/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप हुआ जेल से रिहा saraikela
सरायकेला : चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप हुआ जेल से रिहा


सरायकेला :आजसू के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप जेल से रिहा हुआ । विगत 14 अप्रैल को एक पुराने मामले में पुलिस ने दुर्योधन गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को सरायकेला न्यायालय से दुर्योधन गोप को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया। 

वहीं, गुरुवार को वह सरायकेला जेल से रिहा होकर चांडिल लौटने पर आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप का स्वागत किया। जहां से जुलूस निकालकर खुंचीडीह में शहीद निर्मल महतो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 

इसके बाद जुलूस चौका मोड़ पहुंची, चौका मोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्योधन गोप को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर शहीद अजित धनंजय महतो को कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। जुलस चौका से मुखिया होटल होते हुए चांडिल चौक बाजार पहुंची, यहां से गोलचक्कर पहुंची। गोलचक्कर में शहीद सिदो कान्हू को माल्यार्पण किया गया। अंत में जुलूस चिलगु मोड़ पर समाप्त हुई।

 चिलगु मोड़ पर शहीद तिलका मांझी को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। चिलगु आजसू कार्यालय में दुर्योधन गोप का भव्य स्वागत किया गया। पूरे जुलूस के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की तथा जमकर आतिशबाजी किया गया। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो, जीतू महतो, प्रवीण महतो, गोपेश महतो, माधव सिंह मुंडा, नंदन कुंज पात्र, विमलेश मंडल, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत महतो, तुलसी महतो, सुसेन महतो, बृहस्पति महतो, रौशन शर्मा, पीयूष दत्ता आदि मौजूद थे। 

आजसू को दबाने में सरकार समय बर्बाद कर रही हैं : हरेलाल महतो

इस दौरान आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार अपने विपक्षी दल आजसू के आंदोलनों से घबराई हुई हैं, इसलिए आजसू को दबाने के लिए कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही हैं और जेल भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि आजसू को दबाने में सरकार अपना समय बर्बाद कर रही हैं। इसके बजाय सरकार को राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए काम करना चाहिए। हरेलाल महतो ने कहा सरकार द्वारा आजसू कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे अत्याचार का खामियाजा सरकार को ही भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जनता ही सर्वोपरि है और जनता उचित निर्णय करेगी। 

मनोबल बढ़ा है, झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने तक आंदोलन जारी रहेगा 

जेल से बाहर निकल आने के बाद प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि उनके ऊपर झामुमो द्वारा झूठा केस दर्ज कराया गया और सत्ता के इशारे पर जेल भेजा गया था लेकिन न्यायालय ने न्याय करते हुए तत्काल जमानत दी है। उन्होंने कहा कि जेल जाने के बाद उनका मनोबल बढ़ा है। दुर्योधन गोप ने कहा कि झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने तक वे आंदोलन करते रहेंगे।

सराईकेला: चौका मोड़ में गाजे बाजे के साथ तन्नू साहु का हुआ भव्य स्वागत

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के दिरलोंग निवासी हाराधन साहू की बेटी तन्नू साहु का गुरुवार को दिल्ली के ऐतिहासिक सांसद भवन में आयोजित रविन्द्र नाथ टैगोर के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेकर वापसी के दौरान चौका मोड़ में स्थानीय लोगों द्वारा गाजे बाजे के साथ फुलमाला पहना व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। 

मालूम हो कि तन्नू साहु ने कोरोना काल के समय एनसीईआरटी द्वारा आयोजित गुरु तेग बहादुर जी पर लेख लिखा, उसमें पूरे झारखंड से सिर्फ तन्नू साहु का चयन हुआ था। जिसके लिए एनसीईआरटी के द्वारा उन्हें संसद भवन दिल्ली बुलाया गया था। जहां पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया एवं रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवनी पर अपना विचार व्यक्त करने का मौका मिला। 

इस अवसर पर जय देव साव, इंद्रजीत गुप्ता, गुरुचरण साव, श्रीमनत साव, मुकेश साव, चामुराम भुईया, रतन साव, मिंटू गुप्ता समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

तिरुलडीह पुलिस ने पांच गुम हुए स्मार्ट फोन के मालिकों को सौपा उसका बरामद फोन

सरायकेला : तिरुलडीह पुलिस ने आइटी सेल के मदद से पांच लोगों के चोरी व गुम हुए स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद कर गुरुवार को मोबाइल फोन के मालिकों को लौटा दिया है।

 गुरुवार को बरामद किए स्मार्ट फ़ोन को तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने असली मालिकों को तिरुलडीह थाना बुलाकर फ़ोन सौंप दिया। खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर मोबाइल फोन के मालिकों ने खुशी महसूस करते हुए तिरुलडीह थाना की पुलिस एवं झारखंड पुलिस का आभार जताया।

ईचागढ़ पुलिस ने अवैध लकड़ी के बोटा लदा दो 407 वैन किया जप्त

सरायकेला : ईचागढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी करवाई कि है। बुधवार रात को एन एच 33 नागासेरेंग मोड़ के समीप अवैध लकड़ी के बोटा लदा दो 407 वैन को जप्त कर लिया गया। 

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस चेकिंग को देखते ही लकड़ी माफिया सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने लगा इस दौरान एक 407 वैन चालक को पकड़ लिया गया। 

उन्होंने बताया इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और चालक को जेल भेजा गया । थाना प्रभारी ने बताया क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस के कार्रवाई से अवैध धंधा करने वाले माफियाओं में दहशत का माहौल है।

नीमडीह थाना के लकड़ी ग्राम में सेंगेल सभा का हुआ आयोजन

सरायकेला :जिला के नीमडीह थाना के अंतर्गत लकड़ी ग्राम में सेंगेल सभा का आयोजन हुआ। सेंगेल ज़िला अध्यक्ष कलिपदो टुडू ने अध्यक्षता किया तथा सेंगेल सिंगर उमेश चंद्र टुडू ने स्वागत भाषण दिया । 

सभा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने संदेश दिया की झारखंड में आदिवासी समाज की बर्बादी के लिए तीन प्रमुख तीन कथित तीन कराण है। 1) 

वंश परंपरागत आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के माझी- परगना, मानकी- मुंडा आदि

 ;(2) झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके अंधभक्त - असेका, माझी महाल, कुछ एक संताली लेखकः आदि 3) ईसाई मिशनरी। इस तिकड़ी का फोकस और प्रयास सरना धर्म कोड की मान्यता, मरांग बुरु बचाने, संताली भाषा ( ओलचिकि) को झारखंड की प्रथम राजभाषा बनाने और अन्य आदिवासी भाषाओं को समृद्ध करने, झारखंड प्रदेश को आबोआग दिशोम आबोआग राज बनाने, आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार लाने, असम अंडमान के झारखंडी आदिवासियों को एसटी बनाने के लिए नहीं हैं। उल्टा कुर्मी महतो जाति को एसटी बनाने का अनुशंसा कर असली आदिवासियों को फांसी के फंदे में लटकाने का काम करता है।  

आदिवासी सेंगेल अभियान, झारखंड और आदिवासी समाज को बचाने के लिए उपरोक्त तिकड़ी का सर्वत्र विरोध जारी रखेगा। जबतक वे नहीं सुधरेंगे। जगह-जगह लगातार पुतला दहन कर इनको बेनकाब करता रहेगा। अन्यथा आदिवासी का सर्वनाश तय है।

2)  सेंगेल, विश्व सरना धर्म कोड जनसभा : 30 जून 2023 का आयोजन कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड में करेगा। सालखन मुर्मू के नेतृत्व में लाखों आदिवासी जमा होकर गुलामी से आज़ादी के लिए आदिवासी क्रांति का आगाज करेंगे। यह जनसभा अमेरिका में काले नीग्रो लोगों के 300 सालों की गुलामी से आज़ादी के लिए डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर द्वारा 28 अगस्त 1963 को आहूत वाशिंगटन क्रांति जनसभा से प्रेरित है। कोलकाता में आदिवासी समाज को सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गुलामी से आजादी के संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाने का शपथ लेंगे। 2023 में सरना धर्म कोड लेकर रहेंगे। मरांग बुरु की रक्षा करेंगे। संविधान कानून के मार्फत शहीदों का सपना अबोआग दिशोम अबोआग राज को पुनर्स्थापित करेंगे।

3) आज की बैठक में सबने

 सहमति जाहिर किया की जब तक माझी परगना व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार नहीं होगा आदिवासी गांव समाज में सामाजिक गुलामी खत्म नहीं होगा। उसी प्रकार जब तक सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं मिलेगी तब तक धार्मिक गुलामी से आजादी भी मुश्किल है। राजनीतिक गुलामी से आजादी के लिए वोट क्यों देना है,किसको देना चाहिए और वोट के बदले क्या मांगना चाहिए? पर गांव गांव में चिंतन मंथन अनिवार्य है। झामुमो से आदिवासी गांव समाज को मुक्त करना होगा। पढ़े लिखे लोग बेवजह राजनीति से एलर्जी रखकर आदिवासी गांव समाज को धोखा देने का काम कर गलत कर रहे हैं।

4) आज आदिवासी समाज में सुधार लाने के लिए कुछएक जुझारू व्यक्तियों को सेंगेल माझी और सेंगेल परगाना नियुक्त किया गया। सेंगेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने उन्हें नियुक्ति सर्टिफिकेट प्रदान किया।

गोइलकेरा के ईचाहातू जंगल आईडीडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू जंगल में आईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ 60 वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना शुक्रवार दिन के लगभग साढ़े बारह बजे की है बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू जंगल में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.इसी दौरान जमीन में प्लांट के आईडी के चपेट में आ गया.

 आईडीडी विस्फोट होने से 35 वर्षीय शेषमणि गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद आनन-फानन में उसे चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाने की तैयारी चल रही है. 

घटना के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के अलावे बटालियन के जवान रेलवे आस्तपाल पहुंचे थे. वहीं कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा रेलवे अस्पताल पहुंचे थे.

ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल उर्फ विक्की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।बताया जा रहा है कि मोहम्मद इस्माइल का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था ।

उधर मौत की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।साथ ही परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

राँची: न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को मिली जमानत


राँची :- न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को बुधवार को जमानत मिल गई है ।जमानत मिलने के बाद अरूप चटर्जी धनबाद जेल से बाहर निकल गए हैं और उन्होने कहा कि यह टीवीह पत्रकारों की जीत है।

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को धनबाद की पुलिस ने न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर धनबाद मंडल कारा जेल में शिफ्ट कर दिया था।

अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी कांके रोड स्थित उनके फ्लैट से की गयी थी पुलिस के मुताबिक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी पैसा उगाही के एक मामले में की गयी थी।

धनबाद के एक कारोबारी ने उनके खिलाफ पैसा उगाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी इस मामले में अदालत ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था…

9 माह के बाद आज अरूप चटर्जी को बेल मिल गया।

जानकारी के मुताबिक, बीते 27 जून 2022 को धनबाद के गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी पैसा लेने के बाद भी उसने झूठी खबर चलायी और फिर अधिक पैसे की मांग की गयी पैसा नहीं देने अंजाम बुरा होने की धमकी दी थी जिसके बाद एफ आई आर दर्ज होने के बाद अरूप की गिरफ्तारी की गई।

सरायकेला ब्रेकिंग:दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा सीनी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक चार ट्रेन रद्द


सराईकेला: दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा सीनी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक चार ट्रेन रद्द टाटा हटिया, टाटा एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस ,टाटा बरकाकाना एक्सप्रेस ,झाड़ग्राम पुरुलिया और झाड़ग्राम एक्सप्रेस रद्द।

सरायकेला :पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में करोड़ो का घोटाला


भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप

 सरायकेला : भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गई है. इस मामले में खाद्य आयोग के चेयरमैन ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सचिव से मामले की जांच कर अतिशीघ जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.  

खाद्य आयोग के चेयरमैन ने 16 मई को अगली सुनवाई की तिथि भी तय कर दी है. यह जानकारी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, भाजपा के जिला सचिव अभिजीत दत्ता, भाजपा नेता बिशु महतो, महाजन साव आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में चावल आपूर्ति नहीं होने को लेकर खाद्य आयोग में लिखित शिकायत की थी जिसपर इन दिनों सुनवाई चल रही है.

 उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर झारखंड खाद आयोग में वाद संख्या 07/2023 के तहत जांच चल रही है. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि विगत दिनों उन्होंने झारखंड खाद आयोग को दिसंबर महीना का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली चावल जिला में नहीं मिलने पर शिकायत की है. खाद्य आयोग की प्रथम दिन की सुनवाई दिनांक 22.3.2013 को हुई थी.

 प्रथम दिन की सुनवाई के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्रांक 514 दिनांक 11.04.2013 के माध्यम से अपना प्रतिवेदन आयोग को समर्पित किया था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि अनाज उपलब्ध ही नहीं कराया गया जिस कारण वह चावल का वितरण नहीं कर सके।