इंतजार मौके पर नहीं पहुंचा नगर निगम का लेखपाल, नहीं हो सकी तालाब की पैमाइश*


सरोजनीनगर /लखनऊ। सरोजनीनगर के गौरी विहार गेट खसरा संख्या 40 एवं 41 तालाब की भूमि की गुरुवार को नगर निगम की टीम और सरोजनीनगर राजस्व लेखपाल की उपस्थिति में सीमांकन किया जाना था।नगर निगम प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण तीसरी बार फिर इस तालाब की पैमाइश नहीं हो सकी।

पूर्व में दो बार नगर निगम के तहसीलदार ने पैमाइश की तारीख दी किंतु उस तारीख में नगर निगम की टीम ने ना तो तहसील प्रशासन सरोजनीनगर से संपर्क साधा और ना ही उन्हें पूर्व में किसी प्रकार की सूचना दी जिससे तालाब का सीमांकन हो सके और उसे बचाया जा सके।

सवर्ण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को तहसीलदार नगर निगम लालबाग लखनऊ की ओर से उन्हें लिखित में सूचना दी गई थी कि संयुक्त टीम के द्वारा सीमांकन किया जाएगा किंतु उन्होंने जब सरोजनीनगर तहसील प्रशासन से संपर्क स्थापित किया तो उन्हें बताया गया कि नगर निगम के द्वारा उन्हें कोई सूचना ही नहीं दी गई। इस पर उन्होंने तहसीलदार नगर निगम के द्वारा दी गई लिखित सूचना तहसील प्रशासन सरोजनीनगर को उपलब्ध कराया जिसपर सरोजनी नगर तहसील प्रशासन तालाब की पैमाइश और उसे बचाने के लिए तत्पर रहा और चार घंटे नगर निगम की टीम का इंतजार किया अनेकों बार नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर यादव से संपर्क स्थापित किया गया और वह हर बार अभी कुछ देर में पहुंच रहा हूं का आश्वासन देते रहे किंतु वह शाम तक सीमांकन स्थल पर नहीं पहुंचे ।

सरोजनीनगर के राजस्व लेखपाल संदीप और उनके साथ तहसील का प्रशासन इंतजार करता रहा और हताश निराश होकर लौट गया किंतु नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर यादव मौके पर नहीं पहुंचे और ना ही कोई और अधिकारी कर्मचारी पहुंचा।सवर्ण युवा महासभा के राष्ट्रीय सचिव गोविंद मणि तिवारी ने रोष प्रकट करते हुए लेखपाल सरोजनीनगर पर आरोप लगाया और कहा कि अनेकों बार नगर निगम की लापरवाही के कारण इस तालाब को नहीं बचाया जा पा रहा है , क्योंकि नगर निगम के लेखपाल भू माफियाओं से पैसे लेकर हर बार तारीख पर आने में आनाकानी करते हैं और कार्यवाही करने से पीछे हटते हैं। जिससे तालाब पर अवैध कब्जे दारों के हौसले बुलंद हैं और वह नगर निगम के लेखपाल और अधिकारियों की मिलीभगत से तालाब पर काबिज हैं जिसे हटाया नहीं जा रहा है।